Motivational Shayari in Hindi, Self Motivation Motivational Shayari on Success

hindishayariphotos
7 Min Read

Hey guys here you we have publish Motivational Shayari with beautiful Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success there is tremendous Motivational Shayari in Hindi photos. You will not find such Motivation Shayari Image Hd anywhere else.
Read it and you will know this is specially designed for you with Motivation Shayari in Hindi my dear friends here is the best Self Motivation Motivational Shayari for you Hope you like this thand Motivational Shayari post.

Motivational Shayari

Motivational Shayari

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा !!

मंजिलें मिलती नहीं फकत ख्वाब देखने से,
पांव के छाले गवाह है सफर ए मंजिल के !!

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसके बारे मे लोग कहते हैं “तुम नहीं कर सकते” !!

Motivational Shayari

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है !!

घायल तो यहां पर हर परिंदा है,
मगर जो उड़ पाया है वही तो जिंदा है !!

मन है तो मौका है,
वरना किसने रोका है !!

Motivational Shayari

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता !!

शुरुआत करने का तरीका है कि आप बात,
करना छोड़ दें और बस काम करना शुरू करें !!

जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है,
लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है !!

Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi

जिस दिन तेरा सपना
तेरी नींद से बड़ा हो जाएगा,
उस दिन तुम्हें कामयाब होने
से कोई नहीं रोक पाएगा !!

जब चलना ही नहीं आता था
तब सो बार गिरकर भी चलना,
सीखा जब चलना आ गया है
तो क्यों रुकना सीखे !!

अपने सपनों से सच्ची
मोहब्बत तो करके देखो,
जिंदगी में लोगों के आने या जाने
से कोई फर्क नहीं पड़ेगा !!

Motivational Shayari in Hindi

हर वक़्त जीतने का
जज्बा होना चाहिए जनाब,
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले
पर समय ज़रूर बदलता है !!

कौन कहता हैं की
ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,
मैने तो हर गरीब को बड़ी आसानी
से जिंदगी जीते देखा है !!

तेरी सोच से पहले वहां
तेरा मन जाएगा तेरी कमजोरी,
जिस दिन तेरी ताकत बनेगी
तू कामयाब बन जाएगा !!

Motivational Shayari in Hindi

किसी से कुछ पूछेगा तो उलझ जाएगा,
खुद ठोकरे खाएगा तो सब समझ जाएगा !!

वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त गुजर के बाद वक़्त ना रहेगा !!

मेहनत इतनी खामोशी से करो,
कि आपकी सफलता शोर मचा दे !!

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success

जहां चोट खाना वहीं मुस्कुराना,
मगर इस अदा से कि रो दे ज़माना !!

सपने औकात से बड़े है ओर उन्हे पूरा,
करने के लिए हम तो जिद पर अड़े है !!

रोज-रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना !!

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो !!

जिंदगी से यही सीखा है की
मेहनत करो रुकना नहीं और,
जिंदगी में हालत चाहे कैसे भी हो
किसी के सामने झुकना नहीं !!

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success

किस्मत से लड़ने का भी
अलग ही मजा है ये मुझें,
जीतने नहीं देती और मैं
हार मानने वाला नहीं हूँ !!

राह संघर्ष की जो चलता है
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है !!

ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं,
हासिल कहां नसीब से होती हैं,
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं !!

Motivation Shayari in Hindi

Motivation Shayari in Hindi

उड़ान तो भरना है,
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को तो पूरा करना है,
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े !!

मुझे ऊंचाइयों पर
देखकर हैरान हैं बहुत लोग,
पर अफ़सोस किसी ने मेरे
पैरो के छाले नहीं देखे !!

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो !!

Motivation Shayari in Hindi

याद रखना अच्छे वक्त को देखने,
के लिए बुरे वक्त से लड़ना पड़ता है !!

मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !!

आपका दिमाग और आपकी कोशिश,
आपको जिंदगी में कभी हारने नही देगी !!

Motivation Shayari in Hindi

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा !!

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है !!

मुझे पता है मुझे तब तक कोई नहीं हरा सकता,
जब तक की मै अपने आप से नही हार जाता !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Motivational Shayari in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी !
हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :-

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *