Shayari on Smile in Hindi | Shayari on Smile | मुस्कान शायरी 2024

hindishayariphotos
10 Min Read

Here are the best collection of Shayari on Smile in Hindi, we have provide the Hindi Shayari on Smile along with Shayari on Beautiful girl Smile image DP.

Shayari on Smile

shayari on smile

दिल की गहराई में गम छुपाते रहे,
चार दिन की जिंदगी है सदा मुस्कुराते रहें !!

ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से
हम भी इरादे के पक्के हैं
मुस्कुराना नहीं छोडेंगे !!

मुस्कुराहटें किस्मत में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है !!

निगाहें आपकी पहचान है हमारी,
मुस्कुराहट आपकी सान है हमारी,
ध्यान से करना अपनी हिफाजत,
सांसें हैं आपकी जान है हमारी !!

shayari on smile

अगवा कर लिया है सूरज को बादलो ने,
फिरोती में तुम्हारी मुस्कान माँग रहे है !!

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई कहानी हमारी,
मुस्कुराते रहना यही है आखरी तमन्ना हमारी !!

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !!

तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है !!

shayari on smile

आप Smile नही करोगी तो,
मेरी Smile बुरा मन जायेगी !!

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है !!

झूठी ही सही पर चेहरे पर मुस्कान तो रख,
परेशान सभी हैं अपनी अपनी ज़िन्दगी में,
तू ज़िन्दगी से जूझने का इरादा तो रख !!

Shayari on Smile in Hindi

shayari on smile in hindi

अपनी मुस्कुराहट को जरा काबु में रखा कीजिये,
दिल-ए-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाये !!

आँखें बंद करके चलाना खंजर मुझपे
कही तुम मुस्कुरा दिए तो,
हम बिना खंजर ही मर जायेगे !!

अंतरमन में संघर्ष और फिर भी मुस्कुराता हुआ,
चेहरा यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है !!

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये,
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती,
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !!

shayari on smile in hindi

मुफ्त में नहीं सिखा,
उदासी में मुस्कुराने का,
हुनर बदले में ज़िन्दगी की,
हर ख़ुशी तबाह की है !!

गुलजार भी लिखते होंगे,
तेरे मुस्कान पर शायरी,
इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
भर गई होंगी उनकी कई डायरी !!

ना कोई राह आसान चाहिए ना ही हमें,
कोई पहचान चाहिए एक ही चीज माँगते हैं,
रोज भगवान से अपनों के चेहरे पे,
हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए !!

shayari on smile in hindi

मुस्कुराना हर किसी के बस का नही है,
मुस्कुरा वही सकता है जो दिल से अमीर होता है !!

अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए,
दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए !!

कुछ पुराने ख्यालों का है इश्क़ अपना
जरा सी मुस्कुराहट पर दिल फिसल जाता है !!

मेरे सिवा तेरे होंठों पर अगर कोई ठहर सकता है,
तो वो सिर्फ तेरी मुस्कान ही हो सकती है !!

Hindi Shayari on Smile

hindi shayari on smile

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !!

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो !!

कत्ल नजरों ने किया, तबाह मुस्कान ने,
और इल्जाम झुमके पर लग गया !!

जब भी आप मुस्कुराये अपने दिल से,
समझो दुआ कबुल है हमारी !!

hindi shayari on smile

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई कहानी हमारी,
यूँ ही मुस्कुराते रहना यही है आखिर तमन्ना हमारी !!

देख कर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठें,
होश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा बैठे !!

कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में !!

दिल में है गम पर हर चेहरे पर मुस्कान है,
बस पूछने वाला चाहिए आज हर इंसान परेशान है !!

hindi shayari on smile

मुस्कान तेरी मेरे मन में बस रही है,
जादु भरी नजर से कई तीर कस रही है !!

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये जिंदगी,
खुद भी हँसो औरों को भी हँसाते रहो !!

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये,
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये,
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र,
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये !!

जो आपको पसंद है उसे चाहत बना लेंगे,
आपकी मुस्कान को अपने दिल की राहत बना लेंगे,
खुदा इतनी ख़ुशी दे हर कदम पर आपको,
की आपको खुश देखना हम अपनी आदत बना लेंगे !!

Shayari on Beautiful Girl Smile

shayari on beautiful girl smile

लिखावट एसी हो की पहचान बन जाये,
मुस्कान एसी हो की दिलो में घमासान मच जाये !!

मेरे चेहरे की हर मुस्कान बयाँ करती,
तेरी चाहत को कभी तू भी देख इन,
आँखों में तस्वीर सिर्फ तेरी ही नज़र आएगी !!

आप अपनी मुस्कान को गुमा नहीं बैठे हैं,
यह तो आप की नाक के ठीक नीचे है,
आप भूल गए कि वह यहाँ थी,
बस इसी तरह हँसते रहिये !!

तेरी मुस्कराहट ही है तेरा गहना,
इस गहने ने हमेशा है संग तेरे रहना,
जब-जब तुमने है अपनी मुस्कान को बिखेरा,
दुनिया का हर रंग उसके सामने लगा फीका !!

shayari on beautiful girl smile

कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने के बावजुद भी पूछ लिया उदासी के बारे में !!

दिल की गहराई में गम क्या छुपाना,
चार दिन की जिन्दगी है सदा मुस्कुराना !!

कोमल सा शरीर है, प्यारी सी मुस्कान है,
दिखने में नन्ही है, पर यह सबकी जान है !!

हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं,
कोई वक्त पर नहीं लौटाता, इसलिए घाटे में हैं !!

shayari on beautiful girl smile

वक्त निकालकर मुस्कुराते रहो जिंदगी कब देती हे
बार-बार मौका, मौका ढून्ढो और खिलखिलाते रहो !!

दिल टूटने के बाद, इतना फर्क आता है इंसान में,
बस Fake Smile करते रहो, और अंदर अंदर मरते रहो !!

अपनी मुस्कान का इस्तेमाल दुनिया बदलने के लिए करों,
दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो !!

मुस्कुराने की कला हमने तुमसे सीख ली,
इस मुस्कान पर लिखकर हमने डायरियां भर लीं !!

Shayari on Beautiful Smile

shayari on beautiful smile

होठो पर मुस्कुराहट और नैन जुकाये बैठे है
आप ही तो हो जो मेरा दिल चुराये बैठे है !!

हमेशा मुस्कुराते रहना है जिन्दगी,
किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है जिन्दगी,
गम तो हर इंसान के जीवन में है,
गमों में भी इक अदा के साथ मुस्कुराना है जिन्दगी !!

कोशिश करना की जिंदगी में,
वह शख्स आपको हमेशा
मुस्कुराते हुआ मिले जो आपको
रोज आईने में दिखाई देता है !!

ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराके के जीने में क्या नुकसान है !!

shayari on beautiful smile

वो अगर मुस्कुरादे तो उदासियाँ
भी कहती है माशाल्लाह !!

आँसू की कीमत वो क्या जाने,
जो हर बात पे आँसू बहाते है,
इसकी कीमत तो उनसे पूँछो,
जो गम में भी मुस्कुराते है !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Shayari on Smile in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friend, Family, Girlfriend, Boyfriend के साथ इसे Social media पर share जरुर करे !

और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *