Hey friends, we have Share the Best Trust Quotes in Hindi & Quotes on Trust in Hindi, Show your emotion with these Broken Trust Quotes in Hindi, Trust Quotes images For DP.
Trust Quotes in Hindi
मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ
कि तुमने मुझसे झूठ कहा,
मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम
पर भरोसा नहीं कर सकूंगा।
लोगों के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पे शक है और अपने
शक पे भरोसा है !!
चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,
आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,
मालूम है उन्हें वो जान है हमारी पर
हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें !!
तू मेरा नसीब हों खुदा करें
हमें ना फिर कोई जुदा करें
भरोसा हैं रब पर आओं हम
मिलने की दुआ करें !!
जब जब भरोसा किया है मेने
तब तब भरोसा टूटा है मेरा
अब तो किसी पर भरोसा करने
का मन ही नही करता है मेरा !!
हर मैदान फ़तेह
हो जाता है अगर,
मेहनत की सतह में
कोई कमी ना हो !
सब पर भरोसा है,
पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो,
वहीं खड़ा कातिल है !!
अगर बिछड़ना नही चाहते हो तो,
खुद पर भरोसा करना सीखो,
क्युकी सहारे कितने भी मज़बूत हो,
कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है !!
मोहबत करने वालो के दिल टूट ही जाते हैं,
हाथ अक्सर हाथो में छूट ही जाते हैं,
जिनकी वफ़ा पर होता हैं भरोसा,
अक्सर वो शख्स रूठ ही जाते हैं !!
यकीन था हमे उन पर,
तोड़ दिया उन्होंने भरोसा हँसकर,
उन्होंने सोचा भी नहीं क्या
गुजरेगी इस दिल पर !!
Trust Quotes in Hindi
हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है,
तो दवा भी यहीं मिलेगी !!
भरोसा है खुद पर तो
ये दुनिया अपनी है
जो खुद पर भरोसा नहीं तो
पूरी दुनिया में अपना कोई भी नहीं है !!
हम समझदार भी इतने है
कि उनका झूठ पकड़ लेते है
और उनके दीवाने भी इतने कि
फिर भी यकीन कर लेते है !!
मैंने तुमपे भरोसा किया,
पर तुमने मुझे धोखा दिया,
अब किसी और पे ना भरोसा होगा,
और ना किसी से दोबारा प्यार होगा !!
क़त्ल न करो बस
मोहब्बत करके छोड़ दो
किसी दिलजले से पूछ लो,
ये भी सज़ा-ए-मौत है !!
Quotes on Trust in Hindi
मेहनत मेरी पहचान हैं खुदा मेरे साथ हैं,
मंजिल मेरी कामयाबी हैं उसे पाना मेरा काम हैं !!
किसी पर भरोसा करो तो आखिरी सांस तक करो!
या तो एक सच्चा दोस्त पाओगे या एक अच्छी शिक्षा !!
समझ में नही आता की किस पर भरोसा करूँ;
यहाँ तो लोग नफरत भी मोहब्बत की तरह ही करते है !!
भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने,
तब जा के कहीं पाया हैं ये लेहजा मैंने !!
भरोसा वो दीवार है, जिसे एक बार तोड़ दिया,
जाए तो वो वैसी की वैसी दोबारा नहीं बन सकती !!
Quotes on Trust in Hindi
नसीब से ज्यादा भरोसा “पगली” तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गयी !
यूं तो हर गुनाह का कफ़ारा नहीं होता,
उठ जाए जो एक दफा भरोसा दुबारा नहीं होता !!
भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी,
ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी !!
बेशक किसी को माफ बार-बार करो,
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो !!
फिर से आ जाओ बेवफाई का तीर लेकर,
मोहब्बत के जंग में मैं निहत्थे उतरा हूँ !!
Quotes on Trust in Hindi
भरोसा बहुत बड़ी पूँजी है
यूँ ही नहीं बांटी जाती है, यह खुद
पर रखो तो ताकत और दूसरों पर
रखो तो कमजोरी बन जाता है !!
रख भरोसा खुद पर
क्यो ढूँढ़ता है फरिश्ते पंछियों
के पास कहाँ होते हैं नक्शे
फिर भी ढूँढ़ लेते हैं रास्ते !!
टूटा है इस कदर के
भरोसे करना ही छोड़ दिया,
टूटा है इस कदर के दिल ने
धड़कना ही बंद कर दिया !!
तेरी चाहत इबादत बनती गयी,
लेकिन मोहब्बत बदनाम होती गयी
तूने की मुझसे वफा मगर तेरी वफा
प्यार में बदनाम होती गई।
मेरे दिल कि सरहद को पार न करना,
नाजुक है दिल इस पर वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना !!
Broken Trust Quotes in Hindi
अपनी मोहब्बत पे इतना भरोसा तो है मुझे,
मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी !!
उम्र जितनी भी कटी उस के भरोसे पे कटी,
और अब सोचता हूँ उस का भरोसा क्या था !!
प्यार यकीन दिलाने का मोहताज नही होता,
एक दिल धड़कता है तो दुसरा समझता है !!
भरोसा करते वक़्त होशियार रहिए,
क्योंकि फिटकरी और मिश्री एक
जैसे ही नज़र आती हैं !!
इश्क़ था तुमसे कोई टाइम पास नहीं,
तोड़ दिया तूने आज भरोसा,
तुझको देखेगे अब नहीं !!
Broken Trust Quotes in Hindi
प्यार गहरा हो या ना हो
पर भरोसा गहरा होना चाहिये !
अर्ज़ किया है :-
विश्वास की कमी का नाम शक है,
जहाँ है शक तो वहा कैसा हक है !!
किसी ने पूछा क्या चीज,
बिना सोचकर करते हो।
हमने कहा अपनों पर विश्वास !!
दुनियां ने बदनाम किया,
तुम भी कर दो बदनाम मुझे ।
दुनियां ने बेवफा कहा,
तुम भी कह दो आकाश मुझे !!
देख लो एक बार मुझे गौर से
ए अजनबी बेवजह इल्जाम न लगाओ,
जीती होगी दुनिया अपने मतलब के लिए मानता हूं,
पर मैं दुनिया की तरह मतलबी नही !!
हमे उम्मीद है की हमारी यह Trust Quotes in Hindi & Quotes on Trust in Hindi की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये Post कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर Click करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !