Life Struggle Quotes in Hindi, Struggle Motivational Quotes in Hindi

hindishayariphotos
5 Min Read

Here the best collection of Struggle Quotes in Hindi, Struggle Motivational Quotes in Hindi Show your feeling And Motivation with these Life Struggle Quotes in Hindi along with Struggle Difficult Time Motivational Quotes in Hindi Dp.

Struggle Quotes in Hindi

Struggle Quotes in Hindi

हमे खुद पर गर्व होना चाहिए
की हम इतनी दूर आ गए और,
हमे खुद पर भरोसा होना चाहिए की
हम अभी और दूर तक जा सकते हैं !!

सभी प्राणियों में एक विशिष्ट
प्रकार की प्रतिभा होती है अगर वह,
अपनी प्रतिभा को समय रहते समझ
ले तो दूसरों से श्रेष्ठ बन सकता है !!

Struggle Quotes in Hindi

संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल !!

आप मुसीबत की लहरों को नहीं रोक सकते,
पर आप तैरना ज़रूर सीख सकते है !!

Struggle Quotes in Hindi

कर्म करो और संघर्ष
करो और कभी उस बुराई,
को स्वीकार मत करो जिसे
तुम बदल सकते हो !!

जीवन की चुनौतियों को
आप को रोकना नहीं चाहिए,
वे आपको यह जानने में मदद
करती हैं कि आप कौन हैं !!

Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi

संघर्ष कर जिंदगी का मंजर बदलना होगा,
आग से खेल कर समंदर पर चलना होगा !!

जब-जब किसी ने भी स्ट्रगल किया है,
किस्मत ने उसे जो चाहा वो दिया है !!

Struggle Motivational Quotes in Hindi

खुद पर यकीन है तुझे और
मन में है विश्वास तो समय,
लगेगा लेकिन उसके बाद
हर मंजिल होगी तेरे पास !!

जीने का सबसे बड़ा गौरव
कभी असफल न होने में नहीं है,
बल्कि हर बार असफल होने
पर फिर से उठने में है !!

Struggle Motivational Quotes in Hindi

वो दिन भी बेहतरीन होते है जब कई राते,
तो बगैर सोए हुए ही निकल जाती है !!

एक समस्या आपके लिए आपका,
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका है !!

Life Struggle Quotes in Hindi

Life Struggle Quotes in Hindi

बिछड़ी हुई राहों
से जो गुजरे हम कभी,
हर कदम पर खोई हुई
एक याद मिल गयी !!

अपने अंदर का बचपना
हमेशा जिन्दा रखना साहब,
ज्यादा समझदार हो गए तो
लाइफ बोरिंग हो जाएगी !!

Life Struggle Quotes in Hindi

आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा,
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी !!

हारने के बाद भी खड़े रहना चाहिए,
इंसान का संघर्ष इतना बड़ा होना चाहिए !!

Life Struggle Quotes in Hindi

अच्छा समय कभी नहीं आता बल्कि,
समय को ही अच्छा बनाना पड़ता है !!

सफलता में तो सब साथ खड़े होते है,
संघर्ष तो हमें अकेला करना पड़ता है !!

 

Struggle Difficult Time Motivational Quotes in Hindi

जीत से आत्मविश्वास आता है,
लेकिन ताकत संघर्ष से आती है !!

हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती,
जीत के लिए हद पार करनी पड़ती है !!

Struggle Difficult Time Motivational Quotes in Hindi

यदि कोई संघर्ष नहीं है,
तो कोई प्रगति नहीं है !!

जो सब सहकर भी
संघर्ष की ओर निकलता है,
वहीं एक दिन दुनिया की
सोच बदलता है !!

Struggle Difficult Time Motivational Quotes in Hindi

अपनी सफलताओं की
सराहना करने के लिए आपको,
सबसे पहले अपने संघर्षों की
सराहना करनी चाहिए !!

जीवन एक महान यात्रा है
मुसीबत वो चीज है जो मानचित्र के साथ,
नहीं आती हमें अपने मंजिल तक पहुँचने के
लिए खुद ही रास्ता ढूँढना पड़ता है !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Struggle Motivational Quotes in Hindi की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये Struggle Quotes in Hindi Post कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर Click करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :- 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *