Here you can get the best collection Good Morning Love images with beautiful Good Morning My Love Images, Good Morning Images Love Free Download there is tremendous Good Morning Love Images For Whatsapp Photos.
Good Morning Love Images
खुद पर उस मेहनत के लिए,
गर्व करो जो तुम कर सकते हो !!
“Good Morning”
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है !!
“Good Morning”
विकल्प बहुत है बिखरने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है संवरने के लिए !!
! सुप्रभात !
मेरे यादों की हर महफ़िल में रहते हैं,
हर वक़्त आप मेरे दिल में रहते हैं !!
! सुप्रभात !
हमेशा हँसते रहिए एक दिन ज़िन्दगी भी,
आपको परेशान करते करते थक जाएगी !!
“Good Morning My Dear”
सबसे हंस कर मिलना मेरी आदत है,
सबको खुश देखना मेरी चाहत है !!
“Good Morning My Dear”
Good Morning Images Love
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो !!
” सुप्रभात “
कुछ पाने के लिए कुछ खोना
नही कुछ करना पड़ता है !!
” सुप्रभात “
खुद को समय जरुर दे आपकी
पहली जरुरत आप खुद है !!
“Good Morning”
डरो मत बस डटकर
खड़े रहो क्योकि मंजिल
उन्ही को मिलती हैं जो
कभी हारते नहीं !!
“Good Morning”
सबसे बड़ा दान तो अभयदान है,
जो सत्य, अहिंसा का पालन करने
से दिया जा सकता है !!
“शुभ प्रभात”
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा !!
“शुभ प्रभात”
Good Morning My Love Images
अभिमान किसी को
ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसी को
नीचे झुकने नहीं देता !!
“Good Morning”
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई !!
“Good Morning”
कल न हम होंगे न गिला होगा सिर्फ
सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा !!
“सुप्रभात“
अपनी लड़ाई आपको खुद
ही लड़नी होगी क्योंकि यहां
पर गधे भी आपको घोड़े बनने
की सलाह देते हैं !!
“सुप्रभात”
उठो जागो और तब तक नहीं रुको,
जब तक अपना लक्ष्य न प्राप्त हो जाए !!
!! सुप्रभात !!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है !!
!! सुप्रभात !!
Good Morning Love Images For Whatsapp
ज़िन्दगी में लक्ष्य बड़ा है तो संघर्ष,
भी बड़ा कठिन करना पड़ेगा !!
!! Good Morning !!
वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे !!
!! Good Morning !!
आपका दिन शुभ और
मंगलमय हो “सुप्रभात” !!
दुनिया तो एक ही हैं फिर भी,
सबकी अलग है, “सुप्रभात” !!
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से
एहसास के साथ, एक नया विश्वास
दिन की शुरूआत के साथ, एक मीठी
सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है !!
“Good Morning”
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं !!
“Good Morning”
हमे उम्मीद है की हमारी यह Good Morning Love Images For Whatsapp की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये Post कैसी लगी !
हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर Click करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !
Read Also :-