[Best] Friendship Shayari image in Hindi | दोस्ती शायरी 2024

hindishayariphotos
15 Min Read

नमस्कार दोस्तों  इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आया हूं friendship shayari in Hindi का बहुत ही अच्छा कलेक्शन आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े !

भगवान ने मनुष्य जन्म हमें कहीं रिश्तो के साथ जन्म दिया है पर एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम अपनी मर्जी से चुन सकते हैं:- वह दोस्ती का रिश्ता
अपने जीवन के पड़ाव में कई लोगों से दोस्ती होती है छोटे बच्चे होते हैं खेलने के लिए हम दोस्त बनाते हैं फिर थोड़े बड़े होने पर जब स्कूल जाते हैं तो और नए दोस्त बनते हैं स्कूल के बाद कॉलेज और कॉलेज के पास जब नौकरी के लिए जाते हैं वहां भी कई लोगों से हमारी दोस्ती होती है दोस्त से हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो जाती है कि हम उनके बिना एक दिन भी नहीं रह सकते हैं

 

Friendship Shayari image in Hindi

 

दोस्त एक ऐसा तोहफा होता है जो भगवान ने हमें प्रदान किया है एक सच्चा दोस्त हर सुख दुख में हमारे साथ खड़ा होता है हर मुसीबत में हमारी मदद के लिए तत्पर रहता है
पति पत्नी के बीच की दोस्ती का अटूट बंधन  होता है और यह बंधन समय के साथ-साथ और गहरा होता जाता है वह इस बंधन के कारण ही वह एक दूसरे हर सुख दुख में साथ  निभाते हुए जीवन व्यतीत करते हैं

 

हम आपके लिए friendship shayari in hindi image [दोस्ती शायरी] इन हिंदी का कलेक्शन किया है जिसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं और आप हमें दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं  हमारे द्वारा इस प्रकार का गया है कि आप cut या crop किया आप इन फोटोस को अपने व्हाट्सएप DP, फेसबुक प्रोफाइल, इंस्टाग्राम DP म लगा सकते हैं और आप इन फोटोस सोशल मीडिया पर भी बिना crop किए आसानी से शेयर कर सकते हैं !

Friendship Shayari in Hindi
Friendship Shayari in Hindi

अब इतना भी खूब ना लिखा करो यारो,
आप सबके अल्फ़ाज़ों से इश्क़ सा होने लगा है !!

 

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है !!

 

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है !!

 

ए दोस्त तेरी दोस्ती की क्या मिसाल दूं,
खुश नसीब हु की तुझ जैसा दोस्त मिला दीया !!

 

Cake में Cherry ना हो तो खाने में क्या मजा,
और जिंदगी में friendship ना हो तो जीने में क्या मजा !!

 

Friendship Shayari image in Hindi

Friendship Shayari in Hindi
Friendship Shayari in Hindi

पल पल की दोस्ती का वादा है
आपसे प्यार बहुत ज्यादा है आपसे
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम,
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम !!

 

जिंदगी में फिर मिले हम कहीं,
देखकर नजरें ना झुका लेना,
तुझे देखा है यार कहीं,
ऐसा कहकर गले से लगा लेना !!

 

जीने की उसने हमें नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है !!

 

हमारी ज़िंदगी है दोस्तों की अमानत,
रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत,
देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की,
बन जाए वो तारीफ हर एक ज़ुबान की !!

 

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे !!

 

Friendship Shayari image in Hindi
Friendship Shayari image in Hindi

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो !!

 

गीत की जरूरत हर महफ़िल में होती है,
प्यार की जरूरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है ये ज़िंदगी क्युकी,
हर दोस्त की जरूरत हर पल में होती है !!

 

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर पर,
दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे कभी
मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर !!

 

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे !!

 

दिल को मिला सुकून कोई हमें याद तो करता है,
याद न सही फ़रियाद तो करता है,
आँखों ने ढूंढ लिया है ऐसा दोस्त,
जो बात न सही पर याद तो करता है !!

 

Friendship Shayari image in Hindi

Best Friend Shayari in Hindi
Best Friend Shayari in Hindi

हमारी बेरंग दुनियां में रंग भर जाते हैं,
जब कुछ फ़रिश्ते जब दोस्त बनकर आते हैं !!

 

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये !!

 

कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है !!

 

सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है,
और Life में Friends नही तो जीने में क्या मजा !!

 

कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है, अरे ओ
यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनियां याद करती है !!

 

Best Friend Shayari in Hindi
Best Friend Shayari in Hindi

दोस्ती के असूल होते हैं कभी दिल पे मत लेना,
और कभी किसी के दिल पर ठेस मत लगाना !!

 

सुना था कि आज खजाना मिल सकता है,
कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया !!

 

कभी मायूस मत होना दोस्तों क्योंकि जिंदगी
अचानक कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है !!

 

छू ना सकूं आसमान, तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं, बस इतनी सी तमन्ना है !!

 

तुम मेरे साथ हो या ना हो पर तुम्हारी यादें,
तो हमेशा इस दिल में रहेंगी मेरे दोस्त !!

 

Friendship Shayari image in Hindi

Shayari For Friendship in Hindi
Shayari For Friendship in Hindi

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में, और न कभी किसी के कदमो में !!

 

ए दोस्त मिट गया हूँ फ़ना हो गया हूँ मैं,
इस दर्द-ए-दोस्ती की दवा हो गया हूँ मै !!

 

हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिकी से पहले,
न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले !!

 

दोस्ती के नाम पर पहले भी खाए थे,
फ़रेब दोस्तों ने दर्द बख़्शा था मगर इतना न था !!

 

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !!

 

Shayari For Friendship in Hindi
Shayari For Friendship in Hindi

गुनाह करके सजा से डरते है, जहर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम तो आप जैसे दोस्तों के खफा होने से डरते है !!

 

वो शख्स फिर से मुझे तोड़ गया आज,
जिसे कभी हम पूरी दुनिया कहा करते थे !!

 

मेरा बेस्ट फ्रेंड तो हमेशा हो जाता हे Angry,
क्यों की वो हमेशा होता हे Hungry !!

 

जरूरत से ज्यादा आराम और हद से ज्यादा,
प्यार करना इंसान को अपाहिज बना देता हे !!

 

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों !!

 

Friendship Shayari in Hindi
Friendship Shayari in Hindi

दोस्ती का हाथ जब मैंने बढ़ा दिया,
फिर नहीं गिना की किसने कब दगा दिया !!

 

दुनिया में सबसे बड़ा रोग,
क्या कहेंगे सब लोग ये होता हे !!

 

मटर पनीर समझकर दोस्त बनाए थे,
साले सब के सब टिण्डे निकले !!

 

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!

 

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना,
तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते !!

 

Friendship Shayari image in Hindi

Friendship Shayari in Hindi
Friendship Shayari in Hindi

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!

 

दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं !!

 

हम तो दोस्तों के दिवाने हैं इसलिए अपने हाथ फैला दिए,
वरना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते हैं !!

 

वक्त बदलता हैं कोई पास कोई दूर हो जाता हैं लेकिन,
जो यादों में भी हँसा जाये वो ही बेस्ट फ्रेंड कहलाता हैं !!

 

कर देना माफ़ अगर दिल दुखाया हु तुम्हारा
क्या पता कफ़न में लिपटा मिले यार तुम्हारा !!

 

Friendship Shayari in Hindi
Friendship Shayari in Hindi

तुम दोस्त बनके इसे आये जिन्दगी में की,
हम ये जमाना ही भूल गए तुम्हे याद आयें न आयें,
हमारी कभी पर तो तुम्हे भुलाना ही भूल गए !!

 

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है !!

 

मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो।
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो !!

 

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है !!

 

Friendship Shayari image in Hindi
Friendship Shayari image in Hindi

Dost wohi hai jo aapko aapna maan sake,
apke har gum ko bin kahe jaan sake aap,
chal rahe ho tej baarish me phir bhi pani
me aapke aansoo pehchaan sake !!

 

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!

 

फर्क तो अपने-अपने सोच में है.वरना,
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !!

 

तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​,
​साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया​ !!

 

दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से !!

 

Friendship Shayari image in Hindi

Friendship Shayari image in Hindi
Friendship Shayari image in Hindi

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले !!

 

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !!

 

लोग अक्सर कहते हैं, ज़िंदा रहेंगे तो मिलेंगे,
मगर एक सच्चे दोस्त ने कहा, मिलते रहेंगे तो ज़िंदा रहेंगे !!

 

करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा !!

 

एक दफा सुन लो मैं रोज़ नहीं बताता,
संग रह लेता हूँ सभी के पर किसी को दोस्त नहीं बनाता !!

 

फर्क तो अपने-अपने सोच में है वरना,
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !!

 

सच्चा दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है !!

 

दोस्ती में ना कोई दिन ना कोई वार होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस प्यार होता हैं !!

 

मेरा दर्द-ऐ दिल खुशमन हो जाए,
दगाबाज़ दोस्त से बेहतर तो एक दुश्मन हो जाए !!

 

जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त केहता है
मुनाफ़ा देख कर हम रिश्तों की सियासत नहीं करते !!

 

दोस्ती का यह पैगाम हमेशा याद रखना,
दिल के कोने में दोस्तों का भी नाम रखना !!

 

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लाए गए friendship shayari in hindiकलेक्शन आपको पसंद आया होगाअगर आपको पसंद आई है तो आप इसे अपने फ्रेंड से शेयर कर कर सकते हैं धन्यवाद

इससे पहले हम आपके लिए Shayari का कलेक्शन लेकर आए थे  आप अपने भी पढ़ सकते हैं

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *