Best Sister Quotes in Hindi | Quotes For Sister in Hindi 2024

hindishayariphotos
10 Min Read

Here the best collection of Best Sister Quotes in Hindi Status, Quotes For Sister in Hindi, Quotes on Sister in Hindi Show your feeling And emotion with these Best Sister Quotes in Hindi along with Sister Quotes in Hindi Language Dp.

Sister Quotes in Hindi

Sister Quotes in Hindi

जब मेरे पास मेरी फिकर
करने वाले भाई है तो मैं
दुनिया वालो से क्यू डरु !!

घर में जब कोई आपके
साथ नहीं होता भाई तब भी
आपके साथ खड़ा होता है !!

मां के अलावा एक
वही सबसे खास होती है,
वो बहन ही तो है जो दिल
के सबसे पास होती है !!

जिसे पाने के लिए भगवान
भी लेते हैं यहां अवतार,
इस जग में है अनमोल
भाई बहन का प्यार !!

Sister Quotes in Hindi

एक बहन का प्यार किसी भी,
भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत है !!

जब बड़ा भाई होता है साथ तो,
दुख का नहीं होता है एहसास !!

हां मैं रावण बनना चाहूंगा जो बहन,
के लिये भगवान से भी टकरा जाये !!

प्यार वो हैं, जब बहन कहती हैं देखूंगी,
मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा !!

Sister Quotes in Hindi

एक बहन के लिए उसका भाई
हमेशा जरूरी होता है, फिर चाहे
वो सागा हो या मुँह बोला !!

वो प्यारी है वो सबसे न्यारी है
हर लम्हा जिसके संग गुजारा है
ओ बहना तू मेरी सबसे प्यारी है !!

अपनी बहन होने पर
खुद पर नाज़ आता है मुझे,
दूर होकर भी दीदी आप दूर
नहीं होता है ये एहसास मुझे !!

हर बहना करती है ईश्वर से दुआ,
भाई को मिले ज़िन्दगी खुशनुमा,
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे,
जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरे !!

Quotes For Sister in Hindi

Quotes For Sister in Hindi

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे जीवन,
में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो !!

धन्यवाद है उस भगवान को
जिसने मुझे ऐसी किस्मत दी,
भगवान के समान माता-पिता
और फरिस्ते जैसा भाई दिया !!

अपनी बहन को अपनी
जान से भी ज्यादा चाहता,
भाई हैं पर इनकी किस्मत
में हमेशा होती जुदाई हैं !!

घर में जब मां नहीं होती तो
बहन ख्याल रखती है भाई की,
हर जरुरत का वो अपने से
ज्यादा ख्याल रखती है !!

Quotes For Sister in Hindi

उम्मीद, विश्वास और
प्यार कि वो मूरत है,
मेरी बहना की हर खुशी
मेरे लिए जन्नत है !!

ऐ रब मेरी दुआओं
का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर
हमेशा मुस्कुराहट रहे !!

अगर ख्वाहिशों के
आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी
बहन को मिल जाए !!

भाई एक दूसरे को
नहीं मारते बल्कि वो बस,
एक दूसरे के चेहरों पर
हाई-फाइव देते हैं !!

Quotes For Sister in Hindi

ऐ ख़ुदा मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें !!

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं !!

हर कोई जानता है कि अगर आपके पास,
एक भाई है तो आपकी लड़ाई जरूर होगी !!

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा !!

Quotes on Sister in Hindi

Quotes on Sister in Hindi

गुस्से में की बाते भी जहर ना लगे,
भाई-बहन के रिश्ते को नजर ना लगे !!

मेरी बहन है मेरी शान बहना,
तुझ पर कर दूँ सब कुछ कुर्बान !!

बड़ा भाई प्यार से गिफ्ट देता है,
छोटा भाई प्यार से गिफ्ट लेता है !!

भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,
सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !!

Quotes on Sister in Hindi

मेरी बहना कभी मुझसे लडती है
कभी मुझसे झगडती है लेकिन,
बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर रखती है !!

आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरे भाई हमेशा तेरे आस पास है !!

हर शरारत तुम्हारी मुझे है सबसे प्यारी,
फिर भी रोज रोज होती है लड़ाई हमारी,
हर पल मेरे मन में यही यादे चलती है,
तुम्हे देख इस भाई की सांसे चलती है !!

बहन का रिश्ता कुदरत का अनमोल
रिश्ता होता है, जो हो तो जीवन में,
तमाम रंग मुकम्मल हो जाते है अगर
ना हो तो अधूरापन महसूस होता है !!

Quotes on Sister in Hindi

बहन वो दोस्त है
तो थामती तो हाथ,
है लेकिन स्पर्श दिल
को करती है !!

मेरी बहन ही है मेरा जहान,
ओ माय सिस्टर यू आर माय जान !!

माना हम भाई-बहन में बनती नहीं,
लेकिन एक दूसरे के बिना चलती भी नहीं !!

भाई बहन का प्यार दुआ से कम नहीं,
कुछ भी हो जाए प्यार होगा कभी कम नहीं !!

Best Sister Quotes in Hindi

Best Sister Quotes in Hindi

बहन भाई की यारी सबसे,
प्यारी और सब पे भारी !!

सबसे प्यारा हम भाई बहन का प्यार है,
इसकी वजह से ही सुंदर हमारा संसार है !!

एक भाई की नज़रो में बहन से ज़्यादा,
खूबसूरत और कोई लड़की नहीं होती !!

क्या हुआ मेरा भाई मुझसे दूर है,
पर मेरे दिल के सबसे करीब है !!

Best Sister Quotes in Hindi

भाई पर रख विश्वास
और खुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो
निकाल देंगे कोई रास्ता !!

अपनी स्टाइल को
देखकर सबकी जलती है,
क्योंकि इस शहर में सिर्फ
तेरे भाई की चलती है !!

ना कभी गिला ना
कभी शिकवा करता हूँ तु,
सलामात रहे छोटी बस खुदा
से यही दुआ करता हूँ !!

अगर आपके भाई या बहन हैं
तो उन्हें हर दिन बताएं,
कि आप उन्हें प्यार करते हैं
यह सबसे खूबसूरत चीज है !!

Best Sister Quotes in Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फ़िके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!

अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे लेकिन,
एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती हैं !!

अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ दे,
आपकी बहन तब भी आपके साथ होगी !!

ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें !!

Sister Quotes in Hindi Language

Sister Quotes in Hindi Language

मैं वो रावण बनने के
लिए भी तैयार हूँ जो अपनी,
बहन के लिए भगवान से
भी लड़ने को तैयार हूँ !!

दुनिया की हर ख़ुशी
तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर
फर्ज निभाऊंगा मैं !!

माँ ममता देती हैं और
पिता अनुशासन सिखाता हैं,
बहन खुल कर कैसे जिए
भाई हमे बताता हैं !!

तेरे भाई के हाथों
की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त
हमारे पास हैं !!

Sister Quotes in Hindi Language

आसमां से उतारी कोई
राजकुमारी है मेरी बहना,
मेरी आँखों की राजदुलारी
है मेरी बहना !!

जब एक बहन परेशान
होती है, तो दूसरी बहन,
उसकी परेशानी पर
परेशान हो जाती है !!

ऐ रब मेरी बहन को हमेशा खुश रखना
उस पर अपना हाथ यूं ही रखना,
कभी ना आए उसको कोई पेरशानी
मेरी बहन का हमेशा ख्याल रखना !!

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन
और कहाँ सम्भालों ये अनमोल हैं सबसे !!

Sister Quotes in Hindi Language

बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार रिश्ता,
अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे
भाई को खुशियां अपार !!

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं !!

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ार Kilo की मेरी बहना है !!

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Best Sister Quotes in Hindi की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये Post कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर Click करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :- 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *