[Best] Good Night Shayari Wallpaper Download | गुड नाईट शायरी 2024

hindishayariphotos
20 Min Read
Here the best collection of Good Night Shayari Wallpaper Download with Good Night wallpaper With Shayari in Hindi DP.

Good Night Shayari wallpaper

 

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में खाना खाने तक का समय नहीं है और पूरी नींद लेना तो दूर की बात है मनोवैज्ञानिक के अनुसार मनुष्य को प्रतिदिन साथ 7- 8 घंटे की नींद लेना चाहिए जिससे उसकी सुबह अच्छी हो और पूरा दिन बिना चिंता और तनाव के आसानी से दिखता है इसलिए हमें पूरी नींद लेना चाहिए दिन में चिंता व तनाव और तनाव से मुक्ति मिलती है और दिन में काम में मन लगा रहता है हम आपके लिए इस पोस्ट में गुड नाईट इमेज good night shayari wallpaper का एक कलेक्शन लेकर आए जिसे आप सोते समय किसी को share कर सकते हैं सामने वाले को खुशी मिलेगी और आपको भी, रात के समय आप किसी को  गुड नाईट विश करने आपके लिए गुड नाईट शायरी का उपयोग कर सकते हैं

Good Night wallpaper Shayari

 

अगर आप लोग इन शायरी फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो फोटो डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए step को फॉलो करें
1. सबसे पहले आप फोटो पर क्लिक करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
2. नया एक ओपन मेन्यू ओपन होगा
3. उस पर Download image वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं
इस पोस्ट में हम आपके लिए Good Night Shayari With Photo इन हिंदी का अद्भुत कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप अपने friend के साथ facebook, whatsapp,instagram आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं हमारे द्वारा इन photos का साइज इस प्रकार रखा गया है जिसे आप बिना crop किए अपने व्हाट्सएप dp, फेसबुक प्रोफाइल, इंस्टाग्राम प्रोफाइल में आसानी से लगा सकते हैं !
Good Night Shayari With Photo
Good Night Shayari With Photo

हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो !!

 

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं !!

 

रात खामोश है चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं, एक प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है !!

 

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबु दुनिया को है महकाने लगी,
अब सो जाइए रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी !!

 

अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना !!

 

Good Night Shayari With Photos
Good Night Shayari With Photos

मेहनत करने वालों का भविष्य रहता ब्राइट
अब सो जाओ Good night !!

 

मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले, रात तो रोज आती है !!

 

रात है काफी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख बंद करो और आराम से सो जाओ !!

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था.. शुभ रात्रि !!

 

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा,
आज की रात का ये ही पैगाम हमारा !!

 

Good Night Shayari Wallpaper

Good Night Shayari With images
Good Night Shayari With images

चाहे जितनी भी बातें कर लो तुम दिन में,
फिर भी ख्याल आता है तुम्हारा नींद में !!

 

आँखों में ले लो ख्वाबों की सेल्फी फिर पहुँच जाओ,
प्यार की नगरी और देख लो यादों की एल्बम !!

 

ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं नींद लाये,
ना लाये पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं !!

 

इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी !!
काश आपकी सूरत इतनी प्यार ना होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती,
सपनो मे ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती..!!

Good Night Shayari Wallpaper

Good Night Shayari With image
Good Night Shayari With image
 हसरतें पूरी ना हो तो ना सही,
पर ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नहीं !!
रात को चाँद आसमां से निकल आया है,
साथ में अपने तारों की बारात लाया है,
ज़रा आसमां की ओर तो देखो,
वो आपको मेरी ओर से शुभ रात्रि कहने आया है..!!
जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है..!!
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ !!
तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा होले होले से चल,
क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है !!
Good night photos with shayari in hindi download
Good night photos with shayari in hindi download

ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार की
नींद में भी आप मुस्कुराएं !!

 

मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी !!

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था !!

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था !!

 

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता !!

 

Good Night Shayari With image
Good Night Shayari With image

किस्मत वालों को मिलती है सच्चा प्यार करने वाली
और वह किस्मत मुझे मिली है !!

 

रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये !!

 

दिलो जां में समाये है आप हमारे
कैसे कह दे हमें आपसे प्यार नहीं
शुभ रात्रि शब्बा ख़ैर डिअर दोस्त
इश्क़ के मरीज़ है पर गुनहगार नहीं !!

 

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं !!

 

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी !!

 

Good Night Shayari With Photo
Good Night Shayari With Photo

प्यार की हसीन दुनिया में खोना है
मुझे तेरी बांहों में सोना है !!

 

रात क्या हुई रोशनी को भूल गए
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए !!

 

धन और बल जीवन के फल है,
जबकि परिवार और मित्र जीवन की जड़ है !!

 

फ़िक्र है मुझे तेरी इसमें जरा भी शक नहीं,
पर तुझे कोई और देखे ये तो किसी का हक़ नहीं !!

 

जिंदगी एक रात है जिस में न जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है !!

 

Good Night Shayari With images
Good Night Shayari With images

 यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती !!

 

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है!!

 

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!

 

यादों से तुम्हारी हम बेइन्तहा प्यार करते हैं,
हर साँस हम तुम पर न्योछार करते हैं,
कभी मिले वक़्त तो हमें भी याद कर लेना,
हर रात हम तुम्हारी गुड नाईट का इंतज़ार करते हैं !!

 

good night shayari in hindi with images
good night shayari in hindi with images

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है !!

 

इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी।
!! गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स !!

 

रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरी कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे !!

 

चांद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ऐ हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना,
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है !!
Good night & sweet dreams

 

मीठी याद पलकों मैं सजा लेना साथ
गुज़रे पल को दिल मैं बसा लोदिल
को फिर भी न मिले सुकून तो मुस्कुरा कर
मुझे सपनो मैं बुला लेना Good night

 

Good night photos with shayari
Good night photos with shayari

 जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है,
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता !!

 

ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए !!

 

माना कि आज मुश्किल दिन था
लेकिन कल एक नया और बेहतर दिन होगा !!

 

इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी !!

 

Good night photos with shayari
Good night photos with shayari

नींद साथ हो सपनो की
बारात हो चाँद सितारे भी
साथ हो, ओर कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादे आपके साथ हो!!

 

हो गई नाइट बंद कर दो लाइट,
सपनों की पकड़ो फ्लाइट.
हैव अ स्वीट ड्रीम एंड गुड नाइट !!

 

दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नही वो पूरा हो,
ज़रूरी नही कोई किसी के बिना अधूरा हो,
जो चाँद रात में रौशनी बिखारता है,
ज़रूरी नही वो चाँद हर रात पूरा हो!!

 

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आंखों में जो
अपना होता है, खुली आंखों
में वही सपना होता है !!

 

चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है !!

 

Good night photos with shayari
Good night photos with shayari

लोग आजकल मुझसे मेरी खुशी का राज़ पूछते है,
अगर इजाजत हो तो तुम्हारा नाम बता दू !!

 

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है !!

 

ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो
अपने दुखों से प्यार करना क्योंकि,
दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना चाहोगे
उसे उतना दूर पाओगे ! शुभ रात्रि !!

 

गुनाह किये होते,
तो मांफ भी हो जाते साहिब,
ख़ता तो मुझसे ये हुई,
कि उनसे इश्क़ हो गया। शुभरात्रि !!

 

Good Night Shayari wallpaper

Good Night Shayari images download
Good Night Shayari images download

बड़ा सुकून मिलता है
जब आपका नाम कागज़ पर,
लिखता हु ऐसा लगता है
जैसे इसी नाम पर मरता हु !!

 

जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है !!

 

चॉंदनी बिखर गयी है सारी…
रब से है ये दुआ हमारी…
जितनी प्‍यारी है तारों की रोशनी
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्‍यारी..
!!… शुभ रात्रि… !!

 

मेरे हाथ कीबोर्ड पर हैं
अगर मैं जवाब दूं तो जान,
लेना कि मैं नींद में तुमसे बात
कर रहा हूं, प्यारे सपने !!

 

गुड नाईट बोलके तू जाती है
तेरी यादें साथ रह जाती हैं,
तुझे रात भर करता हूँ मिस बस
चाँद को देखकर ही रात कट जाती है !!

 

Good Night Shayari images download
Good Night Shayari images download

इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी !!

 

हर अँधेरे के बाद सवेरा होता है
मोहब्बत के बगैर हर शख़्स अधूरा होता है,
जब मिल जाते हैं तो चाहने वाले
तभी दो दिल मिलकर एक दिल पूरा होता है !!

 

हर अँधेरे के बाद सवेरा होता है
मोहब्बत के बगैर हर शख़्स अधूरा होता है,
जब मिल जाते हैं तो चाहने वाले
तभी दो दिल मिलकर एक दिल पूरा होता है !!

 

साथ माँगा है दोस्ती का तो दूर तक
चलेगा गुड नाईट से गुड मॉर्निंग तक ये ,
साथ खिलेगा दोस्ती की मिसाल देंगे लोग
जब दो जिगरी दोस्त चलेंगे ज़माना जलेगा !!

 

कोई दौलत पर नाज करता हैं,
कोई शौहरत पर नाज करता हैं,
जिसको मिलते हैं हमारे Message
वो किस्मत पर नाज करता हैं !!

 

Good night photos with shayari
Good night photos with shayari

तन्हा राते अब काटने को आते है,
बिन तेरे ज़िन्दगी अब जी नही जाती है !!

 

सितारों में अगर नूर न होता ,
तन्हा दिल मजबूर न होता !!

 

वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे .!!

 

एक अच्छा विचार आपको सुबह के,
दौरान जागृत रखेगा लेकिन एक महान,
विचार आपको रात के दौरान जागृत रखेगा !!

 

मेरे दिल की सरहद को पर न करना,
नाजुक है दिल मेरा वार न करना,
खुद से ज्यादा भरोसा है तुम पर,
इस भरोसा को तुम कभी तोड़ना मत !!

 

Good night photos with shayari
Good night photos with shayari

रात की बाहों में चांदनी समा गई,
पूरी दुनिया छोड़ मैं तेरे पीछे आ गई !!

 

हमें नही पता कौन सी बात आख़िरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आख़िरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते हैं क्योकि
पता नही जिन्दगी में कौन सी रात आख़िरी हो !!

 

कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में,
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई !!

 

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं !!

 

आपका तकिया नरम हो,
कम्बल गरम हो और आपका
मन में मेरे ही प्यार भरे सपने आएं !!
Love You, Sweet Dreams

 

जान हारकर भी यारी निभाएंगे
तेरी ख़ुशी में ही अपनी खैर मनाएंगे,
तू चुप करके सो जा वरना
मार मार के सुलाएँगे !

 

मुझे रुला कर सोना,
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली,
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी !!

 

उम्मीद है कि हमारा द्वारा लाई गई Good Night Shayari Wallpaper कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका कम कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अगर यह पोस्ट पसंद आए तो पोस्ट को जरुर शेयर करें मिलते हैं एक नई पोस्ट में

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *