101+ Sadi Sayari in Hindi image | Shadi Shayari | शुभ विवाह शायरी इन हिंदी 2024

hindishayariphotos
17 Min Read

Sadi Shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों  इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आया हूं Shadi ki Sayari in hindi का बहुत ही अच्छा कलेक्शन आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े !

Sadi Sayari in Hindi image

शादी का हर इंसान के जीवन में विशेष महत्व है इस संसार में शादी के रिश्ते को परम पवित्र और आवश्यक माना गया है शादी दो इंसानों का ही नहीं दो आत्माओं का मिलन होता है सभी धर्मों में शादी को बहुत ही पवित्र माना गया है शादी को रीति-रिवाज और नियम से संपन्न किया जाता है अलग-अलग देशों में शादी अलग-अलग प्रकार से की जाती है !
हिंदू धर्म में शादी को 16 संस्कारों में से एक माना गया है विवाह वैदिक काल से प्रचलित है शादी के इस संबंध में दो व्यक्ति एक दूजे के साथ 7 जन्म तक रहने की कसमें खाते हैं और एक दूसरे के साथ हर सुख-दुख में निभाने का वादा करते हैं जब यह दो इंसान प्रेम के इस बंधन में बन जाते हैं तब एक दूसरे को इस प्रकार समझने लगते हैं कि बिना कहे एक दूसरे के की बात आसानी से जान लेते हैं इसे ही विवाह का सच्चा प्यार माना गया है |
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए शादी शायरी का एक बहुत ही सुंदर कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप अपने फ्रेंड से रिलेटिव को शादी की शुभकामनाएं देने के लिए उपयोग कर सकते हैं इस पोस्ट के द्वारा हम आपको Sadi Sayari in Hindi image दे रहे हैं जिसे आप किसी को विश करने के लिए यूज कर सकते हैं और फोटोस को आप सोशल मीडिया पर भी आसानी से शेयर कर सकते हैं !

Sadi Shayari

Sadi Shayari in Hindi
Sadi Shayari in Hindi

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियाँ एक पल भी न छूटे !!

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
और आप दोनों का प्यार बढ़ता रहे,
आपको शादी की बहुत बहुत बधाई,
नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं !!

आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते,
की है शुरुआत,तुम दोनों सदा रहो,
साथ साथ भगवन से बस यही है,
फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल !!

जश्न का दिन है आजबधाइयों का लगा है,
अम्बार आज का दिन जैसे एक त्यौहार,
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार,
शादी की हो खूब बधाई तुझको यार !!

प्यार दो व्यक्तियों के बीच एक संयुक्त अनुभव है
लेकिन तथ्य यह है कि यह एक सुखद अनुभव है,
इसका मतलब यह नहीं है कि यह दो
लोगों के लिए एक समान अनुभव है !!

Sadi Shayari in Hindi

Sadi Sayari in Hindi image
Sadi Sayari in Hindi image

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ,
ऐसी बनाई हर दिल दे रहा,
बधाई साथ रहे आप दोनों,
हमेशा शादी की लाखों बधाईयाँ !!

मेरी भाभी घर आयी है,
खुशियों की सौगात लायी है,
रब सलामत रखे आप की जोड़ी,
शादी मुबारक हो भैया भाभी !!

आपके जीवन में प्यार की,
बरसात होती रहे मेरी यही दुआ है,
आपकी शादी पर आप,
दोनों हमेशा हँसते और मुस्कुराते रहे !!

सात जन्मों का बंधन है इन्हें,
बनाए रखना,मस्त रहों अपनें,
परिवार को खुश बनाए रखना !!

शादी से पहले लड़के
लड़की के पैरो पर लेट जाती है,
शादी के बाद तंग इतना होते है की
ओफ़िस से घर लेट जाते है !!

Shadi Shayari

Sadi Sayari in Hindi image
Sadi Sayari in Hindi image

किस-किस पर इलज़ाम,
लगाऊअपनी बर्बादी में,
कि काफी लोग आये थे,
देने आशीष मुझे मेरी शादी में !!

यादो की एक टोलीं लेकर,
हम यहीं सोचां करतें हैं,
शादी करकें भुल न जाना,
हम अर्जं यहीं करते हैं !!

नसीब से शादी हो गई आपकी,
आज अब से व्यस्त हो जाएगे,
आप नई खुशियों के साथ,
!! Shadi Mubarak !!

खुश है दूल्हा खुश है दुल्हन,
नया है रिश्ता नया है जीवन,
करते हैं हम शुभकामना,
शादी करके सुखी हो जीवन !!

मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार,
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार,
दिल से देते है हम बधाई,
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई !!

Sadi Sayri

shadi ki shayari in hindi
shadi ki shayari in hindi

मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी,
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी,
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी !!

राम जी ने जोड़ी बनाई ये कमाल,
मचाना जिंदगी भर संग में धमाल,
जी लो ये दिन आज जी भर के दोनों,
फिर रह न जाए कोई दिल में मलाल !!

प्रेम का रिश्ता यूँ ही बंधा रहे,
विश्वास की डोर सदैव कायम रहे,
ऐसी हमारी शुभकामनाएं है..!!

लस्सी पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे,
आपकी शादी में धूम मचाएंगे !!

गाना भी होगा बजाना भी होगा,
आपकी शादी में आना भी होगा !!

Sadi Sayri Hindi

shadi ki shayari in hindi
shadi ki shayari in hindi

आप दोनों खुश रहो आप दोनों सुखी रहो,
दिल के हर कोने से देते है बधाई,
सातों जमन आप साथ रहो !!

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों,
की भरमार रहे और ज्यादा क्या कहूँ,
बस खुशियों का संसार रहे !!

प्यार ही प्यार मिले तुम्हें न मिले कोई गम,
खुशियों से भर जाए दामन तुम्हारा,
कभी याद भी न आए गम !!

आप दोनों के जीवन में खुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूं बस खुशियों का संसार रहे !!

जब तू चली जायेगी तेरी याद बहुत सताएगी,
तेरी आने की आस दिल में ख़ुशी जगाएगी !!

Shadi Ki Shayari

shadi ki shayari in hindi
shadi ki shayari in hindi

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी
!! शादी की हार्दिक शुभकामनायें !!

धडकनों को दर्द मिली इतनी,
जिसकी कोई दवा नहीं है,
फिर भी मै अपने आप में खुश हूँ,
जिंदगी से कोई शिकवा नहीं !!

मेरी भाभी घर आयी है,
खुशियों की सौगात लायी है,
रब सलामत रखे आप की जोड़ी,
शादी मुबारक हो भैया, भाभी !!

परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,
खुशियों से भर जाए घर आपका,
आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
शादी की बहुत-बहुत बधाई !!

मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी,
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी !!

Sadi ki Shayari

sadi ki shayari in hindi
sadi ki shayari in hindi

आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है,
शुरुआत तुम दोनों सदा रहो साथ साथ भगवन से,
बस यही है फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल !!

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !!

मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली,
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं,
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है !!

जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है,
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और,
दुःख छोटे दिखाई देते है ! शादी मुबारक हो !!

प्यार में एक-दूसरे की ओर देखना नहीं है बल्कि एक
ही दिशा में एक साथ बाहर की ओर देखना शामिल है !!

Sadi ki Shayari in Hindi

sadi ki shayari in hindi
sadi ki shayari in hindi

इश्क में कुछ एसा काम कर दु,
दो दिल एक जान है ये बात सरे आम,
कर दूँ, चुटकी भर सिंदूर से,
मै तुझे अपने नाम कर लूँ !!

महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको !!

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे !!

प्यार का बंधन यूँ ही सदैव बना रहे,
विश्वास आप दोनों का एक दूसरे पर टिका रहे,
जीवन में आप दोनों के कभी दुःख ना आये,
आपको शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ बस खुशियों का संसार रहे !!

Good Morning Shayari in Hindi

Good Night Shayari in Hindi

Sadi  शायरी

sadi ki shayari in hindi
sadi ki shayari in hindi

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की लाखों बधाईयाँ !!

दीया और बाती की तरह है आपका रिश्ता,
ये रिश्ता बस यूँ ही बना रहे ये है हमारी दुआ !!
!!शुभ सालगिरह!!

मुझे बड़ी और खूबसूरत ज़िन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक ज़िन्दगी चाहिए !!

शादी होने पर भी मै तेरा नाम लेती हूँ,
तुझे पाने की आशा में कलेजा थाम लेता हूँ !!

जिंदगी की खुशियां क्यों न आधी कर ले,
चलो न अब हम दोनों मिलकर शादी कर ले !!

Sadi Sayri Hindi

Sadi Sayari in Hindi image
Sadi Sayari in Hindi image

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको !
!! आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं !!

चलो आज पुराणी यादे हम ताज़ा करे,
तुम हमसे हम तुमसे एक वादा करें,
इस हसीं सफर में तुम जैसे हो वैसे ही रहना,
और जो आय पल, उसमे प्यार कल से ज्यादा करे !!

बीते साल को विदा इस तरह करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते है,
नया साल आने की खुशिया तो सब मनाते है,
एक बार हम इत्ते साल का जश्न मनाते है !!

आप दोनो की जोडी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यू ही एक होकर आप जिंदगी बिताये,
आप दोनो से खुसियो के एक पल भी ना टूटे !!

आज मेरे द्वार पर एक राजकुमार आया है,
ढोल ढमाकों के साथ बारात घर लाया है !!

Sadi Sayari in Hindi image
Sadi Sayari in Hindi image

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी !!

ये शादी नही आसान बस इतना,
समझ लीजे, एक फिनाइल की गोली है,
और चुश के खाना है !!

शादी के बाद ज़िंदगी उत्तराखंड,
हो जाती है, जहाँ खूबसूरती तो है,
पर आपदाएँ बहुत आती हैं !!

एक लड़का था जो हमेशा खुश रहता था,
उसकी खुशियों को किसी की नजर लग गई,
और देखते ही देखते उसकी शादी हो गई !!

हमसे यूँ न कीजिये बात बेरुखी से सनम,
करने लगे हो हमसे कुछ-कुछ बेवफाई तुम !!

shadi sayari in hindi
shadi sayari in hindi

Mubarak Dete Hai Baar Baar,
Khushiyan Aye Kai Hazaar,
Dil Se Dete Hai Hum Badhai,
Shadi Mubarak Ho Aapko Yaar,
!! Happy Wedding !!

हैप्पी हो तुमको यह शादी तुम्हारी,
सदा सुखी रहो तुम दुआ है हमारी,
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी,
सदा खुश रहो तुम ये दुआ है हमारी !!

वो पल भी कितना खूबसूरत रहा होगा,
जब भगवान ने आपका रिश्ता बनाया होगा
खुदा ने भी चाहा कि आप दोनों साथ रहो
इसीलिए उसने आप दोनों को मिलवाया होगा !!

आज हमारी ये ख्वाहिश हो जाए मंजूर,
कि एक दूजे से आप कभी न हो पाए दूर
हँसी ख़ुशी एक दूजे के साथ जिंदगी बिताये
आप दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे,
कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!

shadi sayari in hindi
shadi sayari in hindi

शादी से पहले भगवान से माँगा था,
अच्छी पकाने वाली देना,
साला जल्दबाजी में खाना बोलना ही भूल गया !!

आपको विदा किया लेकिन ये मालूम न था,
आप नया घर बसाओगे एक घर सुना करके !!

शादी से पहले ही दुनिया घूम लेनी चाहिए,
क्योंकि शादी के बाद दुनिया ही घूम जाती है !!

मोहब्बत बिलकुल शतरंज के खेल जैसी हैं,
सिर्फ एक गलत चाल और सीधे शादी !!

मैं शेरवानी पहन के जाऊँगा उसकी शादी मे,
मैं एक मौक़ा देकर देखूंगा उसे उस दिन !!

shadi sayari in hindi
shadi sayari in hindi

कभी कम न होंगी ये चाहते,
पल पल बढेगी ये मोहब्बते
!! शादी की बहोत बहोत बधाई हो !!

उनके इश्क़ की तरक्की हो गयी,
जब उनकी शादी पक्की हो गयी !!

जल्दी ही शादी के लड्डू खाएंगे हम आज,
जिंदगी भर एक दूसरे के लिए जियेंगे हम !!

गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!

बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये,
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये !!

रहना यूँ तेरे ख्यालों में ये मेरी आदत हैं,
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत हैं !!

उसने प्यार करना हमसे सीखा,
किसी और से निभाने के लिए !!

किसी के जख्मी दिल का लहू है ये,
जिसको शादी की मेंहदी कहते हैं !!

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लाई गई Shadi shayari Hindi पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें !
दोस्तों इससे पहले हम आपके लिए कहीं और शायरी का कलेक्शन लेकर आए थे आप उन्हें भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और शेयर करना ना भूले |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *