Bhagwat Geeta Quotes in Hindi | Quotes of Geeta in Hindi 2024

hindishayariphotos
6 Min Read

Here the best collection of Bhagwat Geeta Quotes in Hindi, Geeta in Hindi, Show your feeling And thoughts with Quotes of Geeta in Hindi these along with Geeta Gyan Quotes in Hindi.

Geeta Quotes in Hindi

Geeta Quotes in Hindi

कर्म का फल व्यक्ति को
उसी प्रकार ढूंढ लेता है जिस
प्रकार कोई बछड़ा कई गायों के
बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है !!

हम असफल तब नहीं
होते जब हम लक्ष्य पा ना सके,
हम असफल तब होते हैं जब
हम प्रयास करना बंद कर देते हैं !!

विश्वास ना रखकर लोग
संभावनाओं को खो देते हैं,
और विश्वास रखकर लोग
दुखों के बीज को देते हैं !!

Bhagavad Gita Quotes In Hindi

Geeta Quotes in Hindi

तेरा कर्म करने पर
अधिकार है कर्म के फल पर
नहीं, इसलिए तु कर्म कर
फल की चिंता मत कर !!

जरूरी नहीं कि हर
मार्ग पर कोई आपके साथ,
चले कुछ सफर अकेले
भी चलने पड़ते हैं !!

भगवान से यह मत
कहो मेरी मुश्किलें बड़ी है,
मुश्किलों से कह दो
मेरे भगवान बड़े है !!

Geeta Quotes in Hindi

ज्ञान की भेंट करना
किसी भी सामग्री को,
भेंट करने की अपेक्षा
ज्यादा उचित है !!

सच्ची प्रार्थना ईश्वर के द्वारा
हमेशा स्वीकार की जाती है,
फिर यह फर्क नहीं पड़ता है कि
वह क्या है और किस भाषा में है !!

यही जगत की रीत है,
यही कृष्ण का गीत है,
मन के हारे हार है,
मन के जीते जीत है !!

Bhagwat Geeta Quotes in Hindi

Bhagwat Geeta Quotes in Hindi

खुद को दूसरों से
ऊपर दिखाना छोड़ दो,
और शांत मन से कार्य करो
आनंद जरूर मिलेगा !!

अच्छे लोगों की भगवान परीक्षा
बहुत लेते हैं परंतु साथ नहीं छोड़ते,
और बुरे लोगों को भगवान बहुत
कुछ देते हैं परंतु साथ नहीं देते !!

जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ और
जो हो रहा है वह अच्छे के लिए हो रहा है,
और जो होगा वह भी अच्छे के लिए होगा
इसलिए निरंतर आगे बढ़ते रहें !!

Karma Bhagavad Gita Quotes

Bhagwat Geeta Quotes in Hindi

मनुष्य जो कुछ भी
करता है उसका परिणाम,
उसे अवश्य मिलता है
यह शाश्वत सत्य है !!

स्मरण रहे व्यक्ति की ईमानदारी की
पहचान उसके कथन एवं प्रवचन
से नहीं, बल्कि उसके कर्म
और आचरण से होती है !!

Karma Bhagavad Gita Quotes In Hindi

Bhagwat Geeta Quotes in Hindi

फल की अभिलाषा
छोड़कर कर्म करने वाला,
मनुष्य ही अपने जीवन को
सफल बनाता है !!

क्रोध की शुरुआत चाहे
किसी भी बात से हो मगर,
क्रोध का अंत हमेशा पश्चाताप
और गिलानी से ही होता है !!

Quotes of Geeta in Hindi

Quotes of Geeta in Hindi

उड़ने के लिए दो
पंख चाहिए होते हैं-
1. ज्ञान
2. उस ज्ञान पर अमल करना !!

उन लोगों की सफलता
भविष्य में सुरक्षित है, जो
स्व-अनुशासन और सुधार के
लिए निरंतर प्रयास करते हैं !!

Bhagavad Gita Karma Quotes

Quotes of Geeta in Hindi

जो कर्म को फल के लिए
करता है वास्तव में ना तो,
उसे फल मिलता है और ना ही
वह कर्म कर पाता है !!

श्री कृष्ण कहते हैं:-
सफलता पाने वाले भूत या,
भविष्य की बिना चिंता किए
अपने वर्तमान को सुधारते हैं !!

Bhagavad Gita Karma Quotes In Hindi

Quotes of Geeta in Hindi

शरीर जल से पवित्र होता है, मन सत्य
से, बुद्धि ज्ञान से और आत्मा धर्म से !!

ज्ञान बांटने से बढ़ता है और कार्य में,
ना लाने से समय के साथ घटता भी है !!

जीवन ना तो भविष्य में है ना
अतीत में जीवन तो बस इस पल में है !!

Geeta Gyan Quotes in Hindi

Geeta Gyan Quotes in Hindi

परमेश्वर की शरण ग्रहण करने
वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का,
भय नहीं रह जाता चाहे वह कितनी
ही बड़ी वित्पत्ति में क्यों ना हो !!

श्री कृष्ण कहते हैं थोड़ा-थोड़ा करके
तेरी और बार-बार मन को वश में करने,
के प्रयास से मन स्वयं में स्थिर हो जाएगा
और तुम सर्वत्र विद्यमान हो जाओगे !!

Geeta Gyan Quotes in Hindi

यदि आपके पास पांडव
जैसी समस्या आएगी तो,
अवश्य ही आपके हिस्से में
श्री कृष्ण भी आएंगे !!

जब तक आप खुद पर
विश्वास नहीं कर सकते,
तब तक आप भगवान पर
विश्वास नहीं कर सकते !!

Geeta Gyan Quotes in Hindi

व्यक्ति अपनी सोच से निर्मित
होता है और सोच, संगति से निर्मित
होती है जैसी संगति वैसी सोच,
जैसे सोच वैसा व्यक्ति !!

रथ कभी एक पहिए पर
नहीं चल सकता उसी प्रकार,
पुरुषार्थ विहीन व्यक्ति का भाग्य
कभी नहीं खुल सकता !!

किसी कार्य को पूर्णता से करना
चाहते हो तो उसे स्वयं करें !!

हमे उम्मीद है की हमारी यह Bhagwat Geeta Quotes in Hindi की पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये Post कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर Click करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !

Read Also :- 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *