151+ Best Judai Shayari in Hindi | Dard Bhari Judai Shayari | Judai Sad Shayari

hindishayariphotos
5 Min Read

Here the best collection of Judai Shayari, Judai Shayari in Hindi Status Show your feeling And emotion with these Dard Bhari Judai Shayari along with Judai Sad Shayari Photos.

Judai Shayari

Judai Shayari

उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आता,
जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया !!

मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों-बातों में बात टाल दी उसने  !!

Judai Shayari

नही चाहिए ऐसी हमदर्दी का प्यार,
जो वक़्त आने पर बदल जाये !!

मिटा ना पाओगें मेरे निशा दिल से,
मिलने से जुदाई तक बेशुमार हुं में !!

Judai Shayari

जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क,
उमर कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती !!

तेरे होकर भी तुझसे दूर है हम अब,
इससे बढ़कर और क्या वफ़ा होगी !!

Judai Shayari in Hindi

Judai Shayari in Hindi

तेरे जाने के बाद लोगों ने
हँस-हँस कर खैरीयत पूछी मेरी !!

किसने माँगी थी इन आँखों से रिहाई,
जाने किस ज़ुर्म की सज़ा है ये जुदाई !!

Judai Shayari in Hindi

अजब हाल है मेरी
तबियत का आजकल मुझे,
ख़ुशी-ख़ुशी नही लगती और
गम बुरा नही लगता है !!

हम ने माँगा था साथ तुम्हारा,
तुम जुदाई का गम दे गए,
हम जी लेते यादों के सहारे,
तुम भूल जाने की सजा दे गए !!

Judai Shayari in Hindi

कम्बख्त मरना कौन चाहता है हमें,
तो बस जीने की ख्वाहिश नहीं रही !!

जुदाई किसी की चाहत नही होती,
ये तो किस्मत की बेवफाई होती है !!

Dard Bhari Judai Shayari

Dard Bhari Judai Shayari

कभी-कभी किसी अपने की इतनी याद आती है,
की रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है !!

मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज़ नहीं,
मेरे खयाल की दुनिया में मेरे पास हो तुम !!

Dard Bhari Judai Shayari

एक दिन ये नज़ारा भी देख लेना ज़ालिम,
मेरा जनाजा तेरी बारात से अच्छा होगा !!

मिट्टी में मिला कि जुदा नहीं हो सकते,
अब इस से ज्यादा हम तेरे हो नहीं सकते !!

Dard Bhari Judai Shayari

कैसे हो इतना तो पूछ सकते हो ना,
ये बात तो प्यार नहीं जताती है !!

मुझे ले चलो उस जहां में जहां मिलने,
के बाद बिछड़ने का कोई रिवाज ना हो !!

Judai Sad Shayari

Judai Sad Shayari

बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में,
एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिलता !!

बेवफा वक़्त था तुम थे या मुकद्दर था मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला !!

Judai Sad Shayari

सोंचता था मैं रह नहीं पाऊंगा तेरे बग़ैर,
देखो तुमने ये भी सिखा दिया मुझको !!

न जाने मेरी मौत कैसे होगी पर ये,
तय है तेरी जुदाई से बेहतर होगी !!

Judai Sad Shayari

मै उसकी रूह से इश्क करता रहा,
उसे ले गया कोई जिस्म का चाहने वाला !!

क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं !!

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे नज़रें
तलाश उनको बार-बार करती हैं !!

मुस्कुराने कि आदत भी
कितनी महेंगी पड़ी हमे,
छोड़ गया वो ये सोचकर
कि हम जुदाई में खुश हैं !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Judai Shayari in Hindi की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये Post कैसी लगी !

हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर Click करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :- 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *