Alone Status, Alone Sad Status in Hindi, अकेलेपन पर शायरी

hindishayariphotos
6 Min Read

Hey guys here you we have publish Alone Status in Hindi with Alone Sad Status images huert touching Alone Status there is tremendous अकेलेपन पर Status.
Read it and you will know This is specially designed for you with Alone Sad Status in Hindi images My dear friends here is the best Alone Status in Hindi for you Hope you like this Thand Alone Sad Status post.

Alone Status

Alone Status

पहले मै काफी अकेला था,
अब मै अकेला ही काफी हूँ !!

चेहरे पर खुशी और दिल में गम,
अब कुछ इस तरह जी रहे हैं हम !!

खुश वही है जिसने अकेले में,
मुस्कुराने का हुनर सीख लिया !!

Alone Status

तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं,
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं !!

बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में,
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं !!

महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया,
सूना-सूना मेरे लिए हर मेला हो गया !!

Alone Status

अकेलापन वो है जब आपके पास ये,
बताने को कोई न हो कि आप अकेले हो !!

मैं लोगों से नफरत नहीं करता,
बस अकेलापन अच्छा लगता है !!

आपको अपने खुद के अलावा,
और कुछ चैन नहीं दे सकता !!

Alone Sad Status

रूठना भी छोड़ दिया है अब मैंने,
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा !!

जितना हम लोगों को खास समझते हैं,
उतना ही लोग हमे बकवास समझने लगते हैं !!

अकेला होने का सबसे बड़ा फायदा ये है,
कि आपको कोई चोट नहीं पहुंचा सकता !!

Alone Sad Status

तेरे साथ होने से जिंदगी
में मेरे जीने की आस है,
और तेरे ना होने से मेरी
पूरी जिंदगी निराश है !!

दूर रहो उन दुखो से जो
आपके सुख आप से छिनती है,
साथ रहो उन अपनों के जो
आपके अकेलेपन को भरते है !!

उन दुखो से लड़ो जो तुमको
अकेला करना चाहते है उन हालात,
से लड़कर हरा दो उन्हें जो तेरी
खुशियों के बीच में आते है !!

Alone Sad Status

बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई,
गर्मी किसी की भी हो हमेशा नहीं रहती !!

कुछ नहीं होगा अंधेरे को कोसने से,
अपना दिया खुद ही जलाना पड़ता है !!

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया !!

Alone Status in Hindi

Alone Status in Hindi

जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम !!

मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना,
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने !!

यह अच्छा है कि आप अकेले रहे बजाय,
इसके कि आप किसी गलत संगति में हो !!

Alone Status in Hindi

ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है,
जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है !!

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं !!

बदलते हुए लोगों के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं,
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं !!

Alone Status in Hindi

पुरानी कहावतें तो याद
होंगी ही की एकता में शक्ति है,
अकेले रहोगे कमजोर दिखोगे,
साथ रहोगे मजबूत बनोगे !!

हमें जिन्दगी जीने के लिए
होशियारी या बुद्धिमानी नही,
बल्कि अच्छी बुरे मतलबी लोगो को
समझने के लिए समझ होनी चाहिए !!

कोई अकेलेपन में बिखर
जाता है और जिसे आगे बढना,
होता है वो बुरे से बुरे वक्त
में भी निखर जाता है !!

Alone Sad Status in Hindi

Alone Sad Status in Hindi

बुरी संगति में रहने की तुलना,
में अकेले रहना कहीं बेहतर है !!

किसी के साथ नाखुश होने से,
अकेले नाखुश होना बेहतर है !!

ज़िन्दगी तन्हा है वीरान हैं बस,
ये ही तो मेरी एक पहचान हैं !!

Alone Sad Status in Hindi

अधूरी ख़्वाहिश बनकर न रह जाना तुम,
दुबारा आने का इरादा नहीँ रखते हैं हम !!

तन्हाई में अक्सर इस बात का दुःख होता है,
मुझे सब याद आते है मैं किसी को याद नहीं !!

वो कहती थी कि मैं दिल का बहुत अच्छा हूँ,
फिर ना जाने क्यो आज बुरा बताकर छोड़ गयी !!

Alone Sad Status in Hindi

उनको लगी खरोंच
का पता पुरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की
कहीं चर्चा तक नहीं !!

साजिशों का पहरा होता
है हर वक़्त, रिश्ते भी,
बेचारे क्या करें टूट
जाते हैं बिखर कर !!

दिल मासूम होते है लड़कियों
के ये सोच कर लगाने वाले ही,
अक्सर उनको तोड़ कर
उन्हें अकेला छोड़ जाते है !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Alone Status in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Alone Sad Status की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी !
हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :-

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *