Funny Shayari image in Hindi || Funny Shayari image Download For FB, Whatsapp 2024

hindishayariphotos
19 Min Read

Here are the best collection of Funny Shayari image in Hindi, we have provide the best Funny images Shayari along with Funny Shayari image HD DP.

Funny Shayari image

funny image shayari

मोहब्बत तो हमने उसी दिन,
छोड़ दी थी जिस दिन उसने कहा,
कि पप्पीयो के पैसे अलग,
लगेंगे और झपियौ के अलग !!

तुम्हारी अदाओं और निगाहों ने,
जानेमन किया है ऐसा असर,
की सपने में भी तुम आ जाओ,
तो जाते हैं प्रिये हम डर !!

कुछ तो था उसके होटों पे,
नजाने क्यों शर्माती थी,
एक दिन हसी तो पता चला,
कामिनी तंबाखू खती थी !!

एक शराबी की दास्तां,
सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं,
पर, किसके सहारे छोडू?
सभी कमीने है साले, पी जायंगे !!

आखों पे काजल होटों पे लाली,
आखों पे काजल होटों पे लाली,
दिल तोड़कर चली गई चुड़ैल साली !!

funny image shayari

प्यार बहुत खूबसूरत चीज है,
यह सुना था जमाने में पर,
अब शादी करके पछता रहा हूं,
फुर्सत नहीं है कमाने मे !!

फोन रख दिया था मन बना,
के कि अब नहीं उठाएंगे,
तड़प के उंगलियां बोली,
हम तो चलाएंगे चलाएंगे !!

आज नेट खत्म हुआ तो पता लगा,
कि पिछले 5 दिनों से मेरे घर,
मेहमान आये हुए है !!

दो बातें हमेशा याद रखना,
मुश्किल से घबराना नहीं,
सर्दियों में नहाना नही !!

तारीफ के काबिल हम कहां,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है !!

funny image shayari

पहले मोहब्बत अन्धी थी पर,
अब उसने इलाज करवा लिया है,
अब मोहब्बत सूरत भी देखती है,
और बैंक बैलेंस भी !!

मेरे दिल को भाती बहुत हो,
आजकल तुम मुस्‍कुराती बहुत हो,
दिल करता हे ले जाउं तुम्‍हे डिनर पर,
पर सुना हे कि तुम खाती बहुत हो !!

देखा उन्‍होने जब अपनी तीरछी नजरो से,
हम तो मदहोश ही हो गये,
जब पता चला की नजरे ही तीरछी है,
हम तो बेहोश ही हो गये !!

ताजमहल को देख कर,
बोला शाहजहाँ का पोता,
आज हमारा भी बैंक बैलेंस होता,
अगर हमारा दादा आशिक ना होता !!

कुछ लड़किया एग्जाम के दिन,
इतना सज्ज सवार के आती है,
की समझ में नहीं आता खुद पास,
होने आई है या दुसरो को फ़ैल करवाने !!

Funny image Shayari

funny shayari image

जिस हॉस्पिटल में मैं डॉक्टर हूँ,
उसी हॉस्पिटल में मेरी बीवी नर्स है,
क्या जुल्म सहना पड़ता है,
अपनी बीवी को भी Sister कहना पड़ता है !!

धोखा मिला जब प्यार में हमे,
ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी !!

आज एक लड़की का स्टेटस पढ़,
कर मेरा दिमाग ही सुन हो गया,
उसमें लिखा था ना मैं शादी करूंगी ना,
अपने बच्चे बच्चों को करने दूंगी !!

अरे ओ प्रेम पुजारी, बात मानो ये हमारी,
नारी के चक्कर में, कभी मत भूलों यारी,
लात मारेगी ये नारी तो याद आएगी यारी,
ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी !!

आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी !!

funny shayari image

जीब में हड्डी नहीं होती पर यह जीब,
सारी हड्डियां तुड़वाने की ताकत रखती है !!

एक बात बोलूं समझ नहीं आ रहा है,
कि इंटरनेट फ्री है या हम लोग !!

वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना !!

वो मेरी जिंदगी किया बनायेगा,
जिसे मैगी नूडल्‍स बनाना नही आता !!

हलवा पूरी होती है भेल पूरी होती है,
खीर पूरी होती है पानी पूरी होती है,
बस नींद पूरी नहीं होती है !!

funny shayari image

मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला,
तो चारों और उदासी छा,
गई सोचा कमबख्त आग लगा दूंगा,
इस दुनिया को तभी मोहल्ले में दूसरी आ गई !!

तुमसे मिलकर हो गया जिंदगी से प्यार,
अब हमें छोड़कर मत जाना मेरे यार,
बिन तेरे हम जी ना पाएँगे,
तुम ना होंगे तो हम उल्लू किसे बनाएँगे !!

स्टूडेंट के दर्द को यूनिवर्सिटी क्या जाने,
कॉलेज के रिवाजों को पेरेंट्स क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में,
वो पेपर चैक करने वाले क्या जाने !!

उम्मीदों की शमा दिल में मत जलाना,
इस जहां से अलग दुनिया मत बसाना,
आज बस मूड में था तो मैसेज कर दिया,
पर रोज इंतज़ार में पलके मत बिछाना !!

अपने दर्द को छुपाना सिख लिया,
हर बात पर मुस्कराना सिख लिया,
बस ये दो लाइन बोल कर सुंदर,
लड़कीयो को पटाना सिख लिया !!

Funny Shayari image in Hindi

funny shayari image download

तुम मेरी जिंदगी में ऐसे आए जैसे की,
बाजरे के खेत में सांड घुस आया !!

मेरे दोस्त मुझे पता है फैन तो तुम्हारे भी बहुत हैं,
पर सभी छत से लटक रहे हैं !!

जान ही चाहिए थी तो मांग कर ले लेती,
यूं बिना मेकअप के मेरे सामने क्यों आ गई !!

जिनके घर शीशे के होते हैं वो तो,
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं !!

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया !!

funny shayari image download

हर गलती सॉरी बोलने से माफ नहीं होती,
कुछ गलतियों के लिए गिराकर,
घसीट कर पिटना भी पड़ता है !!

मुस्कुराना तो हर खूबसूरत,
लड़की की एक अदा है ,
और मेरे भाई जो उसे प्यार,
समझे वो सबसे बड़ा गधा है !!

फिजाओं के बदलने का इंतज़ार मत कर,
आँधियों के रुकने का इंतज़ार मत कर,
पकड़ किसी को और फरार हो जा,
पापा की पसंद का इंतज़ार मत कर !!

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद !!

न जाने कब कोई अपना रूठ जाएँ,
न जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिए करो,
ऐ दोस्त न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएँ !!

funny shayari image download

हमने सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा साथ देंगे,
हमने सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा साथ देंगे,
पर क्या करें कमबख्त सड़क ही सीधी निकली !!

मेरे सिस्टर और जीजू हे बहोत फनी,
एक दूसरे को बोलते हे हेलो माय हनी,
लेकिन उनको तो सिर्फ पसंद हे अमेरिकन मनी !!

जिस हॉस्पिटल के हम डॉक्टर है,
मेरी बीवी वहां की नर्स है,
किया अजीब ज़ुल्म सहना पढता है,
अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता है !!

मां कसम इतना मजा तो कभी प्लेन उड़ाने,
में भी नहीं आता है जितना कि इतना मजा
अपने प्यारे दोस्तों की बेइज्जती,
करने में आता है सुकून सा मिल जाता है !!

नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है !!

Funny Shayari image Download

funny shayari image hd

मुस्कुराना तो हर एक लड़की,
की अदा है पर मेरे भाई जो इसे,
प्यार समझे वह सबसे बड़ा गधा है !!

वह बेवफा है तो क्या हुआ म
बुरा कहो उसको तुम मुझसे सेट हो,
जाओ दफा करो उसको !!

मुझे आखिरी पल में भी उम्मीद थी,
कि वो जरूर आएगी वो आयी तो
पर अपने पति के साथ !!

कोशिश करने वालों की कभी हार,
नहीं होती वो पैदल ही ठेके पहुंच जाते हैं,
जिनके पास कार नहीं होती !!

अगर कोई लड़की आपको घास नहीं,
डालती तो निराश ना हो,
आप इंसान हैं गधे नहीं !!

funny shayari image hd

अर्ज किया है वह तुम्हें DP दिखा कर गुमराह करेगी
पर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना !!

किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में !!

लाइफ मे थोड़ा adventure लाइये अपनी,
अपनी लव स्टोरी घरवालों को भी बताइये !!

अगर पैसा पेड पर उगता न यारो,
तो ये लड़किया बंदरों से भी सेट हो जाती !!

रजाई के अंदर छुप कर मोबाइल चलाने वालों,
बधाई हो सर्दिया आ रही है !!

funny shayari image hindi

इश्क में तुम्हें क्या बताएं हम,
किस कदर चोट खाए हुए हैं,
मारा था कल उसके बाप ने,
आज भाई आए हुए हैं !!

इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर,
प्यार करने कि अपनी एक रीत हैं,
प्यार का दुसरा नाम ही प्रीत हैं,
इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर !!

भगवान का दिया हुआ सब,
कुछ है तौलिया है साबुन है,
बाल्टी है, डब्बा है, पानी है,
पर नहाने की हिम्मत नहीं है !!

तेरा प्यार पाने के लिए,
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने,
कितनों से प्यार किया !!

इश्क के चर्चे बहुत हैं दोस्तों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
इश्क करने से पहले जान लेना,
इसमें खर्चे बहुत है दोस्तो !!

Hindi Funny Shayari image

funny shayari image hindi

दिल की आग को आंसुओ से बुझा,
देना आएगी किसी की याद तो,
हंस के भुला देना हमसे अच्छा कोई दोस्त,
मिले तो साले को लात मार के भगा देना !!

तुमको देखेगे सितारे तो स्याह मंगेगे,
और प्यासे तेरी जुल्फों से घाटा मांगेगे,
अपने कंधे से दुपटे को ना सरकने देना,
वरना बूढ़े भी जवानी कि दुआ मांगेगे !!

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
रोज़ शराफ़त से SMS किया करो वरना,
एक कान क नीचे देंगे ओर रोने भी नहीं देंगे !!

आज की रात आपके लिए खास हो,
हर वक़्त मच्छर आपके आस पास हो,
काट काट कर आपकी जान खाए,
भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए !!

खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है,
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है !!

funny shayari image hindi

कसम से सारे कांड याद आ जाते हैं जब,
घर वाले बोलते हैं बैठो तुमसे कुछ बात करनी है !!

पहले के जमाने मे लोग सफल हुआ करते थे,
और आजकल लोग वायरल हुआ करते है !!

हर किसी को सफाई मत दीजिए,
क्योंकि आप इंसान हैं डिटर्जेंट पाउडर नहीं !!

बेकार है ऐसी मोहब्बत का,
जिसमें मैं उदास रहूं और तू सोता रहे !!

मैं जादूगर तो नहीं हूं मगर इतना,
जरूर पता है तुम्हारी नजर,
इस वक्त मेरी दी गई Photo पर है !!

funny shayari image in hindi

वह दिन दूर नहीं जब स्टेज पर दुल्हन के आते ही,
लोग कहेंगे अबे यह तो टिकटोक वाली है !!

मेरे पास कमीनो एक की फ़ौज है,
तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है !!

अगर चाय पीने से रंग काला हो जाता है,
तो ना पीने से कौन सा हम गोरे हो जाते है !!

ये मैथ भी ना जाने कब बड़ी होगी
कब जाके अपनी प्रोब्लेम्स खुद सोल्व करेगी !!

एक लडका लडकी के पीछे हाथ धोकर पडा था
लडकी ने परेशान होकर मुहं धो दिया !!
—— कहानी खत्‍म ——- ।।

Funny Shayari image HD

funny shayari image in hindi

जिया धड़क धड़क जाए जब पिताजी,
के हाथ में मेरा रिजल्ट आये !!

कहीं और जाके इल्जाम लगाओं,
प्यार करने चले है मुहं धोकर आओं !!

चाँद भी आज सरमाया है देख कर लगता है तुझे,
पागल पन का दौरा फिर से आया है !!

फूलों का तारो का सब का कहना है मेरी बेस्टी
पागल है और उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है !!

ना तलवार की धार से गोलियों की,
बौछार से रिजल्ट आने के बाद सबसे
ज्यादा डर लगता है घरवालों की गाल और मार से !!

funny shayari image in hindi

आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में ,
और बाकी कसर पूरी हो जाती है,
इंतजार में पर दिलरुबा नहीं समझती,
वो तो गोलगप्पे खाती फीरती है बाजर में !!

हमारे स्कूल में था फंक्शन,
लेकिन हमारे सर तो खड़े थे रेलवे जंक्शन,
सर के हाथ में था आलू,
अब कैसे करेंगे फंक्शन चालू !!

ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है !!

बेचारा आदमी:
जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है,
जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है,
जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है,
और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है !!

hindi funny shayari image

पढ़ाई छोड़ कर आजकल सब खेल रहे हैं
Pubg बाद में नौकरी नहीं मिले तो बेचेंगे सब्जी !!

हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो,
कर दरिया बहा दिए,
तू इतना बेवफा निकला कि,
हम उस दरिया में नहा लिए !!

देखा है तुम्हारे आगे,
शर्मा के फूलों को मुरझाते,
ए जहाँ को घायल करने वाले,
तुम डिओडोरेंट क्यों नहीं लगाते !!

अर्झ किया है:-
बादल गरजा शोर के साथ,
बारिश भी हुई बडे जोर के साथ,
जरा ध्यान रखना अपनि girlfriend का,
कहीं भाग ना जाए किसी ओर के साथ !!

Funny Shayari image Hindi

hindi funny shayari image

कल हमारी भेंस ने Jio का सिम खा,
लिया अनलिमिटेड खा रही है,
और अनलिमिटेड गोबर कर रही है,
डॉक्टर ने कहा 31 तक ऐसी ही रहेगी !!

हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूँ तेरे लिए चाँद,
तारे तक तोड़ दू खुशियो के दरवाज़े तेरे लिए खोल दूँ
इतना काफी है या दो-चार झूठ और बोल दू !!

हमने चूम लिया जमीन को जहाँ पर उसने पैर रखे
और वो बेवफा हमारे घर आके बोली
चाची तुम्हारी बेटा मिटटी खाता है !!

वो मुझे कह कर चली गई Go To Hell,
वो मुझे कह कर चली गई Go To Hell,
और मैं दिल पर हाथ रख कर कहाँ All is well All is we !!

hindi funny shayari image

ताज महल क्या चीज है हम इससे भी,
अच्छी इमारत बनवा देंगे शाहजहां ने,
मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे !!

दोस्ती बुरी हो तोह उसे होने मत,
दो अगर हो गयी तोह उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा,
तोह उसे चैन की नींद सोने मत दो !!

पहले की लड़कियां :- अगर तुम मिल
जाओ तो जमाना छोड़ देंगे हम !!
आज की लड़कियां :-अगर तुम मिल
जाओ तो पुराना छोड़ देंगे हम !!

मच्छर ने मेरे दोस्त काटा ये उसका जुनून था,
फिर उसने मे वहा खुजलाया उसका सुकून था,
पर चाह कर भी उसे मार नहीं पाये क्यू की,
रगो मे मेरे दोस्त आप ही का खून था !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Funny image Shayari in Hindi की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !

और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गयई ये पोस्ट कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *