Here you can get the best collection Tareef Shayari, Tareef Shayari in Hindi with beautiful Khubsurti ki Tareef Shayari in Hindi, Tareef Shayari For Beautiful Girl Free Download there is tremendous Khubsurti ki Tareef Shayari ( किसी की प्रशंसा में शायरी ) ( प्रशंसा शायरी )Photo.
Tareef Shayari
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है,
और एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नहीं !!
वो तारीफें करते रहते है ,हम शायरी करते रहते है,
वो कुछ कहते नही ओर हम इंतज़ार करते रहते है !!
बात क्या करे उसकी खुबसूरती की,
फुलो को भी उसे देखकर शर्माते देखा है मैने !!
तुमसे प्यार करना, मेरी मज़बूरी बन गई,
तेरी तिरछी नजरिया, मेरे दिल को घायल कर गई !!
रात बड़ी मुश्किल से सुलाया है मैंने खुद को,
अपनी आंखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर !!
किसी की प्रशंसा में शायरी
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करू,
कुछ कहते हुए भी डरता हूँ,
कही भूल से तू ना समझ बैठे,
के मैं तुझ से मोहब्बत करता हूँ !!
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे की वो फिर मुस्कुरा दिए !!
तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है,
मुझे नाज़ है के तू मेरा प्यार है !!
देख कर हुस्न उनका कब हुई है हमें उनसे मुहब्बत,
वो तो बस उनका काजल लगाकर आना मेरी जान ले गया !!
Tareef शायरी इन हिंदी 2022
उस हसीन चेहरे की क्या बात है हर दिल अज़ीज़,
कुछ ऐसी उसमें बात है, कुछ ऐसी कशिश उस चेहरे में के
एक झलक के लिए सारी दुनिया बर्बाद है !!
आपका शर्मना हमे बड़ा भाता है और आपकी,
एक झलक देकर चले जाना हमे तड़पता है !!
तुम्हारी खूबसूरती की दिन रात मैं तारीफ करता हूं,
तुम्हारी तस्वीर लेकर यूं ही दिन रात देखा करता हूं !!
तुम्हारी निगाहे बहुत बोलती है
जरा अपनी आँखो पे पलके गिरा दो !!
जंगली जड़ी बूटी सी मैं दोस्तों,
किसी को जहर, किसी को दवा सी लगती हूं !!
Tareef Shayari in Hindi
बड़ी ही खूबसूरत शाम थी,
वो तेरे साथ की अब तक खुशबू नही गई,
मेरी कलाई से तेरे हाथ की !!
वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
आज उसे एक आयना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ !!
आज उसकी मासूमियत के क़ाइल हो गए
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए !!
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर !!
चांद को बहुत गुरूर था उसकी खूबसूरती पर,
तोड़ दिया हमने तुम्हारी तस्वीर दिखा कर !!
Tareef शायरी इन हिंदी 2022
मुझको मालूम नही हुस्न की तारीफ
मेरी नजरो में हसीन वो है, जो तुम जेसा हो !!
कब निकलोगी घर से बता दिया करो,
हमे चाँद का नहीं तुम्हारा दीदार करना अच्छा लगता है !!
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है
ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फ़ूल है !!
मुझे मालूम नहीं, हुस्न की तारीफ,
मेरी नज़रों में हसीं, वो है जो तुम जैसे हो !!
Tareef Shayari in Hindi
छुपा लूँ दिल में एसी सूरत है,
बसा लू आँखों में एसी मूरत है,
जहाँ भी देखु बस तुही तू है !!
उसने तारीफ़ ही कुछ इस अंदाज से की मेरी,
अपनी ही तस्वीर को सौ दफ़े देखा मैंने !!
कितनी तारीफ करूं उस जालिम के हुस्न की,
पूरी किताब तो बस उसके होठों पर ही खत्म हो जाती है !!
रोज एक ताजा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए,
तुझमें तो रोज़ ही एक न बात हुआ करती है !!
Tareef Shayari For Beautiful Girl
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा !!
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !!
मेरा इश्क भी, तेरा हुस्न भी, गजलों में आके घुल गई,
मेरी शायरी की किताब तू, कभी खो गई, कभी मिल गई !!
हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत,
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी !!
आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए !!
Tareef Shayari For Beautiful Girl
तेरी हर अदा सनम,
दिल पर सितम पर सितम गिराती है,
पतझड़ में भी आ जाये बहार,
जब तू प्यार से मुस्कुराती है !!
कयामत क्या ढाएंगे जिस दिन सँवर कर निकलेंगे वो,
की बस ये काजल और बिंदी ही गिरा देती है बिजलियाँ !!
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !!
रुके तो चाँद चले तो हवाओं जैसा है,
वो शख्स धूप में भी छाव जैसा है !!
जब मैंने चाँद को अपनी चाँद दिखाया,
रात में निकला पर हुस्न पर नहीं इतराया !!
Tareef Shayari For Beautiful Girl
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है,
लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है !
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ,
मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है, जो तुम जैसा हो !!
ये तेरा हुस्न औ कमबख्त अदायें तेरी
कौन ना मर जाय,अब देख कर तुम्हें !!
आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो..
मौसम हसीन है, लेकिन तुम जैसा नहीं !!
ये तेरा हुस्न औ कमबख्त अदायें तेरी
कौन ना मर जाय,अब देख कर तुम्हें !!
Khubsurti ki Tareef Shayari in Hindi
बहुत खुबसूरत हो तुम,
नजरों में भरे कि बाहों में भरें !!
हुस्न वाले तो और भी है लेकिन कोई कहाँ तुझसा,
जो दिल जलाये बहुत फिर भी तू दिलरुबा ही लगे !!
उसको सजने, संवरने की ज़रूरत ही नहीं,
उसपे सजती है हया भी किसी ज़ेवर की तरह !!
अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है !!
हुस्न वालो को क्या ज़रूरत है सवरने की,
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा लगते है !!
Khubsurti ki Tareef Shayari in Hindi
खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की,
शायद खिड़की खुली रह गई होगी उनके मकान की !!
आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए !!
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा !!
तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो,
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है !!
कह दो न इन हसरतों से कहीं और जा बसें,
इतनी जगह कहां है दिल ए दाग़दार में मेरे.!!
Khubsurti ki Tareef Shayari in Hindi
तुम्हारी निगाहे बहुत बोलती है,
जरा अपनी आँखो पे पलके गिरा दो !!
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये !!
हटाये नहीं है तो ये नज़रें तेरे चेहरे से हुज़ूर
हम तेरे कायल है और तुझे है हुस्न का गुरुर !!
ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर
मेरी आँखों से तो पूछ कर देख कितनी हसीन है तू !!
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये !!
Khubsurat Tareef Shayari
हर बार तेरी मुस्कुराती आँखों को देखता हूँ,
चला आता हूँ तेरे पास ख़यालों में उड़ते हुए !!
यूँ न निकला करों आज कल रात को,
चाँद छुप जाएगा देख कर आप को !!
कैसी थी वो रात कुछ कह सकता नहीं मैं
चाहूँ कहना तो बयां कर सकता नहीं मैं !!
कैदखाने हैं बिना सलाखों के
कुछ यूं चर्चे हैं तेरी आँखों के !!
वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ !!
Khubsurt Tareef Shayari
बड़ी ही खूबसूरत शाम थी,
वो तेरे साथ की अब तक खुशबू नही गई,
मेरी कलाई से तेरे हाथ की !!
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदालड़ते हैं
और हाथ में तलवार भी नहीं !!
मुझे मालूम नहीं, हुस्न की तारीफ,
मेरी नज़रों में हसीं, वो है जो तुम जैसे हो।
जो कागज पर लिख दू तारीफ तुम्हारी तो
श्याही भी तेरे हुस्न की गुलाम हो जाये !!
रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए,
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है !!
Khubsurt Tareef Shayari
अगर हमे लिखना आता तो हम,
तेरी तारीफ बेहिसाब लिख देते,
अगर हम शायर होते तो
तेरे हुस्न पर भी किताब लिख देते !!
मेरा इश्क भी, तेरा हुस्न भी
गजलों में आके घुल गई
मेरी शायरी की किताब तू
कभी खो गई, कभी मिल गई !!
तारीफ करूँ क्या तेरी,
कुछ अल्फ़ाज ही ना मिले,
जब से देखा है तुझको
दिल में अरमान है जगे. !!
तारीफ मुझे करना नहीं आता
बस जब भी देखू तुझको
तेरे ऊपर फ़िदा मै हो जाता
लफ्जों मैं कैसे तारीफ करूं आपकी,
आप लफ्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में सिर्फ तुम नजर आओगे |
Khubsurti ki Tareef Shayari
आंखे तरस गयी और फिर से ख्याल आ गया,
अब तो चेहरा दिखा दो नया साल आ गया !
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये !!
गुस्से में तुम और भी खुबसूरत लगते हो ठहर जाये
ये पल हम और देख ले तेरी इस अदा को !!
मुझे क्या मालूम था हुस्न क्या होता है
मेरी नज़रों ने तुझे देखा और अंदाजा हो गया !!
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ,
मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है, जो तुम जैसा हो !!
Khubsurti ki Tareef Shayari
गुस्से में तुम और भी खुबसूरत लगते हो ठहर जाये,
ये पल हम और देख ले तेरी इस अदा को !!
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं !!
इन आँखों का जब जब दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरे लिए त्यौहार हो जाता है !!
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है !!
कैद खानें हैं… बिन सलाखों के
कुछ यूँ चर्चे हैं… तुम्हारी आँखों के !!
प्रशंसा शायरी
पलट कर देख ये जालिम तम्मना हम भी रखते है,
तुम अगर हुस्न रखती हो तो जवानी हम भी रखते है !!
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए !!
तेरे इख़्तियार में है फिजा,
तू खिज़ां का जिश्म सवार दे
मुझे रूह से तू नवाज दे,
मुझे जिंदगी से न कर जुदा !!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं !!
मेरे क्रोध को भी जो सहन करे,
मेरे प्यार को भी जो अपनाती है,
वो कोई और नहीं मेरी पत्नी,
जो मेरी जीवन साथी है !!
तेरी कामयाबी पर तारीफ,
तेरी कोशिशों पर ताना होगा,
तेरे दुख में कुछ लोग बस,
तेरे सुख में सारा जमाना होगा !!
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी !!
दुल्हन बन के मेरी,
जब वो मेरी बाँहों में आयी थी,
सेज सजी थी फूलों की,
पर उस ने महकाई थी !!
होंठ गुलाबी है तेरे
जैसे पंखुडी गुलाब की,
शराब कौन पिए पागल
जब तुम हो बोतल शराब की !!
इन आँखों को जब जब उनका
दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो, लेकिन मेरे लिए
त्यौहार हो जाता है !!
मैं अपनी तारीफ तो खुद ही
करता हूं क्योंकि मेरी बुराई
के लिए तो पूरा जमाना तैयार बैठा है !!
मैं अपनी तारीफ तो खुद ही करता हूं
क्योंकि मेरी बुराई करने के लिए
तो पूरा जमाना तैयार बैठा है !!
उसने होठों से छू कर
दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी उसने
मछलियों को भी शराबी कर दिया !!
हमे उम्मीद है की हमारी यह Tareef Shayari in Hindi प्रशंसा शायरी की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये Post कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर Click करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !