51+ Maut Shayari in Hindi || Maut ki Shayari in Hindi || मौत शायरी हिंदी में 2024

hindishayariphotos
9 Min Read

Hey friend here you, we have publish Maut Shayari in Hindi with Maut ki Shayari in Hindi, Maut ki shayari, Maut Shayari Free Download there is tremendous Maut ki Shayari photo.

Maut Shayari

maut shayari

साँसों के सिलसिले को न दो ज़िंदगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग !!

जिंदगी तू बेवजाह ही जीना सिखा गयी,
मौत तो मुझे दुखो में अपना बना ले गयी !!

मौत से अपना बरसो का नाता है.
जिंदगी में ये अंत में ही हमसे मिलने आता है !!

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले,
फिर किसी का होने नहीं देती !!

मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की,
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली !

Maut Status

maut shayari

मोहब्बत और मौत की पसंद भी अजीब है,
एक को दिल चाहिये दूसरे को धड़कन !!

जनाजा रोक कर मेरा वो इस अंदाज़ से बोले,
गली हमने कही थी तुम तो दुनिया छोड़े जाते हो !!

मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नही !!

कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नहीं, सांस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में,
कीमत प्यार की नहीं, विश्वास की होती हैं !!

इंतज़ार है हमें तो बस अपनी मौत का,
उनका वादा है कि उस दिन मुलाकात होगी !!

Maut Shayari in Hindi

छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने यह कह कर,
हो जाओ जब जिंदा तो खबर कर देना !!

ढूंढोगे कहाँ मुझको मेरा पता लेते जाओ,
एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा !!

ढूंढोगे कहाँ मुझको मेरा पता लेते जाओ,
एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा !!

ढूंढोगे कहाँ मुझको मेरा पता लेते जाओ,
एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा !!

वो ढूंढ रहे थे हमें शायद उन्हें हमारी तलाश थी,
पर जहाँ वो खड़े थे वही दफ़न हमारी लाश थी !!

Maut ki Shayari in Hindi

maut ki shayari in hindi

कदर करनी है तो अभी जीते जी करो,
वरना मौत के बाद नफरत करने वाले भी रो देता है !!

ऐ मौत तेरे लिए क्या बचेगा,
हमें तो जिंदगी ही दफना रही है !!

जलोगे तुम भी तड़प में किसी से,
जब तुम्हे सच्चा प्यार होगा,
मेरे चिता की आग जब देखोगे तुम्हे,
प्यार का मेरे एहसास होगा !!

पैदा तो सभी मरने के लिए ही होते है,
पर मौत ऐसी होनी चाहिए की,
जिस पर जमाना अफ़सोस करे !!

कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो,
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते बजाते !!

Maut Status in Hindi

maut ki shayari in hindi

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे !!

मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई,
या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे,
उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई !!

खुशी आपके लिए गम हमारे लिए,
जिंदगी आपके लिए मौत हमारे लिए,
हँसी आपके लिए रोना हमारे लिए,
सबकुछ आपके लिए आप हमारे लिए !!

मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
कुछ पल की मोहलत और दे दे ऐ खुदा,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई !!

उसने मुझसे वादे तो हजारों किये थे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिंदा जलाया न होता !!

Shayari on Maut

maut shayari in hindi

जिन्दगी से तो खैर शिकवा था,
मुझे तो मौत ने भी तरसाया !!

ज़िंदगी बैठी थी अपने हुस्न पे फूली हुई,
मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया !!

दिल तो हर पल टूटा हैं पर हम नहीं
मौत मुझे ले गयी मेरे प्यार को नहीं !!

छोड़ दिया मुझको आज,
मेरी मौत ने यह कह कर,
हो जाओ जब ज़िंदा तो खबर कर देना !!

मौत जिस्म की रिवायत है,
रूह को बस लिबास बदलना है !!

Shayari on Maut in Hindi

maut shayari in hindi

काश तू मेरी मौत होती तो,
एक दिन मेरी जरूर होती !!

कौन कहता है मौत आई तो मर जाऊंगा,
मैं तो दरिया हूँ समंदर में उत्तर जाऊंगा !!

ज़िन्दगी इतनी भी मज़बूर नहीं आए दोस्त,
दिल से जिओ तो मौत भी जीने की अदह बन जाती है !!

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !!

मौत से पार पाना इंसान के बस में नहीं,
मगर ज़िन्दगी को संवारना इंसान के बस में है !!

Shayari on Maut

shayari on maut

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
अब हमे दिल के अरमानों का मातम नही होता !!

तेरी ही जुस्तजू में जी लिए इक ज़िंदगी हम,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफ़र कर दे !!

न मौत आती है न कोई दवा लगती है,
न जाने उसने इश्क में कौन सा जहर मिलाया था !!

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !!

जिंदगी भी यहां कत्ल करती है अक्सर,
मौत ने न जाने कितनों की जान बक्शी है !!

Shayari on Maut

shayari on maut

जहर का भी अज़ीब हीसाब है मरने के लिए,
जरा सा मगर जिंदा रहने के लिए,
बहुत सारा पीना पड़ता है !!

मेरी ज़िंदगी तो गुज़री तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना !!

मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है,
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू,
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !!

मेरे मरने के बाद हमारा प्यार याद करोगे,
तेरी दुनिया को छोड़कर अब ना वापस आएंगे,
हम भी अपने खुदा के पास तेरा खत दिखाएंगे,
तेरी हर एक जुर्म की कहानी अपने रब को सुनाएंगे !!

तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने,
कफ़न में हम भी अजीज़ों से मुँह छुपा के चले !!

Maut ki Shayari

maut ki shayari

इस चार दिन की जिंदगी में हम अकेले रह गए,
मौत का इंतजार करते करते
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए !!

तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको,
मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है !!

मौत से केह दो के हमसे नाराज़गी खतम कर ले अब
वो भी बहुत बदल गए हैं जिनके लिए जिया करते थे हम !!

चले जायेगे जिंदगी से बहुत दूर उस वक्त याद करोगे,
जिस वक्त होगा नहीं तुम्हारी जिंदगी में कोई और !!

मौत ही इंसान की दुश्मन नहीं,
ज़िंदगी भी जान ले कर जाएगी !!

तन को मिट्टी नफ़स को हवा ले गई,
मौत को क्या मिला मौत क्या ले गई !!

मरने से डर उन्हें लगता है जो,
अपनी ज़िन्दगी जी भर के नहीं जीते !!

हमे विश्वास है की हमारी यह Maut Shayari, Maut Shayari in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Rajput Shayari Hindi me की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *