मेरे बारे में कोई
राय मत बनाना गालिब,
मेरा वक़्त भी बदलेगा
तेरी राय भी !!
1.
Hindishayariphotos.com
आज फिर पहली
मुलाक़ात से आग़ाज़ करूँ, आज फिर दूर से ही देख
के आऊँ उस को !!
2.
Hindishayariphotos.com
कितना खोंफ होता है
रात के अंधेरे में जाकर पूछ, उन परिंदों से जिनके
घर नही होते !!
3.
Hindishayariphotos.com
उनको देखे से जो
आ जाती है मुँह पर रौनक, वो समझते हैं के बीमार
का हाल अच्छा है !!
4.
Hindishayariphotos.com
तेरे हुस्न को परदे
की जरूरत नही ग़ालिब, कोन होश में रहता है
तुझे देखने के बाद !!
5.
Hindishayariphotos.com
इश्क़ पर जोर नहीं
है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’, कि लगाये न लगे और
बुझाये न बुझे !!
6.
Hindishayariphotos.com
हमको मालूम है जन्नत
की हकीकत लेकिन दिल, के खुश रखने को ग़ालिब
ये खयाल अच्छा है !!
7.
Hindishayariphotos.com
बे-वजह नहीं रोता
इश्क़ में कोई ग़ालिब
जिसे खुद से बढ़ कर चाहो
वो रूलाता ज़रूर है !!
8.
Hindishayariphotos.com
इश्क ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया,
वरना हम भी आदमी काम के थे !!
9.
Hindishayariphotos.com
Arrow
Arrow
Arrow
Read More