Love Shayari in Hindi with Photo
Love image Shayari Download
काश तुम मुझसे पूछो तुम मेरी क्या लगती हो,
और मै तुम्हे गले लगा कर कहूं सब कुछ !!
हर रोज़ update कर रहा हुँ अपना पर,
ना जाने क्यूँ तेरे Bina Error बता रहा है !!
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश !!
मेरे हाथों की लकीरों में समाने वाले,
कैसे छीनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले !!
लाखों हसीन हैं इस दुनिया में तेरी तरह,
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है !!
मैने खुदा पे कभी यकीन
नही रखा हैं पर तेरी मेरी,
मुलाकात के बाद लगा कि
मेरी हर दुआ उन्हें कबूल है !!
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे जिससे कभी
न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है !!
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम !!
चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो जैसे
मेरी इबादत बन गये हो तुम !!
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो !!
जाकर भी हम अभी ना जाएंगे हर एक घंटे,
हम आपको अपने यहां होने का एहसास दिलाएंगे !!
नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए ,
उन्हें भी पता नहीं चला कि कब हम उनके हो गए !!
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम !!
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से,
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं।
Love Shayari image HD Download
बन जाओ ख़ुशी मेरी हसना है तुम्हारे साथ
बन जाओ खाव्हिश मेरी उड़ना है तुम्हारे साथ,
नहीं रह सकता तुम्हारे बिना एक पल भी,
बन जाओ ज़िन्दगी मेरी जीना है तुम्हारे साथ !!
तुमसे बिना मिले तुम यु न जाओगे,
हमसे किया है वादा तो जरुर आओगे,
आँखे अभी भी बैठी है राह-ऐ-इंतज़ार में,
मरना तो फ़र्ज़ है पर हमे पता है तुम आओगे !!
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है !!
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी, तुम से
बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे !!
मेरी हर ख्वहिश तुम हो,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ ना पाओ शायद इस बात को,
पर मेरी जिन्दगी मेरे जीने की वजह तुम हो !!
ये आँखें हैं जो तुम्हारी,
किसी ग़ज़ल की तरह खूबसूरत है,
कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक
दफ़ा तो शायर हो जाए !!
हम चाहते हैं हमारी
हर बात में तुम आओ,
हर रोज हर रात हमारे
ख्वाब में तुम आओ !!
तमन्ना है मेरे मन की
हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितने भी सांसे चले हैं हर
सांस पर नाम तुम्हारा हो !!
तू शिकारी है मेरा शिकार कर ले,
एक बार अपनी मोहब्बत मेरे नाम कर दे !!
जुल्फों को खुला रखती है वो,
हमें अपनी मोहब्बत से बाँधने की लिए !!
न Paisa चाहिए न दोलत चाहिए,
मुझे तो बस तेरी मोहब्बत चाहिए !!
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !!
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए !!
Love Shayari image Free Download
कैसे कहूं खुद ही समझ जाओ ना बहुत,
याद आते हो तुम आकर गले लग जाओ ना !!
मोहब्बत और बारिश का एक ही रिश्ता है,
दोनों उमडे़ तो बेशुमार बरसते हैं !!
अब शायद ही कोई मोहब्बत करे मुझ से,
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नज़र आते हो !!
तुम मिल गए तो लगता है अब,
ख़ुशी की तलाश ख़त्म हो गयी !!
ज़ख्म तो आज भी ताजा है बस जो निशान चला गया,
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया !!
Love Shayari in Hindi with Photo
सच्चा प्यार कभी ख़तम नहीं होता,
नहीं वक़्त के साथ नहीं हालातो के साथ !!
इश्क की बेकरारी इस कदर बढी है,
सांसो से ज्यादा अब तू ज़रूरी है !!
इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है
सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है !!
अब राहत कहा मिलेगी, आपकी शायरी से,
आप तो अमर हो गए, हमसे दूर होकर !!
तुमसे तो मिलने की उम्मीद नहीं हे,
लेकिन कैसे केह दू की इन्तजार भी नहीं हे !!
चोट मुझे लगती है दर्द उसे होता है,
कैसे बताऊं उस पगली को प्यार यही होता है !!
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है !!
मेरे प्यार की हद हम नहीं जानते,
बस जीना छोड़ सकते हैं तुम्हे नहीं !!
मुस्कुराहट का क्या है,
गैरों से भी वफा कर लेती है !!
कुछ लोगों को दिल के साथ
खेलने में अच्छा लगता है !!
Love Shayari Hindi wallpaper Download
मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है !!
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है,
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है !!
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने !!
मुझे नशा करने की क्या है जरूरत,
तुम्हारे होंठ ही काफी हैं नशे के लिए !!
चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले लेकिन,
मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले !!
साथ रहने का इरादा करते हैं,
कभी छोड़ेंगे नही तेरा साथ
तेरे साथ मरने का वादा करते है !!
एक ख्याल आया,
तुम्हारा ख्याल आने के बाद,
बेबस रहा इस कदर के वो
ख्याल भी तुम्हारा ही था !!
कभी तुम आ जाओ
ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो
हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे !!
ताउम्र तेरे दीदार
कर रहा है ये मन मेरा,
अब जब से तू मेरी है तब
से ये तेरा हो गया है मन !!
Love Shayari image Download
तेरी परछाई बन कर तेरे एक चाहत है
मेरी तुमसे प्यारी बात हो ज़रा जरा खामोश और
लम्बी रात हो और फिर उस रात यही बताते रहें तुमको
की तुम मेरी जिन्दगी मेरी कायनात हो !!
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे !!
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा !!
तमाम उम्र गुजार देगें
हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का
एक वादा तो कर दे !!
बेवजह हम वजह ढूंढते हैं तेरे पास आने को,
यह दिल बेक़रार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझी नहीं प्यास इन होठों की अभी ना जाने,
कब सुकून मिलेगा तेरे इन दीवाने को !!
दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो,
इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो,
उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे,
एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो !!
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती,
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती,
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त,
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!
काश खुशियों की कहीं दुकान होती,
और हमारी वहाँ पहचान होती,
आपका हर पल खुशियों से भर देता,
कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती !!
Love Shayari in Hindi with Photo
आपको मिस करना रोज की बात है,
आपको याद करना आदत की बात है
आप से दूर रहना किस्मत की बात है मगर
आपको भूलना अपने बस के बाहर की बात है !!
पूरी दुनिया रूठ जाये
मुझे कोई ग़म नहीं बस,
एक तेरे रूठ जाने से
जान निकल जाती है मेरी !!
जब मैने उनसे कहा
कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली
तुम्हे और आता ही क्या है !!
प्यार का रिश्ता इतना
मजबूत होना चाहिए कि,
किसी तीसरे इंसान की
वजह से कभी न टूटे !!
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो !!
काश के तुम मुझसे पूछते तुम मेरे क्या लगते हो
और मैं तुम्हें गले लगाऊं और कहूँ के सब कुछ !!
मोहब्बत हो कर भी हम तुमसे छुपाते फिरते है,
तुम्हे अनदेखा कर फिर छुप छुपकर देखा करते है !!
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है मुस्कुराना बाकी है उनका !!
इससे पहले हम आपके लिए shayari का कलेक्शन लेकर आए थे आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं !