Raksha Bandhan Quotes in Hindi || रक्षाबन्धन कोट्स in Hindi

hindishayariphotos
14 Min Read

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Raksha Bandhan Quotes in Hindi कि एक और नई पोस्ट में आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ें !

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

 

happy raksha bandhan quotes in hindi
happy raksha bandhan quotes in hindi

रक्षा-बंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है !!
” रक्षा-बंधन का हार्दिक अभिनन्दन “

आया राखी का त्यौहार छाई,
खुशियों की बहार एक रेशम की,
डोरी से बाँधा एक बहन ने अपने,
भाई की कलाई पर प्यार !!

आज राखी का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है,
मेरी बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ मेरी बहना,
ये तेरा भाई हमेशा है तेरे पास !!

बहन ने भाई की कलाई पर,
प्यार बाँधा हैं तुम ख़ुश रहो हमेशा,
यही सौगात माँगा हैं रक्षाबंधन,
की ढेर सारी शुभकामनाएँ !!

happy raksha bandhan wishes quotes in hindi
happy raksha bandhan wishes quotes in hindi

आसमान पर सितारे हैं,
जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया,
की हर ख़ुशी हो तेरी !!

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें,
और तभी मेरी जान है मेरी बहने !!

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना आई है राखी,
लेकर दीदी यही है भाई-बहन के प्यार का तराना !!

आया है जश्न का,
एक त्यौहार जिसमें होता है,
भाई बहन का प्यार चलो मनायें,
रक्षा बंधन का ये त्यौहर !!

happy raksha bandhan wishes quotes in hindi
happy raksha bandhan wishes quotes in hindi

तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं !!

बहन से अच्छा कोई दोस्त नहीं होता,
और कोई बहन तुमसे अच्छी नहीं !!

तुम मेरी एक फूलो की खुशबु की तरह हो और,
बहन तुम मेरी जिन्दगी का सबसे बड़ा उपहार हो !!

रक्षा बंधन पर बहन की बहुत बड़ी खुशिया होती है,
एक बहन अपने भाई के लिए खुशिया लाती है !!

happy raksha bandhan wishes quotes in hindi
happy raksha bandhan wishes quotes in hindi

बहना ने भाई की,
कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियों,
का संसार बाँधा हैं !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ “

अपनी बहन के लिए कुछ,
भी कर सकता हूँ, बहना की,
खुशियों के खातिर उसका भाई,
हमेशा के लिए उसके साथ है !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ “

रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार हैं,
और बंधा एक रेशम की डोर में,
भाई-बहन का प्यार है !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ “

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया, इसे बांधे राखी,
के अटूट बंधन में !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ “

Happy Raksha Bandhan wishes Quotes in Hindi

happy raksha bandhan wishes quotes in hindi
happy raksha bandhan wishes quotes in hindi

राखी कर देती है,
सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है,
कच्चे धागों की पावन डोर !!

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने,
आया ये राखी का त्यौहार !!

आसमान पर सितारे है,
जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी !!

उसका हुश्न गया मेरा कलेजा चीर,
नैनों से वो मारे दिल को तीर,
आज वो मुस्कुराई और बोली,
राखी बंधवाले आजा मेरे वीरू !!

happy raksha bandhan wishes quotes in hindi
happy raksha bandhan wishes quotes in hindi

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बेहना हैं !!

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है !!

कच्चे धागों में समाया हुआ है,
ढेर सारा प्यार और अपनापन,
भाई और बहन का प्यार लेकर,
फिर से आया है सावन !!

जमाने के दस्तूर भले हमे,
दूरकर दे अपने दिल से ना जुदा,
करना राखी के पावन दिन पर,
भैया बहना को याद करना !!

happy raksha bandhan wishes quotes in hindi
happy raksha bandhan wishes quotes in hindi

ये लम्हा कुछ ख़ास है बहन के,
हाथों में भाई का हाथ है ओ बहना,
तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !!

भैया तुम जियो हज़ारों साल,
मिले सक्सेस तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार,
यही दुआ हम करते हैं बार बार !!
” हैप्पी रक्षा बंधन “

किसी के ज़ख़्म पर,
चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी,
तो राखी कौन बाँधेगा !!
” रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं “

बहन का प्यार किसी दुआ से कम,
नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
” रक्षाबंधन की हार्धिक बधाई “

raksha bandhan quotes in hindi
raksha bandhan quotes in hindi

साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार !!

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना,
भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना,
देखो ये नाता निभाना निभाना भईया मेरे,
” हैप्पी रक्षा बंधन “

राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने,
को भाई भी तैयार था भाई बोलै बहन,
मेरी अब तोह राखी बाँध दो बहन बोली,
कलाई पीछे करो पहले रुपये हज़ार दो !!

ऐ खुदा मेरी बहन का दामन खुशियों,
से सजा दे इस रक्षाबंधन उसी की कोई,
राजा दे दर पर तेरे आऊंगा हर साल,
की उसको गीले की न कोई वजह दे !!

raksha bandhan quotes in hindi
raksha bandhan quotes in hindi

चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी,
का त्यौहार जिसमें झलकता,
है भाई-बहन का प्यार !!

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा चलो,
इसे बांधे भैया राखी के अटूट,
बंधन में “हैप्पी रक्षाबंधन” !!

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे,
ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए,
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बाँधी !!

चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार मुबारक हो,
आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार !!

happy raksha bandhan wishes quotes in hindi
happy raksha bandhan wishes quotes in hindi

!! रक्षाबंधन की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं !!

आया है एक जश्न का,
त्योहार जिसमे होता है,
भाई-बहन का प्यार चलो,
मनाए राखी का ये त्योहार !!

दिल देता है तुम्हें दुआएं,
सदा तुम मुस्कुराती ही रहना,
कलाई मेरी ना सुनी हो मुझे,
बांधना राखी प्यारी बहना !!

है ये कच्चे धागों का बंधन,
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा,
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर और,
तिलक माथे पर सज जायेगा !!

याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना,
लेना यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है !!

raksha bandhan quotes in hindi
raksha bandhan quotes in hindi

बहन से अच्छा कोई,
दोस्त नहीं होता और कोई,
बहन तुमसे अच्छी नहीं !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं “

आती है मुझे सदा ही तेरी,
याद ओ मेरी प्यारी बहना,
आऊंगा राखी बंधवाने तुमसे,
हमेशा यही है मेरा कहना !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं “

फूलों सा महकते रहना तुम सदा,
सूरज सा चमकते रहना तुम सदा,
दिल से निकली है यह दुआ बहन की,
सफलता मिलती रहे जिंदगी में सदा !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं “

मेरी कलाई पे राखी हमेशा सजी रहे,
बहिना जब-जब देखु तेरी याद आती रहे सदा,
फूलों की तरह महके ज़िंदगी तेरी मुस्कुराहट,
तेरे चेहरे पे खिलखिलाती रहे बहिना !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं “

raksha bandhan quotes in hindi
raksha bandhan quotes in hindi

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार एक,
रेशम की डोरी से बाँधा एक बहन,
ने अपने भाई की कलाई पर प्यार !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ “

बहन ने भाई को बांधा है,
प्यार कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ “

दुआ मैं रब से मांगती हूं,
और पूरी करता है भाई यही है,
भाई बहन का प्यारा रिश्ता !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ “

तोड़े से भी न,
टूटे ये ऐसा बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया,
कहती रक्षा बंधन है !!
” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ “

बहना ने भाई की,
कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियों,
का संसार बाँधा हैं !!

तू सलामत रहे,
जीवन की हर मुश्किलों में,
कोई बाल भी बांका न कर पाए,
मेरे भाई का इस दुनिया में !!

हमारी खूबियों को अच्छे से,
जानती है बहनें हमारी कमियों को,
भी पहचानती है बहनें फिर भी हमें,
सबसे ज्यादा मानती है बहनें !!

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार !!

दोस्त तुम्हारे ख़ातिर गलियाँ फूलो से सजा रखी हैं,
हर मोड़ पर ख़ूबसूरत लड़कियाँ बैठा रखी हैं,
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी हैं !!

जमाना खराब है ये,
हमारा भाई कहता है लेकिन हम,
भी कहते है की राखी क्या दिखाने के,
फैशन के लिए बाँधी है भईया आपने !!

लांख उम्मीदे जुडी है तुझसे,
और भरोसे का तो क्या कहना,
हर साल मेरे भाई सलामत रहे और,
उसकी खुशियों का तो क्या कहना !!

आपकी तो चर्चा हर गली में हर,
लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है,
यह कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
कुछ दिन में ही राखी का त्यौहार है !!

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं !!

याद है आपको वो बचपन हमारा,
वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का सच्चा प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है,
कुछ दिन में रक्षा बंधन का त्यौहार !!

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लाए गए Raksha Bandhan Quotes in Hindi कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो इसे अपने Sister और Brother के साथ शेयर करना ना भूलें और हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी !

इससे पहले भी हम आपके लिए कहीं शायरी की पोस्ट लेकर आ चुके हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं और हमें कमेंट में बताएं कि वह भी आपको कैसी लगी धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *