101+ Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Bewafa Shayari 2024

hindishayariphotos
4 Min Read

Here you can get the best collection Dhoka Shayari, Dhoka Shayari in Hindi with Rishte Dhoka Shayari, Pyar Me Dhoka Shayari For Boyfriend Dhoka Shayari Download there is tremendous Dhoka Bewafa Shayari photos.

Dhoka Shayari

Dhoka Shayari

किसी ने मुझे यह सीखा दिया की हद से,
ज्यादा किसी को चाहना बुरी बात है !!

वक्त बदलने से उतनी तकलीफ नही होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !!

Dhoka Shayari Hindi

Dhoka Shayari

विश्वास नही है क्या
मुझ पर यह बात बोलकर,
ना जाने कितने लोग
धोखा दे जाते है !!

किसी ने मुझसे पूछा की
पूरी ज़िन्दगी में क्या किया,
मैंने हँसकर जवाब दिया किसी
के साथ धोखा नही किया !!

Rishte Dhoka Shayari

Dhoka Shayari

विश्वास तो अपनों पर ही किया जाता है,
और ज्यादा जख्म भी उन्ही से मिलता है !!

भाग्यशाली वे है जिनके दुश्मन भी वफादार है,
क्योकि मुझे तो मेरे ही दोस्त ने धोखा दिया है !!

Dhoka Shayari in Hindi

Dhoka Shayari in Hindi

अपनी पीठ से निकले
खंजर को जब गिना मैंने,
ठीक उतने ही निकले जितनों
को मैने गले लगाया था !!

धोखा देने की बात
मत कर पगली यह,
मन्नत पूरी न होने पर लोग
भगवान बदल देते है !!

Boyfriend Dhoka Shayari

Dhoka Shayari in Hindi

माफ़ी गलतियों की मिलती
है धोखे की नही साहब !!

हर एक चहरे की फितरत,
में वफादारी नही होती है !!

Dhoka Shayari in Hindi

यकीन था की तुम भूल जाओगे मुझे,
ख़ुशी है की तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!

धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़े को हिरा नही कहते है !!

Rishte Dhoka Shayari

दुनियाँ धोखा देकर अक्लमंद हो गई,
और हम भरोसा करके गुनेहगार हो गये !!

गरीब थी बेचारी कुछ नही था देने को,
इसलिये धोखा देकर चली गई !!

Pyar Me Dhoka Shayari

Rishte Dhoka Shayari

इस मतलब की दुनिया में
कहा कोई किसी का होता है,
वही दोस्त धोखा देते है जिन
पर भरोसा ज्यादा होता है !!

पीठ हमेशा मजबूत
रखनी चाहिये क्योंकि,
शाबाशी और धोखा दोनों
पीछे से ही मिलते है !!

Rishte Dhoka Shayari

आज कल दोस्त दिल में नफरत,
लिए बड़ी सादगी से मिलते है !!

गलती तेरी नही की तूने मुझे धोखा दिया,
गलती मेरी थी जो मैंने तुझे मोका दिया !!

Dhoka Bewafa Shayari

मौका देने वाले धोखा और धोखा देने
वाले को मौका कभी नही देना चाहिये !!

रिश्तों में कभी धोखा मत दीजिये,
पसंद न आये तो पूर्ण विराम दे दीजिये !!

Dhoka Bewafa Shayari

हम दोनों ही धोखा खा
गये हमने तुम्हे ओरों से,
अलग समझा और तुमने
हमे ओरों के जैसा !!

धोखे की एक खासियत होती है,
इसे देने वाला कोई अपना ही होता है !!

Dhoka Bewafa Shayari

तुम्हारे प्यार ने ना सही पर तुम्हारे,
धोखे ने मुझे बहुत हिम्मत दी है !!

अब डर नहीं लगता कुछ खोने को,
धोखा ख़ाके मजबूत हो गये है हम !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Dhoka Shayari in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Rishte Dhoka Shayari की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी !
हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :- 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *