Heart Touching lines For Mother in Hindi || Maa Shayari in Hindi 2024

hindishayariphotos
14 Min Read
Hey friend here we have publish Some famous Heart Touching lines For Mother in Hindi with beautiful  Free Photos Download.

Heart Touching lines For Mother in Hindi

दुनिया में एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में जितना भी कहा जाए कम है, मां ! इस शब्द के बारे में कुछ भी कहना मनुष्य के बस की बात नहीं ,मां रात – दिन बिना रूके – थके, सर्दी-गर्मी की चिंता किए बिना अपने बच्चों के लिए क्या-क्या नहीं करती घर में सबसे पहले उठती है और हमारे लिए नाश्ता तैयार करके बाद में हमें उठाती है और हमारी छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रखती है हमें गरम गरम खिलाती है और को ठंडा खाना खाती है  पहले अपनी संतान की की जरूरतों को पूरा करने के लिए रात दिन मेहनत करती है हमें सुलाती है और खुद पूरा काम खत्म कर कर बाद में सोती है
थोड़ा सा बुखार आ जाए तो  रात रात भर जाकर हमारी देखभाल करती है बिना थके हमारे लिए सभी आवश्यक कार्य करती है हमें किसी भी बात की कमी महसूस नहीं होने देती इसलिए ही मा को भगवान से भी ऊपर माना गया है  हमें अपनी मां का सदैव सम्मान करना चाहिए जिस प्रकार प्रेम पूर्वक हुआ हमें छोटे से बड़ा करती है हमेशा प्रेम करती है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उसके बुढ़ापे की लाठी बने अपनी मां को वह सारी खुशियां दें जो वो चाहती है आप अपने मां के प्रति प्रेम व सम्मान व्यक्त करें हम आपके लिएHeart Touching माँ के लिए शायरी इन हिंदी का कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप अपनी मां को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर share करके उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त कर सकते हैं |

Heart Touching lines in Hindi For Mother

हमारे द्वारा इन फोटोस का साइज इस प्रकार रखा गया है कि आप ही ने बिना  कट किए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं और आप इन फोटोस को अपनी व्हाट्सएप dp, इंस्टाग्राम DP, फेसबुक प्रोफाइल में भी आसानी से लगा सकते हैं !
Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

मेरी माँ ने जब भी मन्नत मांगी की अपने
लिए कुछ नही मांगी मेरे लिए जन्नत मांगी !!

 

दवा असर ना करे तो नजर उतारती है
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है !!

 

ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में,
ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं !!

 

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !!

 

खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से
बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही !!

 

Heart Touching जिसकी माँ नहीं होती शायरी

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर
में ज़िन्दगी सुनसान होती है रब मेरी माँ को
हर ख़ुशी दे माँ हर बन्दे की जान होती है !!

 

यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां‬ घर आँगन‬ के कोने में,
जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है “माँ” को “‪माँ‬” होने में !!

 

जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया,
माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया !!

 

दिया है माँ ने मुझे दूध भी वज़ू करके
महाज़े-जंग से मैं लौट कर न जाऊँगा !!

 

माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार कादुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान,
हमें माँ से ही प्राप्त होता है !!

Heart Touching Maa Shayari

Maa Par Shayari in Hindi

 

जिँदगी‬ की पहली टीचर‪ ‎माँ‬ जिँदगी की पहली फ्रेंड‪‬ माँ,
जिँदगी‬ भी माँ ‎क्योँकि‬, जिँदगी‬ देने वाली भी माँ !!

 

बड़ी कमजोर नजर होती है माँ की दोस्तों,
जब भी देखती है कमजोर ही बताती है !!

 

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!

 

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ !!

 

माँ जब से मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी
जिन्दगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गयी,
आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाहिश मेरी
मगर तेरे बिना जिन्दगी अधूरी हो गयी !!

 

Heart Touching lines For Mother in Hindi

Maa Par Shayari in Hindi
Maa Par Shayari in Hindi

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता !!

 

माँ का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!

 

आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे
रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी !!

 

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जत तो नहीं देखी है माँ देखी हैं !!

 

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती हैं,
अगर थाली कि वो रोटी तेरे हाथ कि होगी !!

 

Maa Par Shayari in Hindi
Maa Par Shayari in Hindi

दवा जब असर न करे तो नज़र उतारती है माँ,
माँ तो ममतामयी है कहा हार मानती है माँ !

 

माँ तो माँ होती हैं बच्चो में इसकी जान होती हैं,
चार दिवारी मकान को घर बना कर सजाती हैं माँ !!

 

घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हुआ,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हुआ !!

 

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा !!

 

रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना भी हर किसी को आता है,
रुला के जो मान ले वो पापा है और,
जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है !!

 

Maa Heart Touching Shayari

Maa Par Shayari in Hindi
Maa Par Shayari in Hindi

देकर हंसी, सारे आंसू ले जाती है,
मां ही तो सारी खुशियां लाती हैं !!

 

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है !!

 

अब सायाद कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता,
इसी लिए मुश्किलों का अब किसी को हल नहीं मिलता !!

 

हर बला मेरी चौखट से आकर लौट जाती हैं,
मेरी माँ अपनी दुआओं में इतना असर रखती हैं !!

 

आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार,
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार !!

 

Heart Touching For Maa

Shayari For Maa In Hindi
Shayari For Maa In Hindi
मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली वो शक्ति है – माँ !!
मेरी ख्वाइश है की मैं फिर से फरिस्ता हो जाऊं
माँ से इस क़दर लिपटूं की बच्चा हो जाऊ !!
सब तरह की दीवानगी से मुखातिब हुए हम
पर माँ जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना था !!
हमसे ज़्यादा महँगा कौन बिकेगा आज
माँ का माथा चूम के बिकने निकला हूँ !!
Shayari For Maa In Hindi
Shayari For Maa In Hindi

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी,
मुझे माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी !!

 

मेरे दिल की धड़कन तब रुक गई जब,
मां ने कहा एक दिन तो सबको जाना है !!

 

माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती,
तुझे देख रोना नहीं चाहतीं,
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा,
तेरे सिवा कुछ पाना नहीं चाहती !!

 

रुके तो चांद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है,
वह माँ ही है जो धूप में भी छांव जैसी है.
इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करोगे माँ की तो जन्नत भी मिलेगी !!

 

एक माँ के दिल की आवाज : –
कम से बच्चों के होंठों की हंसी की ख़ातिर
ऐसे मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं !!

Maa Ke Liye Heart Touching Shayari

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

सारी दुनिया से लड़ सकती है मां,
अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है !!

 

दुनिया तुम से लड़ी है मेरी मां
फ़िर भी देख अड़ी है मेरी मां !!

 

मांग लो ये मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले !!

 

मकान ही बचा है की घर अभी ढ़हने लगे हैं
बच्चे दूर शहर में अकेले माँ बाप रहने लगे हैं
सारे जहाँ को एक शब्द बया करना आ गया
उस छोटे से बच्चे को माँ कहना आ गया !!

 

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

जब-जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम,
कलम अदब के बोल उठी हो गये चारो धाम !!

 

भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है !!

 

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !!

 

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!

 

वो डांट डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है !!

 

Heart Touching Maa Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और
नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं !!

 

माँ का दिल एक गहरी खाई है जिसके तल पर
तुम्हे सदा माफ़ी ही मिलेगी माँ.. माँ..माँ.. !!

 

मैंने कभी खुदा को नहीं देखा है लेकिन मुझे इतना
बिस्वास है की खुदा भी मेरी माँ की तरह होगा !!

 

जब तुम किसी चीज़ को खो गए ऐसा नहीं बोल
सकते की जब तक उसे आपकी माँ ने नहीं ढूंढा हो !!

 

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है !!

 

Maa Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi

हजारो गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूँ,
जब हस्ती है मेरी माँ तो मैं हर गम भूल जाता हूँ !!

 

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी !!

 

कितने भी बुरे हालात हों, वो तस्वीर बदल देती है,
माँ की हर दुआ ओलाद की तक़दीर बदल देती है !!

 

कहीं नहीं मिलता इतना सुकून जहाँन में,
बेशुमार सुकून मिलता है मां के प्यार में !!

 

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !!

 

हमें उम्मीद है हमारे द्वारा लाया गया Heart Touching lines For Mother in Hindi शायरी कलेक्शन आपको जरूर पसंद आया होगा अगर हमारे द्वारा लगाई गई या पोस्ट आपको पसंद आई है तो आप इसे अपनी मां, दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद

उससे पहले हम आपके लिए हिंदी शायरी का और भी कलेक्शन लेकर आए थे  आप उन्हें भी नीचे दिए गए link पर click करके पढ़ सकते हैं
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *