True Love Love Shayari | True Love Husband Wife Shayari | True Love Miss You Shayari

hindishayariphotos
6 Min Read

Hey guys here you we have publish True Love Love Shayari with beautiful Boyfriend True Love Love Shayari there is tremendous True Love Husband Wife Shayari photo. You will not find such True Love Miss You Shayari Image Hd anywhere else.
Read it and you will know This is specially designed for you with True Love Chocolate Shayari images My dear friends here is the best True Love Breakup Shayari for you Hope you like this Thand True Love Love Shayari post.

True Love Love Shayari

True Love Love Shayari

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख़्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं !

बड़ा ही खामोश सा अंदाज है तुम्हारा समझ,
नहीं आता फ़िदा हो जाऊ या फना हो जाऊ !!

True Love Love Shayari

कोशिश तो रोज़ करते हैं
के वक़्त से समझौता कर लें,
कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी
उम्मीद मानती ही नहीं !!

नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे !!

Boyfriend True Love Love Shayari

Boyfriend True Love Love Shayari

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ क़बूल है अगर साथ तेरा हो !!

बेचैनी दोनों तरफ इस कदर हावी है,
दूर है पर गले मिल रही दोनों की तन्हाई है !!

Boyfriend True Love Love Shayari

सिने मे दिल मेरा है
पर धड़कन तुम्हारी है,
यह जिस्म मेरा है पर
इसमे रूह तुम्हारी है !!

न जाने क्या कशिश है,
उनकी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो,
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है !!

True Love Husband Wife Shayari

True Love Husband Wife Shayari

उस चेहरे की मासूमियत मे इतना असर था कि,
खरीद ली उसने इक मुलाक़ात में ज़िन्दगी मेरी !!

उन्हे देखा पहली नजर मे प्यार हो गया और,
ये दिल मेरा उनसे मिलने को बेकरार हो गया !!

True Love Husband Wife Shayari

एक शायर की मोहब्बत हो तुम,
सदा जिन्दा रखूंगा अल्फाजो में तुम्हें !!

तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा,
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा !!

True Love Miss You Shayari

True Love Miss You Shayari

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर,
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा !!

मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
कभी हम महक जाते है कभी हम बहक जाते हैं !!

True Love Miss You Shayari

तुम साथ होते हो तो वक्त रुक जाता है,
क्या यही एहसास प्यार कहलाता है !!

कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वो हजारों में एक है !!

True Love Chocolate Shayari

True Love Breakup Shayari

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा !!

खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आपको देखा है उस नजर से हमने,
जिस नजर से आपको नजर न लगे !!

True Love Breakup Shayari

बहके-बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं !!

जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना !!

True Love Breakup Shayari

True Love Breakup Shayari

अहसास की जो जुबान बन गए,
दिल मे मैरे मेहमान बन गए,
आपकी तारीफ में क्या कहें,
आप हमारी जान बन गए !!

तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी,
कभी दिल किसी से लगाकर तो देखो,
तुम्हे प्यार से प्यार होने लगेगा,
मेरे साथ शामे बीता कर तो देखो !!

True Love Breakup Shayari

तुम्हारी आँखों की गहराई में खोना चाहता हूँ मैं,
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में सोना चाहता हूँ मैं !

हम उनके इश्क़ में हद से गुज़र जाते हैं,
थोड़ा-थोड़ा ही सही पर हर रोज़ बिख़र जाते हैं !!

बहुत दर्द देता है तेरा यूं मुझसे नजरें फेर लेना,
सही तो नहीं तेरी यादों का यूँ मुझको घेर लेना !!

आप हम पर मत किया करो इतना शक,
मैं हूँ सिर्फ आपका, आपका ही है मुझपर हक !!

थामा जो तूने हाथ मेरा तो धड़कने कहने लगी,
शुक्र है यहां कोई तो समझता है खामोशी की जुबान !!

लिपटकर तुझसे कुछ इस कदर रोने लगा हूं,
मैं खुदका ना रहा अब तुझ में खोने लगा हूं,
इन दूरियों ने हमसे छिने थे कुछ पल तुमसे,
लिपटकर अब वो पल जीने लगा हूँ मै !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह True Love Love Shayari की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह True Love Husband Wife Shayari की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी !
हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :-

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *