151+ Indian Army Shayari in Hindi | Indian Army Shayari Wallpaper

hindishayariphotos
6 Min Read

Here the best collection of Indian Army Shayari, Indian Army Shayari in Hindi Status Show your feeling And Patriotism with these Indian Army Hindi Shayari along with Indian Army Shayari Wallpaper Photos.

Indian Army Shayari

Indian Army Shayari

जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है !!
“जय हिंद”

भारत का हर नागरिक
शान से जी सके इसलिए वो,
आज हमारे लिए अपने परिवार
को छोड़कर बॉर्डर पर है !!
“जय हिंद”

Indian Army Shayari

देश करता हैं सलाम जवानों की जांबाज़ी को,
हिंद को ना तुम ने कभी मिटने दिया !!

ना मैं गिरा और ना ही मेरी उम्मीदों के मीनार
गिरे पर लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे !!

Indian Army Shayari

शोलो और अंगारो मैं
तपाया है मैने अपने आपको,
मौत का डर किसे है हमे कफन
जो तिरंगे का पहनाया है !!

हार तब होती है
जब मान लिया जाय,
और जीत तब होती है
जब ठान लिया जाय !!

Indian Army Shayari in Hindi

Indian Army Shayari in Hindi

किसने कहा है पहली
नजर में प्यार नहीं होता,
वतन से किया है मैंने और
वफाएं आज भी निभा रहा हूं !!
!! भारत माता की जय !!

तिरंगे को तुम कभी ना झुकने देना,
देश की बढ़ती शान कभी ना रुकने देना,
यही अरमान है बस इस दिल में कि
ऐसे ही आगे तुम बढ़ते ही रहना !!
!! भारत माता की जय !!

Indian Army Shayari in Hindi

इतना आसान नहीं है
सेना में भर्ती होना, रोम-रोम
में खून की जगह लोहा के
बारूद भरने पड़ते हैं !!

तन की मोहब्बत में
खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए शर्त
मौत से लगाये बैठे हैं !!

Indian Army Shayari in Hindi

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें !!

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं
आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो
मौत के साए में जो दिन-रात जिए जाते हैं !!

Indian Army Hindi Shayari

Indian Army Hindi Shayari

चल कुछ इस तरह से अपनी
मिट्टी का क़र्ज़ चुकाते है,
शहीद होकर इस देश पर
अमर जवान कहलाते हैं !!

फोजियो की जिंदगी कुछ,
ख़ास नहीं होती हमारी ज़िंदगी,
में न कोई रानी है न कोई परी,
हम तो अपनी माँ के दीवाने है !!

Indian Army Hindi Shayari

काँप उठा वो विशाल पर्वत,
जब फौजी ने लगाई दहाड़ !!
!! भारत माता की जय !!

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं !!
!! भारत माता की जय !!

Indian Army Hindi Shayari

मैं तिरंगा फहराकर वापस
आऊंगा या फिर तिरंगे में,
लिपटकर आऊंगा लेकिन मैं
वापस अवश्य आऊंगा !!
!! भारत माता की जय !!

हमें तो बस आर्मी की
वर्दी चाहिए उसके बाद,
बारात निकले या जनाजा
कोई फर्क नहीं पड़ता !!
!! भारत माता की जय !!

Indian Army Shayari Wallpaper

 Indian Army Shayari Wallpaper

खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन की,
सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है !!
!! जय हिन्द !!

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है !!
!! जय हिन्द !!

Indian Army Shayari Wallpaper

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हे कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !!

देशप्रेम का दीपक यूँ ही
हम सबके दिलो में जलता रहे,
जब तक जिए तब तक
देश की सेवा करें !!

Indian Army Shayari Wallpaper

जिनके हाथों से तिरंगा न सम्भाला जाए,
ऐसे नेताओं को देश से निकाला जाए !!
“जय हिंद”

बोडर पर अपनी जान हथेली पर रखकर,
हिन्दुस्तान् का कर्तव्य निभा रहा हैं !!
“जय हिंद”

शौर्य साहस का तू चन्दन हैं,
हे मातृभूमि के वीर तुम्हारा वन्दन हैं !!
“जय हिंद”

जब तक लहू ना बहा दूँ
चीर के सीना दुश्मन का,
मजा नही आता तब तक ऐसे
फौजी होकर जीने का !!

यदि अपना शौर्य सिद्ध
करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए,
तो ये मेरी कसम है कि मैं
मृत्यु को ही मार डालूँगा !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Indian Army Shayari in Hindi की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये Post कैसी लगी !

हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर Click करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :- 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *