Good Night image Love | Good Night image For Whatsapp 2024

hindishayariphotos
6 Min Read

Hey friend here you, we have publish Good Night Image in Hindi with Good Night Love Image, Good Night Image Love, Good Night Image Download there is tremendous Good Night Image For Whatsapp photo.

Good Night Image

Good Night Image

कोई कहता है चांद है सबसे प्यारा
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा,
मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा जो
पढ़ रहा है गुड नाईट मैसेज हमारा !!

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया
टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते !!
“Good night”

Good Night Image

मेरी पलकों का अब नींद
से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में
रात गुज़र जाती है !!

रात है काफ़ी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ !!

Good Night Image

भेजा है तारों को तुम्हे सुलाने के लिए,
आया है गगन में चाँद तुम्हे लोरी सुनाने के लिए,
खो जाओ अब इस मीठी रात के सपनों में तुम,
सुबह भेजेंगे सूरज तुम्हे जगाने के लिए !!

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज
हाथ में जाम हैं मगर पिने का होश नहीं !!
“Good night”

Good Night Love Image

Good Night Love Image

रात की तन्हाई है दर्द की
महफ़िल है आँखे हे नम और,
कंठ है भारी आपको क्या पता
जिंदगी तुम्ही पर वारी है !!
“Good Night”

अच्छे लोग हमेशा साथ रहते हैं,
दिलो में भी, लफ्जो में भी, और,
दुआओ में भी, और आप
उन में से एक हैं !!
“Good Night”

Good Night Love Image

महक गुलाब की आएगी तुम्हारे हाँथों से,
किसी के रास्ते से कांटा हटाकर तो देखो !!
“Good Night”

मिलने आयेंगे हम आपसे ख़्वाबों में,
ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए !!

Good Night Love Image

हद से गुजर जाऊं हो नहीं,
सकता तुम्हे कभी भूल नहीं सकता,
दिन रात याद करता रहूं तुम्हे,
कभी भूल जायूँ हो नहीं सकता !!
“Good Night”

चाँद ने कर लिया है तारों को इन्वाइट
सूरज ने पकड़ ली है सुबह की फ्लाइट,
भगवन को याद करके बंद करदो लाइट,
मेरी तरफ से आपको प्यारा सा गुड नाईट !!

Good Night Image Love

Good Night Image Love

चाँद ने चाँदनी को याद किया
रोशनी ने सितारो को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा तो
हमने अपने मोहब्बत को याद किया !!
“Good Night”

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!

Good Night Image Love

ख्वाब वो नहीं होते,
जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि ख़्वाब वो होते हैं,
जो हमें सोने नहीं देते !!
“Good Night”

तमन्ना करता हूं जिन खुशिर की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हकीकत मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो !!
Good Night

Good Night Image Love

चलो सब कुछ छोडकर
जल्दी-जल्दी सो जाओ बाद,
मे बोलना मत हम किसी
और के सपनों में चले गए !!

काश वो सुबह नींद से
जागे तो मुझसे लड़ने आये ,
कि तुम कौन होते हो मेरे
ख्वाबो में आने वाले !!

Good Night Image For Whatsapp

Good Night Image For Whatsapp

बादल चाँद को छुपा
सकता है आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते
है आपको नहीं !!

रात भर गहरी नींद आना,
इतना आसान नही,
उसके लिए दिन भर
ईमानदारी से जीना पड़ता हैं !!

Good Night Image For Whatsapp

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद
मेरा दोस्त अब सोने जा रहा है !!

धन और बल जीवन के
फल है जबकि परिवार और
मित्र जीवन की जड़ है !!
“Good Night”

Good Night Image For Whatsapp

जिन्दगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं !!

इक नींद है जो रात भर नहीं आती,
इक नसीब है जो कब से सो रहा है !!

मुझे ले चलो उस दुनिया में जहां मिलने,
के बाद बिछड़ने का कोई रिवाज नहीं !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Good Night Image की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Good Night Image For Whatsapp की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी !

हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :- 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *