Here the best collection of Murshad Shayari, Murshad Shayari in Hindi, Shayari Murshad Show your feeling And emotion with these Murshad Shayari Status along with Murshad Shayari Hindi Photo Dp.
Murshad Shayari
मुर्शिद हमने उनकी परवाह बहुत की,
जिन को हमारी परवाह तक नही थी !!
झूठी मोहब्बत वाले मज़े में है बहुत,
सच्चे इश्क़ वाले देखो शायर बन गए !!
तेरा हुस्न अगर सादगी है मुर्शद तो,
फिर ये चमक धमक बाज़ारो में क्यों !!
सच्चा दोस्त तब साथ देता है जब,
अपना साया भी साथ छोड़ देता है !!
हम जो करते है वो मुहब्बत है मुर्शद,
तुम भी करते तो इश्क़ पुरा हो जाता !!
मुर्शिद कोई सफर था जो गुज़र गया,
कोई नशा था जो उतर गया !!
ज़ख़्म झेले दाग़ भी खाए बहुत,
दिल लगाकर हम तो पछताए बहुत !!
लड़को को आबाद भी लड़की करती है,
और बर्बाद भी लड़की करती है, मुर्शद !!
हम तो दोस्ती में ही खुश थे तुमने,
ही गले लगाकर बात बिगाड़ दी !!
कपड़ों से पर्दा होता है मुर्शद,
हिफाजत तो निगाहों से होती है !!
मुर्शिद मुस्कुराने की आदत डालो,
रुलाने वालों की कमी नही है !!
इज़्ज़त देखी तो सिर्फ़ ख़ुदा के घर में देखी,
जहाँ रो भी लो तो ज़माना तमाशा नहीं बनाता !!
रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है !!
कैसे रोने दे सकता हूँ उस इंसान को मुर्शद,
जिसे मैंने खुद रो-रो कर माँगा हों खुदा से !!
सोचा था घर बनाकर बैठुगा सुकून से,
पर घर की जरुरतो ने मुसाफिर बना डाला !!
Shayari Murshad
कभी कभी हम उन्हें मांग लेते है,
जो किसी और के होते है !!
आओ आज महफ़िल कुछ यूं सजाते हैं,
तुम्हें लिखकर तुम्हें ही सुनाते हैं !!
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया है मैंने !!
तू मेरे लिए कोई और इलज़ाम न ढूंढ,
चाहा था तुम्हे बस एक यही लज़ाम बोहुत है !!
क्या कहा तुमसे क्या है इश्क़,
जान का रोग है बला है इश्क़ !!
वो जब उनका हाथ छूटा था,
यूं लगा कुछ टुटा था मुर्शद !!
तेरे दिल का मेरे दिल से, रिश्ता अजीब है,
मीलों की दूरियां और धड़कन करीब है !!
अगर रो पढू तेरे सामने मै किसी दिन तो,
समझ लेना के बरसात करने की हद थी मेरी !!
मेरी धड़कनों को बड़ा अच्छा लगता है,
जब तुम कहते हो तुम जान हो मेरी !!
हम तो गर्मी आने पर चाय भी नहीं छोड़ते,
यकीन मानिए आपको छोड़ने का तो सवाल ही नहीं !!
वो ले गई हमारी नींद भी साथ अपने
मुर्शिद एक मुद्दत से हम सोए नहीं !!
हाथ की लकीरें भी कितनी शातिर हैं,
कमबख्त मुट्ठी में हैं लेकिन काबू में नहीं !!
दर्द तो कोई समझे अख़बार बेचने वाले का,
ख़बर बेचने वाले की ख़बर कोई नहीं रखता !!
दास्तान सुनने की ज़िद मत किया कर मेरी,
मैं हँसकर सुनाऊंगा फिर भी तुम रोओगे !!
भूल जाते हे अकसर वो लोग हमें जिनके,
लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते हे !!
Murshad Shayari in Hindi
मुर्शिद वो जो कहते थे
हम तुम्हे अच्छे से जानते है,
उन्हें अब मेरी तकलीफ
भी दिखाई नही देती !!
सर से लेकर पैर तक
पूरा बदन काँप रहा था,
जब खबर मिली तेरे साथ राते
कोई दूसरा काट रहा था !!
जब भी तुम्हे मेरी याद सताये
हवाएं तुम्हारे जुल्फों को सहलाये,
बंद कर लो जब तुम आँखे अपनी
ख्वाबो मैं हम तुम्हारे आ जाये !!
कहने को बहुत कुछ बाकी है
तेरे साथ जिंदगी जीना बाकी है,
खुद को खो के पाया है तुझे यही
बात तुझे समझाना बाकी है !!
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता
मैं मोहब्बत के बारे में बस,
तुम सामने आते हो तो,
तलाश ख़तम हो जाती है !!
आज अजीब तूफान
आया है मुर्शिद लगता है,
किसी बेवफा ने आशिक
का दिल जलाया है !!
तुम निकलो तो मेरी खोज में
मैं यही कही मिल जाऊंगा।
लेकिन एक शर्त पर मिलूंगा मैं
तुम खोजने मुझे ही निकालना !!
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे !!
हमेँ कहाँ मालूम था
क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और
ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !!
न चाँद की चाहत, न
तारों की फरमाइश हर,
पल में हो तू मेरे साथ बस
यही है मेरी ख्वाइश !!
काश कोई ऐसा हो जो
गले लगा कर कहे मुर्शीद,
रोया ना कर तेरे रोने से
मुझे भी दर्द होता है !!
तू तो मेरा हाल न जाने
हम ही तुझको अपना माने,
सदी सदी और जन्म जन्म तक
फेर ले चाहें मुझसे निगाहें !!
मंज़िल है, तो रास्ता क्या है,
हौंसला है तो, फांसला क्या है,
वो सजा देकर दूर जा बैठे,
किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है !!
गिराया जिसे अपनों ने
वो उठकर फिर क्या करता,
परायों से जो लड़ा नहीं वो
अपनों से क्या लड़ता !!
लिखना तो ये था कि
खुश हूँ तेरे बगैर भी पर,
कलम से पहले आँसू
कागज़ पर गिर गया !!
Murshad Shayari Hindi
सताने को तुम्हे अक्सर
हमारा जी किया है ऐ मुर्शद,
पर तुम्हारी मुस्कुराहट लुत्फ़
ये लेने नहीं देती !!
बना कर रखा है
अपना एक अलग मयार,
मैं आम चीजों पर दिल
हारा नहीं करता !!
खामोश से रहने लगे है तेरे प्यार
में रात भर सोते नही तेरे याद में,
जिस्म दर्द का बहाना बना के
रोते है रात भर तेरी याद मैं !!
इस दिल में आने का रास्ता तो
होता हे मगर जाने का नहीं,
इसलिए जब भी कोइ आता हे
तो दिल तोड़कर ही जाता हे !!
इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !!
मेरा दिल टूट गया है मुर्शीद इन,
पाखंडियों से अब इश्क नहीं करना !!
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है जब,
वो आपके होठों से होकर आती है !!
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है, नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है खूबियां अपनी मैं
अपने आपमें खामियां तलाश करता हूँ !!
कैसा हाल है हमारा अब ना पूछो हमसे
फिर से वो कहानी अब ना सुना पाएंगे,
किसने किया हैं यूँ बेदर्दी से क़त्ल हमारा
उस कातिल का नाम ना हम बता पाएंगे !!
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी,
मिलेगी नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी,
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी !!
तेरे प्यार में राख हो जाऊं मुर्शीद,
काश मैं तुम्हारे चरणों की धूल हो जाऊ !!
जाने लोग मोहब्बत को क्या-क्या नाम देते हैं,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं !!
हाल पूछो तो बताऊं किस हाल में हूं ऐ मुर्शद,
जब से देखा है तुझे तेरे ही ख्याल में हूं !!
मुर्शिद की याद आई है,
सांसों ज़रा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत
में खलल पडता है !!
ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे !!
कुछ तो बात है मोहब्बत में वरना एक,
लाश के लिये कोई ताजमहल नही बनवाता !!
ज़रा सी बात देर तक रूलाती रही,
खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही,
कोई खोकर मिला तो कोई मिल के खोया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही !!
हमे उम्मीद है की हमारी यह Murshad Shayari in Hindi की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये Post कैसी लगी |
हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर Click करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !
Read Also :-