तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले की इंतज़ार क्या होता है..
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे,
तो केसे पता चलेगा की प्यार क्या होता है !!
1.
Hindishayariphotos.com
वैसे तो जाने का
कोई इरादा ना था,
पर रुकता ही क्यूँ जब
तू ही हमारा ना था !!
2.
Hindishayariphotos.com
वो तेरे ख़त तेरी
तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझे
वो निशानियां तेरी !!
3.
Hindishayariphotos.com
मेरी बर्बादी पर तू
कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा जरा भी
ख्याल ना करना !!
4.
Hindishayariphotos.com
मोहब्बत किसी से करनी है
तो हद में रहकर करना,
किसी को बेपनाह चाहोगे तो
टुटकर बिखर जाओगे !!
5.
Hindishayariphotos.com
खत्म नहीं हुआ हम
दोनो का वो रिश्ता बस
वो अलग बात है की उसने,
कही और दिल लगा लिया !!
6.
Hindishayariphotos.com
कभी साथ बैठो हमारे
क्या क्या दर्द है बताएँगे
अब तुम दूर से पूछोगे तो सिर्फ
ख़ैरियत ही बता पाएंगे !!
7.
Hindishayariphotos.com
वहा से बिगड़ गयी है मेरी जिंदगी,
जहाँ से साथ छोड़ा है तुमने !!
8.
Hindishayariphotos.com
महसूस करता हूँ उस हवाओं को,
आज भी जिससे तेरी खुशबू आती है !!
9.
Hindishayariphotos.com
Arrow
Arrow
Arrow
Read More