Javed Akhtar Shayari in Hindi | 2 Lines Shayari By Javed Akhtar in Hindi

hindishayariphotos
6 Min Read

Hey guys here you we have publish Javed Akhtar Shayari with beautiful Javed Akhtar Shayari in Hindi there is tremendous Javed Akhtar Shayari Hindi photo. You will not find such Javed Akhtar Shayari 2 Lines Image Hd anywhere else.
Read it and you will know This is specially designed for you with Shayari By Javed Akhtar in Hindi My dear friends here is the best 2 Lines Javed Akhtar Shayari for you Hope you like this Thand Javed Akhtar Shayari post.

Javed Akhtar Shayari

Javed Akhtar Shayari

अभी ज़मीर में थोड़ी सी जान बाक़ी है,
अभी हमारा कोई इम्तिहान बाक़ी है,
हमारे घर को तो उजड़े हुए ज़माना हुआ,
मगर सुना है अभी वो मकान बाक़ी है !!

घर से चला तो दिल के सिवा पास कुछ न था,
क्या मुझ से खो गया है मुझे क्या मलाल है !!

Javed Akhtar Shayari

इन चरागों मे तेल ही कम था,
क्यू गीला फिर हमे हवा से रहे !!

अक़्ल ये कहती दुनिया मिलती है बाज़ार में
दिल मगर ये कहता है कुछ और बेहतर देखिए !!

Javed Akhtar Shayari

आज फिर दिल ने एक तमन्ना की,
आज फिर दिल को हमने समझाया !!

हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है,
हम हैं मुसाफ़िर ऐसे जो मंज़िल से आए हैं !!

Javed Akhtar Shayari In Hindi

Javed Akhtar Shayari In Hindi

सब का ख़ुशी से फ़ासला एक क़दम है,
हर घर में बस एक ही कमरा कम है !!

वो जो अपने हैं क्या वो अपने हैं,
कौन दुख झेले आज़माए कौन !!

Javed Akhtar Shayari In Hindi

किसको समझायें किसकी बात नहीं,
ज़हन और दिल में फिर ठनी-सी है !!

सिर्फ यादों में ही रहलो
हम दम मेरे ये कम्बखत जमाना,
जल कर राख हो जाये अगर तुम
हमसे राब्ता करने आ जाओ !!

Javed Akhtar Shayari In Hindi

नाब गैरों को कहां मिलते है
मौके हमें रुलाने के यहां तो,
हमारे अपने ही हमें कभी
हंसता नही देखना चाहते !!

किरनों में हैं ये लहरें,
या लहरों में हैं किरनें,
दरिया की चाँदनी है,
या चाँदनी का दरिया !!

Javed Akhtar Shayari Hindi

Javed Akhtar Shayari Hindi

हम जिसे गुनगुना नहीं सकते
वक़्त ने ऐसा गीत क्यूँ गाया !!

ये ज़िंदगी भी अजब कारोबार है कि मुझे,
ख़ुशी है पाने की कोई न रंज खोने का !!

Javed Akhtar Shayari Hindi

नर्म अल्फ़ाज़ भली बातें मोहज़्ज़ब लहजे,
पहली बारिश ही में ये रंग उतर जाते हैं !!

ऊँची इमारतों से मकान मेरा घिर गया,
कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए !!

Javed Akhtar Shayari Hindi

कौन दोहराए वो पुरानी बात
ग़म अभी सोया है जगाए कौन,
वो जो अपने हैं क्या वो अपने हैं
कौन दुख झेले आज़माए कौन !!

याद उसे भी एक
अधूरा अफ़्साना तो होगा,
कल रस्ते में उसने हम
को पहचाना तो होगा !!

Javed Akhtar Shayari 2 Lines

Javed Akhtar Shayari 2 Lines

हम तो बचपन में भी अकेले थे ,
सिर्फ दिल की गली में खेले थे !!

अगर पलक पे है मोती तो ये नहीं काफ़ी,
हुनर भी चाहिए अल्फ़ाज़ में पिरोने का !!

Javed Akhtar Shayari 2 Lines

इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं,
होंटों पे लतीफ़े हैं आवाज़ में छाले हैं !!

उस की आंखों में भी काजल फैल रहा है,
मैं भी मुड़ के जाते-जाते देख रहा हूं !!

Javed Akhtar Shayari 2 Lines

डर हमको भी लगता है
रस्ते के सन्नाटे से लेकिन,
एक सफर पर ऐ दिल
अब जाना होगा !!

ज़िन्दगी के इस कश्मकश में
वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ लेकिन,
वक़्त का बहाना बनाकर अपनों को
भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !!

Shayari By Javed Akhtar in Hindi

  Shayari By Javed Akhtar in Hindi

बांध गयी थी दिल में कुछ उम्मीद सी,
खैर तुमने जो किया अच्छा ही किया !!

थीं सजी हसरतें दूकानों पर,
ज़िन्दगी के अजीब मेले थे !!

Shayari By Javed Akhtar in Hindi

जाते-जाते वो मुझे
अच्छी निशानी दे गया,
उम्र भर दोहराएंगे ऐसी
कहानी दे गया !!

अभी ऐसे दीवाने हैं जो
ख़यालात का, सारे जज़्बात का,
दिल की हर बात का ऐसे
अंजाम होने न देंगे !!

Shayari By Javed Akhtar in Hindi

ये शोर एक ऐसा अँधेरा
बुनेगा के जिसमें भटक जाएँगे
अपने लफ़्ज़ों से बिछड़े
हुए सारे गूँगे मानी !!

मैं पा सका न कभी
इस ख़लिश से छुटकारा,
वो मुझ से जीत भी सकता
था जाने क्यूँ वो हारा !!

आज फिर है कुछ उदास-उदास,
देखिये आज याद आये कौन है !!

जो फ़स्ल ख़्वाब की तैयार है तो ये जानो,
कि वक़्त आ गया फिर दर्द कोई बोने का !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Javed Akhtar Shayari in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी !
हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :- 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *