तबाह होकर भी,
तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है जनाब इसकी दवा कहीं बिकती नहीं !!
1.
Hindishayariphotos.com
दिल टूटकर बिखरता
है इस क़द्र जैसे कांच
का खिलौना गिरके चूर-चूर होता है !!
2.
Hindishayariphotos.com
खामोशिया कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द ऐसे होते है जो आवाज छिन लेते है !!
3.
Hindishayariphotos.com
सोचा ना था वो शख्स
भी इतना जल्दी साथ छोड़ जायेगा जो मुझे उदास देखकर कहता था मै हूँ ना !!
4.
Hindishayariphotos.com
तुम चाय की तरह मोहब्बत तो करके देखो,
बिस्कुट की तरह टूट न जाओ तो कहना !!
5.
Hindishayariphotos.com
घर बना कर वो मेरे
दिल में छोड़ गया है,
न खुद रहता है न किसी और को बसने देता है !!
6.
Hindishayariphotos.com
वजह तक पूछने
का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए !!
7.
Hindishayariphotos.com
हँस के फ़रमाते हैं,
वो देख के हालत मेरी,
क्यूँ तुम आसान समझते थे, मोहब्बत मेरी !!
8.
Hindishayariphotos.com
कोई पूछ रहा है,
मेरी ज़िन्दगी की कीमत,
मुझे तेरे किए हुए झूठे
वादे याद आ रहे है !!
9.
Hindishayariphotos.com
Arrow
Arrow
Arrow
Read More