Sad Heart Touching Shayari in Hindi | Sad Shayari Status | सेड शायरी स्टेटस 2024

hindishayariphotos
10 Min Read
नमस्कार दोस्तों  इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आया हूं Sad Shayari in Hindi with images  का बहुत ही अच्छा कलेक्शन आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े !

 

Sad Heart Touching Shayari in Hindi

 

आजकल प्यार में  मैं धोखा मिलना बिल्कुल आम बात हो गई है और जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हो और वह आपको छोड़ कर चला जाता है आपको प्यार में धोखा मिलता है तो यह समय बहुत ही दुखद और पीड़ादायक होता है इस दु:ख को सहन करना बहुत ही कठिन है हम आपके लिए सैड शायरी फोटोस का एक कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप अपने  व्हाट्सएप whatsaap dp, facebook profile पर बिना crop या cut किए लगा सकते हैं हमारे द्वारा इन images का साइज ऐसा रखा गया है आप बिना कट किया अपने  social media profile में आसानी से लगा सकते हैं

 

आजकल प्यार में ही नहीं बल्कि दोस्ती व्यापार और रिश्तो में भी धोखा देना आम बात हो गई है कोई भी अपने छोटे से मतलब के लिए,अपना उल्लू सीधा करने के लिए  किसी की भावना और जज्बातों की परवाह किए बिना किसी को भी धोखा देता है तो वह क्षण धोखा खाने वालों के लिए बहुत ही कठिन समय होता है वह अंदर ही अंदर से टूट जाता है और वह अपना मन हल्का करने के लिए  Sad Shayari in Hindi with images का कलेक्शन अपने इस पोस्ट में  आपके लिए लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप अपने मन के भाव को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं !!

 

images of Sad Shayari in Hindi

 तबाह होकर भी, तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है जनाब. इसकी दवा कहीं बिकती नहीं !!

 

इश्क़ वाले आँखों की बात समझ लेते है,
सपनो में मिल जाये तो मुलाकात समझ लेते है !!

 

दिल टूट कर बिखरता है इस क़द्र जैसे,
कांच का खिलौना गिरके चूर-चूर होता है !!

 

तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !!

 

सरेआम क़त्ल हो जाओगे, नजरें उनकी कातिल है,
बचके रहना उनसे यारों, बेरहम उनका दिल है !!

 

Sad Shayariin Hindi images

 

हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें,
नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है !!

 

खामोशिया कभी बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे होते है जो आवाज छिन लेते है !!

 

ये प्यार ना होता, किसी पत्थर दिल से,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता !!

 

अभी सुन के आया हूँ अपने कानों से मैं कि,
लोग दुआओं में खुदा से मेरी मौत और तुझे माँग रहे हैं !!

 

ज़िंदगी जीने के मायने कुछ यूँ बदले,
सबकी खुशी में शामिल हुए अपना गम छुपाकर,
सबके गम में शामिल हुए अपनी खुशी भुलाकर !!

 

Sad Shayariin Hindi images

बहुत सम्भाल के लिखना पड़ता है ज़हन-ए-जज़्बात को,
वरना स्याही पे नहीं गहराई पे सवाल होता है !!

 

सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जायेगा
जो मुझे उदास देखकर कहता था मै हूँ ना !!

 

सच ही कहा था किसी ने अकेले जीना सिख लो
मोहोब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है !!

 

आज एक और बरस बीत गया उस के बग़ैर,
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे !!

 

तुम चाय की तरह मोहब्बत तो करके देखो,
बिस्कुट की तरह टूट न जाओ तो कहना !!

 

Sad Shayari in Hindi with images

घर बना कर वो मेरे दिल में छोड़ गया है,
न खुद रहता है न किसी और को बसने देता है !!

 

बिखरते हैं रिश्ते विश्वास जब टूट जाता है,
जोड़ना लाख चाहे मगर ये धागा टूट जाता है|
कभी जो आइना देखो तो खुद ही जान पाओगे,
जरा सी ठेस लगते ही शीशा टूट जाता है !!

 

बेशक वो नहीं करती बात कभी,
फिर भी उनसे मिलने को दिल बेकरार क्यों है,
उनकी याद तो अब रात को सोने भी नहीं देती,
जाने हमको उनसे इतना प्यार क्यों है !!

 

रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीन न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफिल को कितना भी सजा कर देख लो !!

 

गीली आँखों से उनके मैं थोड़ा सा पानी लाया हूँ,
धड़कते दिल से उनके साँसों की रवानी लाया हूँ,
कुछ एहसास उन आँखों से चुराकर और लाया हूँ,
महफिल में मोहब्बत की कहानी सुनाने लाया हूँ !!

 

Sad Heart Touching Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi with images

बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
ज़िन्दगी लम्बी बहुत है, क्या पता कब प्यास लग जाए !!

 

जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया, दिल पर ही किया !!

 

अगले जिंदगी में मेरी जिंदगी बनकर आना,
इस जिंदगी में तो जिंदगी को छुकर गये थे !!

 

वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए !!

 

सिर्फ हम ही है तेरे दिल में,
बस यही गलतफहमी हमें बर्बाद कर गई !!

 

Sad Shayari in Hindi with images

 

हँस के फ़रमाते हैं, वो देख के हालत मेरी,
क्यूँ तुम आसान समझते थे, मोहब्बत मेरी !!
प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है,
बहुत कम हाँथो मे ये लकीर होती है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का,
कसम खुदा की बहुत तकलीफ होती है !!
जब शिकायत खुद से हो तो,
किसी और से क्या गिला किया जाये,
अगर आपकी मोहब्बत किसी और की भी हो तो,
बेहतर है – उसे भुला दिया जाये !!
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले गए हो छोड़कर हम को,
मगर हम मिलने को तरसते है !!
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तडपना नहीं आता,
सुनना चाहते है आपकी आवाज़,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता !!

Sad Shayari in Hindi with images

एक लडकी इस तरह मेरे दिल में उतर गई,
जेसे वह जानती थी मेरे दिल के रास्ते !!

 

जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाए.
हमारे वास्ते फिर उसने नए खंज़र मंगाए !!

 

रो दूं सामने अगर तुम्हारे, तो समझ जाना तुम,
मेरी बर्दाश्त की वो आखिरी हद थी !!

 

ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम !!

 

कोई पूछ रहा है, मेरी ज़िन्दगी की कीमत,
मुझे तेरे किए हुए झूठे वादे याद आ रहे है !!

 

images of Sad Shayari in Hindi

तुझे हक़ है अपनी दुनिया में खुश रहने का,
लेकिन मेरा क्या है मेरी दुनिया तो तुम ही हो !!
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !!
जिनकी आँखें आँसू से नम नहीं
क्या समझते हो उसे कोई ग़म नहीं
तुम तड़प के रो दिए तो क्या हुआ
ग़म छुपा के हँसने वाले भी कम नहीं !!
जब से मुझे ये इश्क़ मिला है,
हर कोई दगाबाज़ यार मिला है,
मुझे ना समझना गुनाहगार सनम,
अपना हर साथी गद्दार मिला है !!
मैं आज भी उसके लिए सोता हू,
जो मुझे छोड़ के गयी,
प्यार तोह बोहोत है,
लेकिन उम्मीद रखनी छोड़ दी !!

images of Sad Shayari in Hindi

 

थकी थकी सी फ़िज़ाएं , बुझे बुझे से तारे,
बड़ी उदास गहरी रातें है , ज़रा ठहर जाओ !!
जब फुर्सत मिले तो,
मेरा दिल का बोझ भी उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ,
मुझे कोई शाम उधार दो !!
दिल में आकर दिल तोडकर चले गये
सपनो में आकर याद देकर चले गये
ये कैसी फितरत है इश्क मोहब्बत की यारों
पहले हंसाया फिर रूलाकर चले गये !!
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने !!
करोगे याद एक दिन चाहत के ज़माने को,
चले जायेंगे जब हम कभी वापस न आने को,
करेगा महफ़िलों में जब ज़िक्र हमारा कोई,
तन्हाई ढूंढोगे तुम भी दो आँसू बहाने को !!
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लाई गई Sad Love Shayari in Hindi का कलेक्शन आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह post पसंद आई है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ share करें धन्यवाद !
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *