111+ Mahadev Quotes in Hindi || Har Har Mahadev Quotes in Hindi 2024

hindishayariphotos
14 Min Read

Hey friends, Today i am back with the Best Mahadev Quotes in Hindi & Har Har Mahadev in Hindi,‎ Mahadev Quotes, Quotes on Mahadev, Quotes on Mahadev in Hindi, Quotes of Mahadev in Hindi images For DP.

Mahadev Quotes in Hindi

mahadev quotes in hindi

प्यार का जिक्र और अपनों की फ़िक्र,
में एक ही नाम आता है- “महादेव” !!

जिनकी होती हैं महाकाल पर आस,
उनकी जिंदगी कैसे होगी उदास !!

रूप निराला हैं भोलेनाथ का,
गजब का नशा हैं उनके साथ का !!

ज़िन्दगी जीने का बहाना चाहिए,
हर शख्स हमें भोले का दीवाना चाहिए !!

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !!

Mahadev Quotes in Hindi

mahadev quotes in hindi

करीब भी तुम हो बहुत दूर भी तुम हो,
दिल की धडकनों में बहते भी तुम हो !!

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे !!

तिलक धारी सब पे भारी जय,
श्री महाकाल पहचान हमारी !!

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी,
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी !!

चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार !!

Mahadev Quotes in Hindi

mahadev quotes in hindi

भोलेनाथ के भक्त है,
इसलिए भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना कभी-कभी,
तांडव भी करना जानते है !!

माया को चाहने,
वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने,
वाला निखर जाता है !!

कुछ नहीं रखा हैं,
पाखण्ड की बस्ती में,
इसलिए जी लेता हूँ मेरे,
महाकाल की मस्ती में !!

शिव को सब से प्यार है,
उनके गले में शेष नाग का हार है,
भांग पिओ और मस्त हो जाओ क्योंकि,
आज तो शिव शंभू का त्योहार है !!

यह कलयुग हैं, यहाँ ताज
अच्छाई को नही बुराई को मिलता हैं,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं,
ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं !!

Mahadev Quotes in Hindi

mahadev quotes in hindi

शिव खोजने से नही मिलते,
खो जाने से मिलते है !!

महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा !!

दुनिया में भीड़ है बहुत भारी,
हाथ ना छोड़ना ऐ मेरे भोले भंडारी !!

जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं !!

सबसे बड़ा अस्तित्व मेरे शिव का है,
शिव शून्य हैं शिव हर चीज का आधार हैं !!

Mahadev Quotes

mahadev quotes

खिलाफ कितने है फर्क नही पड़ता,
साथ जिनका है वो लाजवाब है !!

जब तेरे कर्मो में सुधार जोगा,
तब महाकाल को तुझसे प्यार होगा !!

बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की,
चिंता नही है मुझे मेरे काल की !!

क्या करू में अमीर बनकर मेरा,
महादेव तो फकीरों का दीवाना है !!

जब जब अत्याचार बढ़ता हैं डमरू चलती हैं,
बुराई पिटती हैं, बुद्धिमानी जागती हैं !!

Mahadev Quotes

mahadev quotes

आसरा इस जहाँ,
का मिले न मिले,
मुझको तेरा सहारा,
सदा चाहिये !!

मेरे महाकाल कहते
हैं-” जो छोड़ गया उसे,
याद मत कर गिरी हुई चीजों
की फरियाद मत कर” !!

कट रहा है मेरा सफर बस,
इसी सहारे पर कि खड़ा है,
तू वहां दूसरे किनारे पर,
हर-हर महादेव !!

वही सुखी, वही निराला,
वही किस्मत वाला जिसका,
देवों के देव महादेव,
हो रखवाला !!

Mahadev Quotes

mahadev quotes

अरे खाक मजा,
है जीने में जब तक,
महादेव ना बसे,
हो सीने में !!

दिखावे की मोहब्बत,
से दूर रहता हूँ मैं इसलिए ,
महाकाल के नशे मे,
चूर रहता हू मैं !!

मैनें तेरा नाम लेकर ही,
सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते हैं की,
बन्दा किस्मत वाला है !!

चाहता नहीं जमाने में,
किसी के दिल का खास बनू,
बस तमन्ना यही है कि महादेव,
के दर का दास बनू !!

Mahadev Quotes

mahadev quotes

लोगों को तेरा दरबार,
नजर आता है पर मुझे,
तेरे दरबार में मेरा घर,
नजर आया है !!

करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत,
के बाद जगह कहाँ मिलेगी जहाँ,
होगी मेरे महादेव की महफिल,
मेरी रूह वहाँ मिलेगी !!

जो अमृत पीते हैं,
उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें,
देवों के देव “महादेव” कहते हैं !!

ना गिन के दिया ना तोल,
के दिया मेरे महाकाल ने जिसे,
भी दिया दिल खोल के दिया,
।। ऊँ नम : शिवाय ।।

Har Har Mahadev Quotes

har har mahadev quotes

सबकी जिंदगी का अपना मुकाम है,
अपनी ज़िन्दगी तो महादेव के नाम है !!

टुटा हुआ हूँ मगर हारा नहीं हूँ मै,
महादेव का भक़्त हु कोई बिचारा नही !!

माया को चाहने वाला बिखर जाता है और,
मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !!

महाकाल से ज्यादा प्यार न कोई मुझे कर,
सकता है और न मैं किसी से कर सकता हूँ !!

जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं !!

Har Har Mahadev Quotes
har har mahadev quotes

भोले के भक्त है जनाब किरदार,
में भोलापन तो लाजमी है !!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ !!

कैलाश पर्वत पर जिनका वास है,
बाबा भोलेनाथ सृष्टि के लिए खास है !!

सारा ब्रह्मांड झुकता है जिस के कदमों में,
मेरा प्रणाम है उस भोले शंकर के चरणों में !!

Har Har Mahadev Quotes

har har mahadev quotes

हम हाथ जोड़ के कहते है,
बात का बखेड़ा न करो,
हमने पहले ही कहा था भोले,
के भक्त है हमे छेड़ा न करो !!

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया !!

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने जब,
देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं !!

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं,
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही !!

Har Har Mahadev Quotes

har har mahadev quotes

अजीब सा नशा है,
तेरे हुस्न में बाबा जब,
से चड़ा है बढ़ता,
ही जा रहा है !!

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल मैं तो,
सिर्फ महादेव का दीवाना !!

कैसे कह दूँ कि मेरी
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे,
महादेव को खबर हो गई !!

यकीन है कि महादेव मेरे,
साथ हैं फर्क नहीं पड़ता कि,
कौन मेरे खिलाफ हैं,
“जय महाकाल” !!

Har Har Mahadev Quotes

har har mahadev quotes

जमाना जब भी मुझे,
मुश्किलों में डाल देता,
है मेरा महादेव हजार,
रास्ते निकल देता है !!

काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो महाकाल के चरणों में जगह बनाती है,
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
महाकाल के नाम में रम जाती है !!

महाकाल नाम की चाबी
ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो,
“जय श्री महाकाल “बोले” !!

खुल चूका है नेत्र तीसरा,
शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा,
जो भक्त होगा महाकाल का !!

Quotes on Mahadev

quotes on mahadev

पहचान बताना जरूरी,
नही लोग चेहरा देख कर,
ही बता देते है ये तो,
महादेव का भक्त है !!

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
“महाँकाल” उनका नाम है !!

रूद्र रूप धरे त्रिशूल चलाएं,
डमरु की धुन पर नाच नचाए
महाकाल भक्तों की रक्षा और,
पापियों को सबक सिखाएं !!

भोलेनाथ की कृपा से,
चल रहा ये संसार है उनका,
इंसानियत पर यह बहुत,
बड़ा उपकार है !!

Quotes on Mahadev

quotes on mahadev

जिसके हिस्से शिव आयेंगे,
उसके हिस्से विष भी तो आयेगा !!
“बोलो हर-हर महादेव”

हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है !!
“बोलो हर-हर महादेव”

बस थामे रखना महादेव तुम मेरा हाथ,
हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है !!
“बोलो हर-हर महादेव”

महादेव ने मुझ से पुछा “तुझे जीने के लीए क्या दूँ,
श्वास या याद, मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद” !!
“बोलो हर-हर महादेव”

Quotes on Mahadev

quotes on mahade

भले ही मूर्ति बन कर बैठे है,
पर मेरे साथ मेरे भोले खड़े है,
आये जब भी संकट मुझ पर,
मुझसे पहले महादेव लड़े है !!

पीते हैं जो भांग का,
प्याला नीला है कंठ,
जिनका निराला ऐसा गुरु है,
बाबा भोलेनाथ हमारा !!

ऐ महादेव भक्त फिक्र करता,
है क्यों फिक्र से होता है क्या,
रख महादेव पर भरोसा फिर,
देख होता है क्या !!

माफ करना मेरी गलतियों को,
तेरा ये भक्त अभी अनजान है,
मुझे तो बस इतना पता है भोले,
तेरा नाम तीनों लोकों में महान है !!

Quotes on Mahadev

quotes on mahade

जब मुझे पता है की,
महादेव मेरे साथ है तो इससे,
कोई फर्क नही पड़ता की,
कौन-कौन मेरे खिलाफ है !!

मैं महसूस कर रहा,
हूँ शिव को चारों और,
जैसे -जैसे ध्यान कर रहा हूँ,
वैसे-वैसे शून्य हो रहा हूँ !!

कोई कितनी कोशिश कर,
ले कुछ नही बिगाड़ सकता,
माई का लाल क्योंकि जिसके,
हम बालक है नाम है महाकाल !!

तन की जाने मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महादेव,
से क्या छिपाये जिसके,
हाथ है सब की डोरी !!

बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है,
बंद किस्मत का ताला खुल जाता है,
अँधेरो में भी खुला दरवाजा नजर आता है,
जो सर महादेव के चरणों में झुक जाता है !!

ना किसी अभाव मे जीते है,
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम सिर्फ,
अपने स्वभाव मे जीते है !!

अंगार के लिए ज्वाला का सार,
महादेव अग्नि से प्रज्वलित हूं,
मैं ज्यादा नहीं किसी से तो,
कम भी किसी से नहीं हूँ मैं !!

अकाल मृत्यु वो मरे,
जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो,
भक्त हो महाकाल का !!

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
“महाँकाल” उनका नाम है !!

जिनके रोम-रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं जमाना,
उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही,
अंगार से किया करते है !!
“जय भोलेनाथ”

करता करै न कर सकै,
शिव करे सो होये तीन लोक,
नौ खंड में ‘महाकाल’,
से बड़ा ना कोय !!
“जय महाकाल”

झूठी है ये दुनिया मुझे,
इनके वादों पर ऐतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे,
मुझे और किसी से प्यार नहीं !!
“ॐ नमः शिवाय”

हाथों की लकीरें अधूरी हो,
तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते है की सर पर हाथ,
महादेव का हो तो लकीरों की,
ज़रूरत ही नहीं होती !!

मौत सामने आए तो भी,
मैं ना डर जाऊंगा कैलाश तक,
चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव,
कर के निकल जाऊंगा !!

जख्म भी भर जायेगे चेहरे भी,
बदल जायेगे तू करना याद,
महाकाल को तुझे दिल और,
दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ,
महाकाल नजर आयेगे !!
“हर हर महादेव”

हमे उम्मीद है की हमारी यह Mahadev Quotes in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Har Har Mahadev Quotes in Hindi की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *