Rajput Shayari Download in Hindi
Rajput Shayari in Hindi
राजपूत हूँ राजपूती शान रखता हूँ और
दुश्मनो के लिये मयान में तलवार रखता हूँ !!
तबीयत बिगड़ी तो एम्बुलेंस बुलाए जाते है,
जंग हुई तो राजपूत बुलाए जाते है !!
तलवार और बंदूक तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन उसको चलाने वाला जिगर,
सिर्फ राजपूतों के पास होता है !!
राजपूत हमे ऐसे ही नही बोलते,
ये नाम हमने रण भूमि मैं कमाया है !!
शेर वाली दहाड़ और राजपूत वाली अकड़,
दोनों अपने असूलों से समझौता नही करते !!
राजपूत फोटो शायरी
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिये,
हम राजपूतों को तो दुश्मन भी खानदानी चाहिये !!
लगा के आग दौलत में शोक पाला है कोई
पूछे तो बोल देना हम ठाकुरों के लड़के है !!
राजपूत जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !!
बन्दा नहीं है कोई टक्कर का आज की तारीख में,
इसलिए लफ्ज कम पड़ जाते है बन्ना की तारीफ में !!
राजपूत आफत नहीं जो टल जायेंगे,
आदत हैं जो दिलों दिमाग मे बस जायेंगे !!
राजपूत शायरी फोटो
हमारा शौंक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है !!
राजपूत जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !!
हथियार न दिखाना हमको गलती से भी,
शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है !!
राजपूत की लाइफ का फंडा अलग है,
हम उम्मीदों पर नहीं जिद्द से जीते हैं !!
पहनकर अपनी बहादुरी का ताज,
राजपूत करेगे इस गाँव पर राज !!
Rajputana Shayari
हम राजपूत हैं हम तो मरके भी
हार स्वीकार नहीं करते !! जय राजपूत !!
घर अधूरा खाट बिना तराजू अधूरा बाट बिना,
राजा अधूरा ठाठ बिना देश अधूरा राजपूत के बिना !!
हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछो हम ठाकुरों है,
ज़मीन पे पैर रख कर आसमान कुचल देते है !!
हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ हम राजपूत है,
जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है !!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !!
Royal Rajput Shayari
हम राजपूत है हमें दोस्तों को जज़्बात दिखाना आता है,
और दुश्मनो को उनकी औकात !!
बारुद जैसी है राजपूत कि शक्शीयत,
जहा से गुजरते है, लोग जलना शुरु कर देते हैं !!
शेर बेकाबु बीकते नहीं, कुत्तों के बाजार में और,
बीकने वाले दिखते नही राजपूत के दरबार मे !!
ऊपर बैठे खुदा की कसम बहुत जल्दी,
तुम्हारी मुलाकात उससे करवाऊंगा मैं !!
कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र,
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा !!
Rajput Sayari
शान से जीते है शान से मरते है,
राजपुत कभी किसी के आगे नहीं झुकते है !!
शीश कटे पर झुके नहीं आगे बढ़े पर रुके नहीं
लड़े आंधी और तूफानों में आत्म गौरव है राजपूतानो में !!
पुत्र मैं माँ भवानी का मुझ पर किसका जोर,
काट दूंगा हर वो सर को जो उठा राजपूताना की ओर !!
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन क्योंकि,
तेरी जवानी से ज़ादा हमारे तेवर गरम है !!
रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है,
अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है !!
Rajput Shayari Download
जब शान हो राजपूतो वाली तो नशा शराब में नहीं,
कुँवरसा की पर्सनालिटी में होता है !!
हम राजपूत है आदत हमारी खराब नहीं,
बस ज़िन्दगी थोड़ी रॉयल जीते हैं !!
लगा के आग दौलत में हमने ये शौक पाले है,
कोई पूछे तो कह देना हम राजपूताने वाले है !!
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ तब,
मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ !!
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती !!
Rajput Shayari Free Download
माचिस तो यूं ही बदनाम है,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!
तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल !!
आँखे न दिखा हमको हम वो राजपूत हैं,
जो आँखे निकाल लिया करते हैं !!
मेरे दिल को तू समझ सके,
इतनी तेरी औकात नहीं !!
मेरी मोहब्बत के जेसी,
तुझमें कोई खास बात नहीं !!
Best Hindi Shayari Collection
Girls Attitude Shayari in Hindi
Rajput ki Shayari
जनाब यह रजवाड़ो का शहर हैं
यहा सवैरा Good morning से नही,
जय माता जी से होता हैं,
जय माताजी री बन्ना हुक्म !!
तलवार बन्दूक से खेला करूं,
मुझे डर नहीं चौकी – थाने का,
में छाती ठोक के कहता हु,
मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का !!
दशहत बनाओ तो शेर जैसी वरना
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है
राजपूत हो तो खूंखार होना चाहिये
वरना खूबसूरत तो लड़िकयां भी होती है !!
मुझसे दूर रह कर भी,
वो मेरी रूह में समां गयी हे,
उसके करीब रहने वालो पर,
वो कितना असर करती होगी !!
भाई बोलने का हक़ मैंने
सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं !!
Rajput Attitude Shayari
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है,
दुनिया के लिये तो कल भी बादशाह थे और आज भी..!!
पुत्र मैं माँ भवानी का, मुझ पर किसका जोर,
काट दूंगा हर वो सर, जो उठा मेरे राजपुताना की ओर !!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो, मगर ख्याल-रखना
हम राजपूत है जान-दे-देते हैं मगर जाने नहीं देते !!
वाकिफ़ तो रावण भी था अपने अंजाम से,
मगर ज़िद्द थी उसकी अपने अंदाज़ में जीने की !!
जंगल में छाती चौड़ी करके शेर चलता है और,
इस दुनिया में छाती चौड़ी करके राजपूत चलता है !!
मुख पे हे सोने सी आभा’ जब हाथ मे लेते हैं,
तलवार दुनिया करती है कोटि कोटि आभार !!
शीश कटे पर झुके नहीं आगे बढ़े पर रुके नहीं
लड़े आंधी और तूफानों में आत्म गौरव है राजपूतानो में !!
जली को आग कहते है बुझी को राख कहते है,
खानदान उसे कहते है जिसे राजपूत समाज कहते है !!
मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे,
तू देख कि क्या रंग है तेरा मेरे आगे !!
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं !!
Rajput Shayari
बाप के सामने अयाशी और राजपूत के सामने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करिओ !!
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिए,
हम राजपूतों को, दुश्मन भी खानदानी चाहिए !!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम राजपूत है जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते !!
बहुत देखा है ज़िन्दगी में समझदार बनकर,
पर ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है !!
ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं !!
Rajput image Shayari
राजपूत जो पहन लेते है बस स्टाइल बन जाता है !!
दुश्मन हथियार दिखाकर डराता है,
शायद उसे पता नहीं, मैं राजपूत हूं,
मेरे बचपन का खिलौना ही हथियार था !!
कोशिश तो सब करते है ,
लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता ,
शोहरत तो कोई भी कमा ले
लेकिन राजपूतों वाला अंदाज़ नहीं होता !!
जंगल में जब शेर चैन की
नींद सोता है तो कुत्तों को,
गलतफेमी हो जाती है कि इस
जंगल में अपना राज है !!
तलवार बन्दूक से खेला करूं
मुझे डर नहीं चौकी थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हूँ मैं
छोरा हूँ राजपूत घराने का !!
कटता हे कट जाये सारा जीवन संगर्ष में,
कदम-कदम पर समझोता हमारे बीएस की बात नही !!
टूट गए तो गिदर भी सताएगा,
जुड़ गए तो सिह भी घबराएगा,
भीड़ में जो खेल गया वो है सियार,
एक लड़े जो रण में वीर राजपूत कहलाए !!
ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें राजपूत,
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें राजपूत,
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम राजपूत,
अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें राजपूत !!
चिंता को तलवार की नोक पे रखे, वोह राजपूत
रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाये, वोह राजपूत
और जिसका सर कटे फिर भी धड़ दुश्मन
से लड़ता रहे, वोह है राजपूत !!
कौन कहता हैं की औरत
केवल रसोई में शोभा देती हैं,
पधारो हमारे राजस्थान में बाईसा तलवार
से धड़ अलग करना भी बखुबी जानती है !!
Rajput Shayari Photo
जहॉं पे मेटर बडे होते है, वहॉं बना खडे होते है !!
तेवर से हमारे आज भी अंगारे बरसते है,
क्योंकि खून आज भी खानदानी है !!
पुत्र मैं माँ भवानी का मुझ पर किसका जोर,
काट दूंगा हर वो सर को जो उठा राजपूताना की ओर !!
मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं !!
दिखावे का शरीफ बनने की आदत नहीं,
हमे बात जो भी हो खुले आम बोलते है !!
Rajput Baisa Shayari
ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो, उतरता ही नहीं !!
अकड़ किसको दिखा रही हैं पगली,
तूने सुना नहीं हैं क्या राजपूतों को
अकड़ दिखाना कितना भारी पड़ता हैं !!
माना की तेरी एक आवाज से भीड़ हो जाती है,
लेकिन हम भी राजपूत है,
हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है !!
इतना Attitude मत दिखा
पगली वरना जैसे रोज Status,
चेँज करता हुँ वैसे ही तुझे
भी Change कर दुँगा !!
अपना नाम ऐसा
बनाऊँगा लोगो के बीच,
जो लोग छोड़ के गए थे वो
भी बोलेगे दोस्त था मेरा !!
जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले को रहमत रहेगी,
भगवन कसम हर बन्दे में राजपूत में नाम की दहशत रहेगी !!
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे राजपूतो वाले तेवर !!
खुद को हम बहुत खुसनसीब मानते हैं,
क्योंकि राजपुताना परिवार में पैदा जो हुए हैं !!
दर्द की भी अपनी एक अदा है,
ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है !!
तंग नहीं करते हम उन्हें आजकल,
ये बात भी उन्हें आज तंग करती हे !!
जहां लोगों की हिम्मत जवाब दे देती है,
वहाँ से राजपूताना शौर्य की शरूआत होती है !!
जितनी पीने के बाद तुम्हारा नशा नहीं उतरता,
उतने में तो हमारी मूंछ के भी नशा नहीं चढ़ता !!
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !!
थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया !!
बना ली है मैंने दिल में जगह उसके,
कि अब उस उसके दिल में घर बनाना है !!
Royal Rajput Shayari
कोई अगर आपको पत्थर मारे तो,
उसका जवाब फूल से देना चाहिए : महात्मा गांधी
पर वो फूल उसकी क़ब्र पर होना चाहिए : राजपूत !!
राजपूतना कहता है शुभ कर्मों से कभी न डरो,
सांस जब तक तन मे है न हार कभी सवीकार करो,
राजपुताना के वीर हो तुम राजपुताना से प्यार करो !!
ना हम शेर से हारे ना हम शैतान से हारे,
हट जाओ हमारे रास्ते से क्योंकि शिकारी तो हम भी हैं,
पर हमने कभी कुत्ते नहीं मारे !!
हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली,
मुझको पर दिल भी जिद पे अड़ा था कि,
अगर वो नहीं तो उसके जैसा भी नहीं !!
राजपूत है हम मौत भी पीछे से धोखा,
देकर आती है हमारे दुश्मन की क्या,
औकात जो सामने से वार करे !!
हमारी पर्सनालिटी को पढ़ा मत करो दोस्त,
हमें समजने में तुम्हारी डिशनरी कम पड़ जायेगी !!
दोस्तों से दोस्ती और दुश्मनों से दुश्मनी,
बड़ी शिद्दत से निभाते है हम !! जय राजपूताना !!
जंगल में छाती चौड़ी करके शेर चलता है,
और इस दुनिया में छाती चौड़ी करके राजपूत चलता है !!
मरूँगा दस गिनूंगा एक यकीन,
नहीं आता तो ऊँगली करके देख !!
ज़हासे तेरी बादशाही खत्म होंती हे,
वहाँ से मेरी नवाबी शुरू होती हे !!
राजपूत है हम, मौत भी पीछे से धोखा देकर आती है हमें,
दुश्मन की क्या औकात जो सामने से वार करे !!
मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ,
जला दे जो दुश्मन की रूह तक,
मैं वही राजपूत की औलाद हूँ !!
बात जब अपने स्वाभिमान की हो,
और राजपूताना के सम्मान की हो,
तो फिर पीछे हटते नही हम,
चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो !!
कोई अपने आप को बादशाह
समझता है तो कोई खुद को इक्का,
अरे जाके बोलदो उस बादशाह और
इक्के से विलन की एंट्री हो गई है !!
जात का हु राजपूत में
ना राग द्वेष रखता हूं,
जे छेड़ गा तू मने तो
चीर फाड के धर दूँगा !!
हम तो महादेव के भक्त है,
रावण ही समझ लीजिए आप हमें !!
जितनी तेरी पहचान है,
उतनी तो मैं बिगाड़ के बैठा हु !!
हम घोडे के ट्रिगर पे नही,
बस खुद के जीगर पे जीते हे !!
अमीरों से लड़ाई चल रही है,
ग़रीबों के तभी घर बिक रहे हैं !!
उम्मीद है कि हमारा द्वारा लाई गई ( Rajput Shayari )Rajput shayari download in hindiकि पोस्ट आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका कम कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अगर यह पोस्ट पसंद आए तो पोस्ट को जरुर शेयर करें मिलते हैं एक नई पोस्ट में