Good Night Shayari wallpaper
Good Night wallpaper Shayari
1. सबसे पहले आप फोटो पर क्लिक करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
2. नया एक ओपन मेन्यू ओपन होगा
3. उस पर Download image वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो !!
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं !!
रात खामोश है चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं, एक प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है !!
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबु दुनिया को है महकाने लगी,
अब सो जाइए रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी !!
अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना !!
मेहनत करने वालों का भविष्य रहता ब्राइट
अब सो जाओ Good night !!
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले, रात तो रोज आती है !!
रात है काफी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख बंद करो और आराम से सो जाओ !!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था.. शुभ रात्रि !!
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा,
आज की रात का ये ही पैगाम हमारा !!
Good Night Shayari Wallpaper
चाहे जितनी भी बातें कर लो तुम दिन में,
फिर भी ख्याल आता है तुम्हारा नींद में !!
आँखों में ले लो ख्वाबों की सेल्फी फिर पहुँच जाओ,
प्यार की नगरी और देख लो यादों की एल्बम !!
ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं नींद लाये,
ना लाये पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं !!
इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी !!
काश आपकी सूरत इतनी प्यार ना होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती,
सपनो मे ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती..!!
Good Night Shayari Wallpaper
हसरतें पूरी ना हो तो ना सही,
पर ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नहीं !!
रात को चाँद आसमां से निकल आया है,
साथ में अपने तारों की बारात लाया है,
ज़रा आसमां की ओर तो देखो,
वो आपको मेरी ओर से शुभ रात्रि कहने आया है..!!
जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है..!!
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ !!
तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा होले होले से चल,
क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है !!
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार की
नींद में भी आप मुस्कुराएं !!
मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी !!
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था !!
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था !!
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता !!
किस्मत वालों को मिलती है सच्चा प्यार करने वाली
और वह किस्मत मुझे मिली है !!
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये !!
दिलो जां में समाये है आप हमारे
कैसे कह दे हमें आपसे प्यार नहीं
शुभ रात्रि शब्बा ख़ैर डिअर दोस्त
इश्क़ के मरीज़ है पर गुनहगार नहीं !!
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं !!
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी !!
प्यार की हसीन दुनिया में खोना है
मुझे तेरी बांहों में सोना है !!
रात क्या हुई रोशनी को भूल गए
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए !!
धन और बल जीवन के फल है,
जबकि परिवार और मित्र जीवन की जड़ है !!
फ़िक्र है मुझे तेरी इसमें जरा भी शक नहीं,
पर तुझे कोई और देखे ये तो किसी का हक़ नहीं !!
जिंदगी एक रात है जिस में न जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है !!
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती !!
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है!!
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!
यादों से तुम्हारी हम बेइन्तहा प्यार करते हैं,
हर साँस हम तुम पर न्योछार करते हैं,
कभी मिले वक़्त तो हमें भी याद कर लेना,
हर रात हम तुम्हारी गुड नाईट का इंतज़ार करते हैं !!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है !!
इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी।
!! गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स !!
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरी कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे !!
चांद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ऐ हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना,
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है !!
Good night & sweet dreams
मीठी याद पलकों मैं सजा लेना साथ
गुज़रे पल को दिल मैं बसा लोदिल
को फिर भी न मिले सुकून तो मुस्कुरा कर
मुझे सपनो मैं बुला लेना Good night
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है,
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता !!
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए !!
माना कि आज मुश्किल दिन था
लेकिन कल एक नया और बेहतर दिन होगा !!
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी !!
नींद साथ हो सपनो की
बारात हो चाँद सितारे भी
साथ हो, ओर कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादे आपके साथ हो!!
हो गई नाइट बंद कर दो लाइट,
सपनों की पकड़ो फ्लाइट.
हैव अ स्वीट ड्रीम एंड गुड नाइट !!
दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नही वो पूरा हो,
ज़रूरी नही कोई किसी के बिना अधूरा हो,
जो चाँद रात में रौशनी बिखारता है,
ज़रूरी नही वो चाँद हर रात पूरा हो!!
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आंखों में जो
अपना होता है, खुली आंखों
में वही सपना होता है !!
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है !!
लोग आजकल मुझसे मेरी खुशी का राज़ पूछते है,
अगर इजाजत हो तो तुम्हारा नाम बता दू !!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है !!
ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो
अपने दुखों से प्यार करना क्योंकि,
दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना चाहोगे
उसे उतना दूर पाओगे ! शुभ रात्रि !!
गुनाह किये होते,
तो मांफ भी हो जाते साहिब,
ख़ता तो मुझसे ये हुई,
कि उनसे इश्क़ हो गया। शुभरात्रि !!
Good Night Shayari wallpaper
बड़ा सुकून मिलता है
जब आपका नाम कागज़ पर,
लिखता हु ऐसा लगता है
जैसे इसी नाम पर मरता हु !!
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है !!
चॉंदनी बिखर गयी है सारी…
रब से है ये दुआ हमारी…
जितनी प्यारी है तारों की रोशनी
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी..
!!… शुभ रात्रि… !!
मेरे हाथ कीबोर्ड पर हैं
अगर मैं जवाब दूं तो जान,
लेना कि मैं नींद में तुमसे बात
कर रहा हूं, प्यारे सपने !!
गुड नाईट बोलके तू जाती है
तेरी यादें साथ रह जाती हैं,
तुझे रात भर करता हूँ मिस बस
चाँद को देखकर ही रात कट जाती है !!
इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी !!
हर अँधेरे के बाद सवेरा होता है
मोहब्बत के बगैर हर शख़्स अधूरा होता है,
जब मिल जाते हैं तो चाहने वाले
तभी दो दिल मिलकर एक दिल पूरा होता है !!
हर अँधेरे के बाद सवेरा होता है
मोहब्बत के बगैर हर शख़्स अधूरा होता है,
जब मिल जाते हैं तो चाहने वाले
तभी दो दिल मिलकर एक दिल पूरा होता है !!
साथ माँगा है दोस्ती का तो दूर तक
चलेगा गुड नाईट से गुड मॉर्निंग तक ये ,
साथ खिलेगा दोस्ती की मिसाल देंगे लोग
जब दो जिगरी दोस्त चलेंगे ज़माना जलेगा !!
कोई दौलत पर नाज करता हैं,
कोई शौहरत पर नाज करता हैं,
जिसको मिलते हैं हमारे Message
वो किस्मत पर नाज करता हैं !!
तन्हा राते अब काटने को आते है,
बिन तेरे ज़िन्दगी अब जी नही जाती है !!
सितारों में अगर नूर न होता ,
तन्हा दिल मजबूर न होता !!
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे .!!
एक अच्छा विचार आपको सुबह के,
दौरान जागृत रखेगा लेकिन एक महान,
विचार आपको रात के दौरान जागृत रखेगा !!
मेरे दिल की सरहद को पर न करना,
नाजुक है दिल मेरा वार न करना,
खुद से ज्यादा भरोसा है तुम पर,
इस भरोसा को तुम कभी तोड़ना मत !!
रात की बाहों में चांदनी समा गई,
पूरी दुनिया छोड़ मैं तेरे पीछे आ गई !!
हमें नही पता कौन सी बात आख़िरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आख़िरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते हैं क्योकि
पता नही जिन्दगी में कौन सी रात आख़िरी हो !!
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में,
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई !!
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं !!
आपका तकिया नरम हो,
कम्बल गरम हो और आपका
मन में मेरे ही प्यार भरे सपने आएं !!
Love You, Sweet Dreams
जान हारकर भी यारी निभाएंगे
तेरी ख़ुशी में ही अपनी खैर मनाएंगे,
तू चुप करके सो जा वरना
मार मार के सुलाएँगे !
मुझे रुला कर सोना,
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली,
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी !!
उम्मीद है कि हमारा द्वारा लाई गई Good Night Shayari Wallpaper कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका कम कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अगर यह पोस्ट पसंद आए तो पोस्ट को जरुर शेयर करें मिलते हैं एक नई पोस्ट में