दोस्तों हमारे देश में बहुत ही अच्छे-अच्छे शायर हुए हैं जिन्होंने अपने दिल छूने वाली Heart Touching Life Quotes in Hindi शायरी से सभी के दिलों पर एक विशेष स्थान बनाया है उन्होंने अनेक प्रकार के विषयों पर दिल को छू जाने वाली शायरीओं की रचना की है किसी ने प्रेम को मुख्य बिंदु का आधार मानकर रचनाएं कि तो किसी ने दुख प्यार व दिल टूटने वाली शायरीओं की रचना की है
सभी की रचनाओं में से सबसे अच्छी-अच्छी Heart Touching Life Quotes 2024 शायरियां हम आपके लिए छांट कर लेकर आए हैं आपसे निवेदन है कि आप को पढ़े और यह आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपको शायरियों के साथ फोटो भी दे रहे हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं तथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डीपी, प्रोफाइल में भी लगा सकते हैं
Heart Touching Life Quotes in Hindi
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है !!
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं,
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं !!
जब दर्द हद से गुज़र जाता है,
तब इंसान रोता नहीं खामोश हो जाता है !!
तुलसी साथी विपत्ति के, विद्या विनय विवेक।
साहस सुकृति सुसत्यव्रत, राम भरोसे एक !!
ज़िन्दगी एक आइना है ये तभी,
मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे !!
इज़हार कर देना साहब वरना अक्सर,
ख़ामोशी उम्र भर का इंतज़ार बन जाती है !!
बदलाव कभी दर्दनाक नहीं होता,
केवल बदलाव का विरोध दर्दनाक होता है !
अपनापन,परवाह,आदर और समय ये वो दौलत है.
जो हमारे अपने हमसे चाहते है !
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी लोग,
तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!
सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी,
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है !!
मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझसे,
जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली !!
हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती !!
Heart Touching Quotes on Life in Hindi
आसुं को अपने पलको के पीछे छुपाकर बेठे है,
हसीं का नकाब पहनके गमो को हम छुपाये बेठे है !!
उम्र भर साथ चलने का वादा करने वाले लोग,
अक्सर दो कदम भी साथ नहीं चलते आजकल !!
अफ़सोस ये नहीं की वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उनपर खुदसे भी ज्यादा ऐतबार किया !!
कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी, और मैं हार जाता था !!
सभी के चेहरे पर काला सच छिपा है,
सभी यहाँ गुनहगार लगते हैं, मुझे !!
अपने आप से एक सौदा किया की,
अब बस लोगों से सौदा ही करना है !!
कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी, और मैं हार जाता था !!
जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही खास होती है,
ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती है !!
स्कूल तो बचपन में जाते थे,
अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं !!
दीवारें मेरे संग रोती रही और,
लोग समझे कि मकान कच्चा है !!
ज़िंदगी का व्यापारी वो है जो अपनी ज़िंदगी
अपने आप पर अपनी ज़िंदगी खर्च करते है !
सभी के चेहरे पर काला सच छिपा है,
सभी यहाँ गुनहगार लगते हैं !
Heart Touching Quotes in Hindi For Life
यूँ तो जिंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी,
दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतारें बहुत थी !!
तेरी नियत ही नहीं थी साथ चलने की,
वरना निभाने वाले रास्ता देखा नहीं करते !!
मैं उस शख्स की तलाश में नहीं हूँ जिसके साथ रहा जाए,
मैं तो उस प्यार की तलाश में हूँ जिसके बगेर रहा न जाए !!
वो बस अपनी बेगुनाही कि गवाही करता है
कत्ल कर मेरा मुझसे ही दुहाई करता है !!
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते !!
जिसको अपनी इज्जत प्यारी होती है,
वह दुसरो की बेइज्जती नहीं किया करता !!
ओ मीत मेरे तू संग ले जा, सब सपने सब झूठी रस्मे
अगर कुछ ला सकता है तो मोहब्बत ला !!
जब तक हम किसी और की तकलीफ में शामिल नहीं होते,
तब तक हमारी खुशी अधूरी रहती है !!
जिस इंसान की सच्चे होने की गवाही आपका दिल दे,
वो इंसान कभी आपके लिए गलत हो ही नहीं सकता है !!
मेरी इस दर्द भरी ज़िन्दगी में और रखा भी क्या है,
कुछ तस्वीरें हैं यार की, बाकी बोतले शराब की !!
जीवन को हमेशा खुशहाल तरीके से जियो,
क्योंकि आप नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है !!
तुम्हारे लिए मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, दिन बदलेंगे साल बदलेगा,
लेकिन आपके लिए हमारा प्यार नहीं बदलेगा !!
Heart Touching Quotes About Life in Hindi
रंगो से भरी इस दुनिया में मुझे,
मेरा बेरंग होना बहुत पसंद आया !!
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!
तुझे देखना ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा !!
काश कुछ ऐसा होता है कि वो लौट आएं,
और हमसे कहते हैं कि तुम होते कौन हो हमें छोड़ने वाले !!
मेरी नज़र ने उन्हें दिल तक आने की इजाजत दी थी,
मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था !!
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था !!
टूटे हुए दिल से निकली दुआ है मेरी,
किसी को ना दिखे वो दर्द जो मुझे देखना पड़ा !!
बहुत अजीब हैं ये दिल के रिश्ते भी,
टूट जाते हैं फिर भी जुड़े रहते हैं !!
बहुत आसान होता है किसी से भी रिश्ता जोड़ लेना पर,
बहुत मुश्किल होता है किसी एक से ता उम्ररिश्ता निभाना !!
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया,
भूलकर तेरी बेवफाई मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया !!
कौन देगा सुकून आँखों को,
किसको देखू की नींद आ जाये !!
उसका मिलना तक़दीर में नही था,
वरना मैने क्या कुछ नही खोया उसे पाने के लिये !!
हमे उम्मीद है की हमारी यह Heart Touching Life Quotes in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Heart Touching Life Quotes 2024 की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी !
हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !