Breakup shayari in Hindi :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आया हूं Breakup shayari in hindi for girlfriend boyfriend का बहुत ही अच्छा कलेक्शन आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े !
Breakup Shayari in Hindi For girlfriend
Breakup shayari in hindi for girlfriend image
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले की इंतज़ार क्या होता है..
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे,
तो केसे पता चलेगा की प्यार क्या होता है !!
तेरी नियत नहीं थी साथ चलने की,
वरना साथ निभाने वाले रास्ता देखा नहीं करते !!
सोचते तो हैं तेरे बिना उम्र गुजारने की,
पर गुज़र एक लम्हा भी नहीं रहा !!
वैसे तो जाने का कोई इरादा ना था,
पर रुकता ही क्यूँ जब तू ही हमारा ना था !!
आखिर कह ही डाला उसने एक दिन,
इस कदर टूटे हो बिखर क्यों नहीं जाते,
कब तक जियोगे ये दर्द भरी ज़िन्दगी,
किसी रात ख़ामोशी से मर क्यों नहीं जाते -गुलज़ार !!
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !!
अपनी तो मोहब्बत की यही कहानी है,
टूटी हुई कश्ती ठहरा हुआ पानी है,
एक फूल किताबोँ मेँ दम तोड़ चुका है,
मगर याद नहीँ आता ये किसकी निशानी है !!
मत सताओ हमें हम सताए हुए हैं,
अकेला रहने का गम उठाये हुए हैं,
खिलौना समझ कर न खेलो हम से,
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए हैं !!
जब तेरी याद आती है दिल में,
गरमों की बिजली सी कोंध जाती है,
में टूट कर भी खामोश रहता हूँ,
मेरे दिल की खनक दूर तक जाती है !!
ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएगे !!
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है !!
दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया !!
यूँ ही किसी की याद में रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आंसु खोना फ़िजूल है
रोना है तो उनके लिए जो हमपे निसार है,
उनके लिए क्या रोना जिनके आशिक हजार है !!
कैसे करें बयां वो,
टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है,
टूटा ही सही पर दिल तो,
हमारा उनके पास ही रह गया !!
कहते है की बिना मेहनत किये,
कुछ पा नहीं सकते,
ना जाने गम पाने के लिए,
कौन सी मेहनत कर ली मैंने !!
हर दर से ठोकर खाने के बाद,
तेरे दर पे हम फरियाद करते है,
ये खुदा तू उन्हें मिला दे,
जो जहाँ में सच्चा प्यार करते है !!
वो तेरे ख़त तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझे वो निशानियां तेरी !!
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा जरा भी ख्याल ना करना !!
मुझे पत्थर दिल बनाने में उसका बहुत बड़ा हाथ है,
जिसे मैं फूल दिया करता था !!
बड़े शौक से बनाया मेरे दिल मे अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो ठिकाना ही बदल लिया !!
मोहब्बत किसी से करनी है तो हद में रहकर करना,
किसी को बेपनाह चाहोगे तो टुटकर बिखर जाओगे !!
टूट कर बिखरा था मैं रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता पलभर में तोड़ गयी थी वो !!
गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नही करेंगे !!
इस कदर कड़वाहट आ गई उसकी बातों में,
कि आखरी ख़त दीमक से भी खाया ना गया !!
खत्म नहीं हुआ हम दोनो का वो रिश्ता,
बस वो अलग बात है की उसने,
कही और दिललगा लिया !!
टूट जायेंगी उसकी ज़िद की आदत,
उस वक़्त जब मिलेगी ख़बर उनको,
की याद करने वाला अब याद बन गया है !!
शीशे में डूब कर पीते रहे,
उस जाम को कोशिशें की बहुत,
मगर भूला ना पाये तेरे एक नाम को !!
साथ देने का किया था वादा जो तुम,
न कर पाये जान देने की करते थे,
बात और साथ तो निभा न पाये !!
एक तरफ़ा प्यार की ताक़त ही कुछ,
और होती है ओरों के रिश्तो की तरह,
ये दो लोगो में नहीं बटती सिर्फ,
मेरा हक है इस पे सिर्फ मेरा !!
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !!
कभी साथ बैठो हमारे क्या क्या दर्द है बताएँगे
अब तुम दूर से पूछोगे तो सिर्फ ख़ैरियत ही बता पाएंगे !!
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज यहां तक आई है !!
तेरे न होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
मै लाख कोशिश कर मुस्कुराने की पर आँखों में नमी रहती है !!
जाना था हमसे दूर तुमने बहाना बना लिया,
अब तुमने कितनी दूर हमसे ठिकाना बना लिया !!
वहा से बिगड़ गयी है मेरी जिंदगी,
जहाँ से साथ छोड़ा है तुमने !!
तेरे जाने का दर्द ऐसा हुआ,
उसके बाद कोई दर्द-दर्द न लगा !!
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है, शोर भी है,
तूने देखा ही नहीं इन आखो में कछ और भी है !!
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो,
प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है !!
हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है !!
महसूस करता हूँ उस हवाओं को,
आज भी जिससे तेरी खुशबू आती है !!
भूल जाते है वो लोग हमें अक्सर,
जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते है !!
उस रात बहुत कम सोया था,
क्योंकि पूरी रात रोया था !!
तुम मेरी नहीं हो सकी लेकिन क्या,
तुम मुझे पहले जैसा बना सकती हो !!
ये ज़िन्दगी यूँ दगा कर गई एक,
ही जटके में सब तबाह कर गई !!
जिस दिल से मैं प्यार की आस कर रहा था,
उस दिल में तो इंसानियत भी नहीं थी !!
ताज़े ताज़े जखम मिले हैं इश्क़ से हमें इन्हें,
भी संभाल ही लेंगे अब नासूर बन जाने तक !!
हमें उम्मीद है हमारी Breakup shayari in hindi for girlfriend यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हमारे द्वारा यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो कृपया अपने friends के साथ भी शेयर कर सकते हैं धन्यवाद