Here the best collection of Zindagi Quotes in Hindi Status, Show your feeling And emotion with these Dear Zindagi Quotes along with Quotes on Zindagi Dp For Whatapp, Facebook & instagram.
Zindagi Quotes
मायने जिंदगी के बदल गए तो कहीं,
अपने मेरे बदल गए अब तो करते थे,
जो बात आंधियों में साथ देने की जरा सी
हवा चली और मुकर गए अब तो !!
ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर,
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल !!
सफर जिंदगी का बहुत हसीन है,
सभी को किसी ना किसी की तलाश है,
किसी के पास मंजिल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंजिल नहीं !!
जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो,
अगर है कोई ऐतराज़ तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो !!
खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं,
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं,
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त,
क्यूँकि तू खुद ही खुद तेरे साथ हैं !!
Zindagi Quotes in Hindi
मेरी जिंदगी में खुशियां बस तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है !!
कठिन रास्तें एक खबसूरत मंजिल और
एक खूबसूरत ज़िन्दगी की राह पर ले जाता है !!
जिन्दगी अधूरी ही सही न इसका किनारा है,
अब इसे छोड़ कर मुझे कहीं दूर चले जाना है !!
बेशक ज़माना कितना भी दर्द दे,
जिन्दगी तो दर्दों के साथ भी जी जाती है !!
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो !!
Dear Zindagi Quotes
बहुत कुछ सिखाती है.
जिंदगी अनजाने में,
जो किताबों में दर्ज नहीं,
वह सबक मिलते हैं जमाने में !!
कंधे पर बैग आज भी है
बस फर्क इतना है कि पहले,
किताबें लेकर घूमता था और आज,
जिम्मेदारियां लेकर घूमता हूं !!
आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता !!
वक्त सबको मिलता है,
जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दोबारा नहीं मिलती,
वक्त बदलने के लिए !!
तूफान भी आना जरुरी है,
जिंदगी में पता तो चलता है,
की कौन हाथ थामे रहता है,
और कौन छोड़ देता है !!
Dear Zindagi Quotes in Hindi
अपनी तो जिंदगी भी अजीब कहानी है,
जिस चीज की इच्छा हो वही बेगानी है, हंसते भी है,
तो दुनिया को हंसाने के लिए वरना पूरी दुनिया,
डूब जाए इन आंखों में इतना पानी है !!
मंज़िलों के ग़म में रोने,
से मंज़िलें नहीं मिलती,
हौंसले भी टूट जाते हैं,
अक्सर उदास रहने से !!
यूँ तो ए-ज़िन्दगी तेरे सफर,
से शिकायते बहुत थी मगर,
दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे,
तो कतारे बहुत थी !!
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते,
मगर कभी कभी वो ऐसा,
थप्पड़ मारती है जो ज़िन्दगी,
भर याद रहता है !!
दिल से मांगी जाए तो,
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं,
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है !!
Zindagi Captions For instagram
जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए वरना,
औरों के कहने पर तो सर्कस का शेर भी नाचता है !!
ज़िंदगी का सफर है ये कैसा सफर,
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं !!
ज़िंदगी नहीं रूकती किसी के चले जाने से,
लेकिन कुछ हद तक जीने का अंदाज़ बदल जाता है !!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ !!
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से !!
Zindagi Captions For instagram in Hindi
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए,
हो जंग अपनों से तो हार जाना चाहिए !!
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे !!
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये,
इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये !!
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत ज्यादा देती है !!
फ़ुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर ,
नाकाम ज़िन्दगी की मुकम्मल किताब हूँ मैं !!
Zindagi Quotes in Hindi with images
एक सपना टूट कर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते हैं !!
ज़िंदगी अपने आपको ढूंढने का नाम नहीं है,
बल्कि ज़िंदगी अपने आपको बनाने का नाम है !!
साथ देना है तो ज़िन्दगी भर का दो
दो घडी का सहारा-सहारा नहीं !!
शजर उदास है चिड़यों के चैचहे गुमसुम,
के तेरे बाद ये तन्हा सी ज़िन्दगानी है !!
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है !!
Zindagi Quotes images
वह मेरी सारी जिंदगी बन गई पर,
मैं उसका एक लम्हा भी ना बन सका !!
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिन्दगी
मिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्र नहीं होती !!
जब भी टूटो अकेले में टूटना,
क्युकी ये दुनिया तमाशा देखना में माहिर हैं !!
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !!
Quotes on Zindagi
कभी पलकों पर आंसु है,
कभी लबों पर शिकायत है,
ए जिंदगी मगर फिर भी,
तुझसे मोहब्बत है !!
जीत किसके लिए हार किसके लिए,
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए !!
रहेंगे दर्द जिंदगी में तो
ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को न
जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे !!
ज़िन्दगी ने कुछ गम दिए थे ,
बड़ी मुश्किल से उन्हें भुला दिया ,
अभी मैं हॅसने ही लगा था ,
की फिर किसी ने रुला दिया !!
Quotes on Zindagi in Hindi
मौत को तो,
यूं ही लोग बदनाम,
करते हैं तकलीफ तो,
जिंदगी देती है !!
ज़िन्दगी कांटो का सफ़र है,
हौसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है !!
ज़िन्दगी की तलाश में था ,
रास्ता मुझे आइना दिखा गया ,
उस उलझी हुई बगियन में,
चलना वो मुझे सिखा गया !!
एक कमबख्त,
जिंदगी आज खफा है,
हमसे छोड़ो यार कौन,
सी पहली दफा है !!
ज़िन्दगी में पछतावा करना,
छोड़ दीजिए बल्की कुछ,
ऐसा करो की लोग आपको,
छोड़ कर पछताए !!
instagram Zindagi Quotes
समंदर न सही एक,
नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में जिंदगी,
कहीं तो होनी चाहिए !!
कलयुग है साहिब यहाँ,
झूठे को स्वीकार किया जाता है,
और सच्चे का शिकार,
किया जाता हैं !!
जिंदगी कब और कैसे बदल रही है,
सब समझ आ रहा है,
पर न कुछ कर पा रहा हु,
और न ही कुछ कह पा रहा हु !!
ज़िन्दगी में भी तो सभी प्यार,
किया करते हैं मैं तो मरकर भी,
मेरी जान तुझे चाहूँगा ज़िन्दगी में तो,
सभी प्यार किया करते हैं !!
काश ज़िंदगी की परेशानियां,
भी व्हाट्सप्प के स्टेटस की,
तरह होती 24 घंटे बाद,
अपने आप ख़तम होती !!
हर रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़े हैं,
ए जिंदगी देख मेरे हौसले बहुत बड़े हैं !!
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया !!
एक साँस सबके हिस्से से, हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती है !!
ज़िन्दगी के पुराने पन्नो को पलटकर नए,
पन्नो से जिंदगी लिखना ही जिंदगी का राज़ है !!
जिंदगी की हर चीज़ ठोकर खाने से टूट जाती है,
बस कमयबी ही ठोकर खाने से मिलती है !!
यह दुनिया है यहां संभल,
के चलना ए दोस्त यहां,
पलकों पे बिठाया जाता है,
नजरों से गिराने के लिए !!
मत सोच इतना,
ज़िन्दगी के बारे में जिसने,
ज़िन्दगी दी है उसने भी,
कुछ तो सोचा होगा !!
हमने तो हर पल चाहा है,
न तुझको तेरी मर्जी के बिना,
ए हसीन जिंदगी तू भी,
याद करेगी किसी दिन !!
जिंदगी में एक वक़्त ऐसा,
भी आता है दोस्त जब आपके,
पास सब कुछ होता है,
बस वक़्त नही !!
जूझती रही बिखरती,
रही टूटती रही कुछ,
इस तरह ये जिंदगी,
निखरती रही !!
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
यह हमने अब जान लिया लोग,
तो याद भी तब करते हैं जब,
वह खुद अकेले होते हैं !!
हर वक़्त हर समय,
एक जैसा नहीं होता,
अगर रोना हैं तो कल,
खुश भी होना हैं !!
अभी जिन्दा हैं जिंदगी,
की जिंदगानी बाकी हैं,
अभी बेजान नहीं हैं हम अभी,
ज़िन्दगी की कहानी बाकी हैं !!
अपनी जिंदगी से कभी भी,
नाराज मत होना क्योंकि क्या पता,
आपकी जैसी जिंदगी किसी और,
का सपना भी हो सकता है !!
जिंदगी तो हमारी भी,
शानदार थी पर कमबख्त,
मोहब्बत ने बीच में,
शरारत कर दी !!
ज़िन्दगी बदलने के,
लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए,
समझना पड़ता !!
मेरी मोहब्बत, मेरी ज़िंदगी,
मेरी आशिक़ी लफ्ज़ देखो तो,
हज़ार हैं अगर समेट लूं,
तो सिर्फ तुम !!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो !!
तेरा एहसान हम कभी भी चूका नहीं सकते,
तू अगर मांगे जान तो इंकार कर नहीं सकते ,
मन की ज़िन्दगी लेती हैं इम्तिहान बहुत,
तू अगर हमारे साथ हो तो हम कभी हार नहीं सकते !!
कदर करना सीख लो क्योंकि,
ना जिंदगी फिर से वापस आती है,
और ना ही जिंदगी में आए हुए लोग,
फिर से वापस आते हैं !!
देखा है जिंदगी को,
कुछ उतने करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे,
है अजीब से !!
वक़्त ने ज़रा सी,
करवट क्या ली गैरो,
की लाइन में सबसे आगे,
पाया अपनों को !!
ज़िन्दगी भर के,
इम्तिहान के बाद,
तू नतीजे में किसी,
और का निकला !!
जिंदगी में एक बात तो तय है,
कि कुछ भी तय नहीं है !!
जिंदगी दी थी खुदा ने जिंदगी जीने से पहले पर,
खुदा ने जिंदगी छिन ली मेरे जिंदगी बनने से पहले !!
कितना और बदलूं खुद को जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे !!
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो क्योंकि,
आप नहीं जानते की यह कितनी बाकी है !!
हमें अपनी जिंदगी में किताब रास्ता और,
सोच को गलत नहीं होने देना चाहिए !!
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है !!
मेरी ज़िंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने भी खोला उसने पढ़ा नहीं,
जिसने पढ़ा उसने समझा नहीं,
और जो समझ सका वो मिला नहीं !!
दिल्लगी कर जिन्दगी से दिल लगाकर,
चल जिन्दगी है थोड़ी थोडा मुस्कुरा के चल !!
हमे उम्मीद है की हमारी यह Dear zindagi Quotes in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friend, Family, Girlfriend, Boyfriend के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !